Pratilipi ऐप से पैसे कैसे कमाए (Earn 12000+ महीना)

नमस्कार दोस्तों आपने Pratilipi App के बारे में तो जरूर सुना होगा। यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो पाठकों और लेखकों को हिंदी, बांग्ला, मराठी, तेलुगु, पंजाबी, ओडिया और अन्य 12 भाषाओं में कहानियां, कविताएं, लेख, पत्रिका, उपन्यास, निबंध आदि पढ़ने और लिखने का मौका देता है।

आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में बात करने वाले है Pratilipi App Kya Hai और Pratilipi App Se Paise Kaise Kamaye तो पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

प्रतिलिपि ऐप से पैसे कैसे निकालें
Pratilipi App Kya Hai

Table of Contents (toc)


Pratilipi App Kya Hai

Pratilipi ऐप का अर्थ है ‘एक प्रतिलिपि’। यह एक ऐसा ऐप है जो आपको अपनी पसंद की भाषा में कहानियां, कविताएं, लेख, पत्रिका, उपन्यास, निबंध आदि पढ़ने और लिखने की सुविधा देता है।

आप अपनी पसंद की भाषा में कहानियां, कविताएं, लेख, पत्रिका, उपन्यास, निबंध आदि पढ़ने और लिखने के लिए Pratilipi ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Pratilipi ऐप से आप पाठकों के साथ बातचीत कर सकते हैं, उनका सुझाव ले सकते हैं, उनके साथ मिलकर सीख सकते हैं और अपना हुनर दिखा सकते हैं।

Pratilipi ऐप 2014 में शुरू हुआ, और अभी तक इसको 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। Pratilipi app पर 15 लाख से ज्यादा लेखक हैं, जो 12 से ज्यादा भाषाओं में 35 लाख से ज्यादा कहानियां, कविताएं, लेख, पत्रिका, उपन्यास, निबंध पब्लिश करते हैं।

दोस्तों आपको बता दें कि जब यह ऐप शुरू हुआ था, तब इसमें केवल 2 भाषाएँ हिंदी और गुजराती थीं लेकिन अब इसमें 12 भाषाएँ हैं जिनमें उर्दू, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, मलयालम, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, पंजाबी और उड़िया शामिल हैं।


Pratilipi App Se Paise Kaise Kamaye

Pratilipi ऐप से पैसे कमाने के आसान और सरल तरीके निम्नलिखित हैं


Pratilipi ऐप पर अपनी कहानियां, कविताएं, लेख लिखकर पैसे कैसे कमाएं?

  1. पहले प्रतिलिपि ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल करें। अपने अकाउंट पर साइन इन करें या एक नया अकाउंट बनाएं।
  2. अपनी प्रोफ़ाइल बनाएं: अपने बारे में संक्षेप में लिखें, अपनी प्रतिलिपियों की सार्वजनिकता सेट करें और प्रोफ़ाइल की जानकारी को पूरा करें।
  3. अपनी कहानियों, कविताओं, और आर्टिकल्स को प्रतिलिपि ऐप में लिखें और उपलब्ध कैटेगरी में उन्हें श्रेणीबद्ध (Categorize) करें। आप विभिन्न भाषाओं में लिख सकते हैं, जैसे हिंदी, अंग्रेज़ी, गुजराती, तमिल, आदि।
  4. लिखने के बाद, अपनी प्रतिलिपि को पब्लिश करें। प्रतिलिपि के टॉप में "छोड़ दें" या "लाइव" का बटन होगा, उसे दबाएं और आपकी कहानी प्रकाशित हो जाएगी।
  5. पैसे कमाने के लिए आपको अपनी लिखी गई प्रतिलिपि की मार्केटिंग और प्रमोशन करने की आवश्यकता होती है। आप इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं, और अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं, और इंटरनेट पर अपने आर्टिकल का प्रचार कर सकते हैं।
  6. पैसे कमाने के लिए, प्रतिलिपि ऐप आपको विज्ञापन और सदस्यता आयोजन (Membership) की सुविधा प्रदान करता है। आप विज्ञापन द्वारा आय प्राप्त कर सकते हैं, जहां आपकी प्रतिलिपि पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे, और सदस्यता आयोजन (Membership) द्वारा, आप अपने पाठकों को सदस्य बनाकर मासिक या वार्षिक राशि प्राप्त कर सकते हैं।

ध्यान दें कि पैसे कमाने की राशि प्रतिलिपि ऐप के नियम और शर्तों पर निर्भर करेगी। आपको प्रतिलिपि की वेबसाइट या ऐप के नियमों को पढ़कर समझना चाहिए और अपने लेखों की संख्या और प्रतिलिपि के प्रमोशन के माध्यम से अच्छी कमाई के लिए मेहनत करनी चाहिए।


Pratilipi ऐप के सुपरफैन/सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए।

Pratilipi ऐप में अपनी कमाई बढ़ाने का यह एक नया और मजेदार फीचर है, जिसमे आपके आर्टिकल और कहानियां पढ़ने वाले आपको हर महीने 25 रुपये दे सकते हैं, और इसके बदले में उन्हें कुछ ख़ास फायदे मिलते हैं।


प्रतिलिपि ऐप को अपडेट करें - प्रतिलिपि ऐप का नया वर्शन 5.4.0 या उससे ऊपर होना चाहिए, जिसमें सुपरफैन/सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का फ़ीचर है।


एलिजिबल राइटर बनें - प्रतिलिपि ऐप पर सुपरफैन/सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम में एलिजिबल राइटर होने के लिए, आपको 2 शर्तें पूरी करनी होंगी जो है 200 फ़ॉलोवर्स - आपके पास प्रतिलिपि ऐप पर 200 फ़ॉलोवर्स से ज़्यादा होने चाहिए और 30 दिनों में 5 कंटेंट आपने प्रतिलिपि ऐप पर लास्ट 30 दिनों में 5 कंटेंट से ज़्यादा लिखे होने चाहिए।


सुपरफैन प्लान एनेबल करें - एलिजिबल राइटर होने के बाद, आपको प्रतिलिपि ऐप में राइट सेक्शन में सुपरफैन प्लान एनेबल करना होगा, ताकि आपके पढ़ने वाले आपको सब्सक्राइब कर सकें।


नए सदस्यों को आकर्षित करें - सुपरफैन प्लान एनेबल करने के बाद आपको नए सदस्यों को आकर्षित करने के लिए, अच्छी-अच्छी कहानियां, कविताएं, लेख आदि लिखते रहना होगा और पोस्ट सेक्शन में फ़ॉलोवर्स से बात करते रहना होगा सुपरफैन के फायदे बताते रहना होगा आदि।


मौजूदा सदस्यों को बनाए रखें - सुपरफैन प्लान एनेबल करने के बाद मौजूदा सदस्यों को बनाए रखने के लिए कंटेंट की संगतता (Consistency)  बनाए रखना होगा, सुपरफैन एक्सक्लूसिव चैट रूम लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित करते रहना होगा सुपरफैन से फीडबैक सुनना और लागू करते रहना होगा।


पैसे कमाएं: जब आपके पाठक आपकी सदस्यता (Membership) खरीदेंगे तब आपको उससे इनकम प्राप्त होगी।

प्रतिलिपि ऐप आपको अपनी कमाई का विवरण (Description) प्रदान करेगा और आप अपनी कमाई को नियमित अंतराल पर निकासी (Withdrawal) के लिए अपना बैंक खाता या UPI जोड़ सकते हैं।


प्रतिलिपि ऐप से पैसे कैसे निकालें ?

प्रोफाइल सेक्शन में जाएं - Pratilipi app में लॉगिन करने के बाद आपको प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा, जहाँ आपको अपनी profile details, followers, following, stories, poems, articles, आदि ऑप्शन दिखाई देंगे।

Wallet Section में जाएं - Profile section में जाने के बाद, आपको wallet section में जाना होगा, जहाँ आपको Pratilipi app से कमाए हुए पैसों का balance, transaction history, withdrawal history दिखाई देंगे।

Withdraw Button पर Click करें - Wallet section में जाने के बाद, आपको withdraw button पर click करना होगा, जहाँ आपको Pratilipi app से पैसे withdraw करने का option मिलेगा।

Bank Details Enter करें - Withdraw Button पर Click करने के बाद, आपको bank details enter करना होगा, जैसे bank name, account number, IFSC code, आदि  Pratilipi app सिर्फ bank transfer से पैसे withdraw करने की facility provide करती है।

Amount Enter करें - Bank details enter करने के बाद, आपको amount enter करना होगा, जितना amount withdraw करना है। Pratilipi app से minimum 500 rupees से maximum 5000 rupees per month withdraw allow करती है।

Submit Button पर Click करें - Amount enter करने के बाद, submit button पर click करना होगा, submit button पर click करते ही withdraw request प्रोसेस में भेज दी जाएगी।

Withdraw Request Approve होने का Wait करें - Submit button पर click करने के 24 hours में Pratilipi app withdraw request approve or reject होगी। Approve हुए withdraw request 7 working days में bank account में transfer होंगी। Reject हुए withdraw request का कारण आपको email or notification में भेज दिया जाएगा।


Pratilipi ऐप से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

प्रतिलिपि ऐप से पैसा कमाने के लिए, आपको कुछ फैक्टर्स का ध्यान रखना होगा, जैसे-

आपके फ़ॉलोवर्स का नंबर

प्रतिलिपि ऐप से पैसा कमाने के लिए, आपके फ़ॉलोवर्स का नंबर बहुत महत्वपूर्ण है। आपके फ़ॉलोवर्स जितने ज़्यादा होंगे आपके सुपरफैन/सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम में ज्वाइन करने वाले लोग भी उतने ही ज़्यादा होंगे।

आपके फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको क्वालिटी कंटेंट लिखते रहना होगा, अपने रीडर्स से इंटरैक्ट करते रहना होगा और अपने कंटेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहना होगा।


आपके कंटेंट की पॉपुलैरिटी

प्रतिलिपि ऐप से पैसा कमाने के लिए, आपके कंटेंट का पॉपुलैरिटी भी बहुत महत्वपूर्ण है। आपके कंटेंट जितने ज़्यादा पॉपुलैर होंगे आपके सुपरफैन/सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम में ज्वाइन करने वाले लोग भी उतने ही ज़्यादा होंगे।

आपके कंटेंट को पॉपुलैर बनाने के लिए, आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर लिखना होगा, अपने रीडर्स की पसंद को समझना होगा, और अपने कंटेंट को अट्रैक्टिव और आकर्षक बनाना होगा।


आपके सुपरफैन बेनिफिट्स

प्रतिलिपि ऐप से पैसा कमाने के लिए आपके सुपरफैन बेनिफिट्स भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। आपके सुपरफैन बेनिफिट्स जितने ज़्यादा अट्रैक्टिव और वैल्युएबल होंगे आपके सुपरफैन/सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम में ज्वाइन करने वाले लोग भी उतने ही ज़्यादा होंगे।

आपके सुपरफैन बेनिफिट्स बनाने के लिए आपको अपने रीडर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट, चैट रूम, लाइव सेशंस, फ़ीडबैक, सह-लेखन (Co-Writing) के अवसर आदि प्रदान करना होगा।

Pratilipi ऐप से कितना पैसा कमा सकते हैं ये डिपेंड करता है कि आप अपने फ़ॉलोवर्स को कितना एंगेज कर पाते हैं, अपने कंटेंट को कितना पॉपुलर बना पाते हैं, और अपने सुपरफैन बेनिफिट्स को कितना अट्रैक्टिव और वैल्युएबल बना पाते हैं। अगर आप इन सभी फैक्टर्स पर मेहनत करते हैं, तो आप प्रतिलिपि ऐप से अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।


Pratilipi ऐप कैसे डाउनलोड करें। 

Google Play Store या Apple App Store में जाएं - Pratilipi ऐप को download करने के लिए, सबसे पहले आपको Google Play Store (Android devices के लिए) या Apple App Store (iOS devices के लिए) में जाना होगा।

Pratilipi Novel/Pratilipi - Google Play Store पर सर्च करें  Pratilipi - World of Stories और Apple App Store में जाने के बाद आपको Pratilipi - Books and Stories सर्च करना होगा।

Install Button पर Click करें - Pratilipi Novel/Pratilipi -Pratilipi - World of Stories सर्च करने के बाद, आपको Install button पर click करना होगा, Install button पर click करते ही Pratilipi app download होना start होगा।

Open Button पर Click करें - Pratilipi app download होने के बाद, Open button पर click करना होगा, Open button पर click करते ही Pratilipi app open होगा।


FAQ - Pratilipi App Se Paise Kaise Kamaye


Q.1 Pratilipi ऐप क्या है?

Ans - Pratilipi ऐप एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो पाठकों और लेखकों को 12 भारतीय भाषाओं में कहानियां, कविताएं, लेख, पत्रिका, उपन्यास, निबंध, पढ़ने और लिखने का मौका देता है।


Q.2 Pratilipi ऐप का मालिक कौन है ?

Ans - Pratilipi ऐप का मालिक एक भारतीय है। Pratilipi ऐप के Co-founder और CEO हैं Ranjeet Pratap Singh, है  और Ranjeet Pratap Singh के साथ-साथ Pratilipi app के Co-founders प्रशांत गुप्ता, सहृदयी मोदी और संकरनारायन देवरंजन हैं।


Q.3 Pratilipi ऐप कब शुरू किया गया ?

Ans -  Ranjeet Pratap Singh ने 2014 में Pratilipi ऐप को launch किया, और आज Pratilipi भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म  है, जो पाठकों और लेखकों को  भारतीय भाषाओं में कहानियां, कविताएं, लेख, पत्रिका, उपन्यास, निबंध पढ़ने और लिखने का मौका देता है।


Q.4 Pratilipi की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है ?

Ans -  Pratilipi की ऑफिसियल वेबसाइट www.pratilipi.com है।


Q.5 प्रतिलिपि ऐप से पैसे कमाने के लिए कौनसे तरीके हैं?

Ans - प्रतिलिपि ऐप से पैसे कमाने के लिए कुछ तरीके हैं जैसे कि: अपनी कहानियां और लेख लिखकर पैसे कमा सकते हैं, पर फैन/सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के माध्यम से अपने पढ़ने वालों से पैसे ले सकते हैं, अपने पाठकों के साथ बातचीत करें और विज्ञापन और संबद्धता (Affiliation) के माध्यम से पैसे कमा सकते है।


निष्कर्ष।

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि Pratilipi App Kya Hai और Pratilipi App Se Paise Kaise Kamaye यह ऐप लेखन के शौकीनों और लेखकों के लिए एक अच्छा माध्यम है जहां आप अपनी कहानियों, कविताओं, लेखों और उपन्यासों को लिखकर पैसे कमा सकते हैं। 

इसके साथ ही, सुपरफैन/सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के माध्यम से आप अपने पढ़ने वालों को एक्सक्लूसिव लाभ प्रदान करके भी पैसे कमा सकते हैं।

अगर इससे सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके सवालो का जवाब देने की कोशिश करेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ