फ्री ऐप बनाकर कमाएं 5000+ दिन » App Banakar Paise Kaise Kamaye

नमस्ते दोस्तों! क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो ऐप बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सह जगह पर हैं।

आजकल ऐप डेवलपमेंट और डिजिटल उद्यम का क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इसमें नए और इंटरेस्टिंग मौके उपलब्ध हो रहे हैं।

ऐप बनाने के माध्यम से आप न केवल अपनी क्रिएटिविटी को प्रकट कर सकते हैं, बल्कि इससे आपको आ्थिक रूप से भी लाभ हो सकता है।

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको App Banakar Paise Kaise Kamaye के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और तकनीकों के बारे में बताएंगे। तो चलिए, शुरू करते हैं!

App Banakar Paise Kaise Kamaye in Hindi
Mobile App Banakar Paise Kaise Kamaye


Table of Contents (toc)


App Banakar Paise Kaise Kamaye

दोस्तों प्ले स्टोर आप जो ऐप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके उसका उपयोग करते हैं  वह लोगो के दुवारा अपना खुद का ऐप बनाकर या बनवाकर किया जाता है और वह इससे अच्छा पैसा भी कमाते है।

ऐप को बनाने के लिए आपके पास कई तरीके होते हैं जैसे कि आप ऐप्प डेवलपर से ऐप बनवा सकते हैं या ऑनलाइन वेबसाइट की मदद लेकर खुद से भी मोबाइल ऐप बना सकते हैं।



Free Online Khud Ka App Banakar Paise Kaise Kamaye

आज के समय में ऐप बनाना काफी आसान हो गया है इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो आपको फ्री में ऐप बनाने की सुविधा देती हैं।

आप ऑनलाइन वेबसाइट की हेल्प से बिना किसी कोडिंग की जानकारी के ऐप बना सकते हैं और प्ले स्टोर पर पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं 

ऐप बनाने की सुविधा देने वाली वेबसाइट की जानकारी हम आपको निचे दे रहे हैं जिनकी हेल्प से आप अपना खुद का ऐप बना सकते हैं। 

  1. www.appsgeyser.com
  2. www.appypie.com
  3. www.appcreator24.com
  4. www.thunkable.com
इनमें से किसी भी वेबसाइट का उपयोग करके आप कुछ ही समय में एक शानदार ऐप बना सकते हैं।

ऐप डेवलपर से ऐप बनवाकर पैसे कैसे कमाएं ?

अगर आप खुद ऐप नहीं बनाना चाहते और आपको ऐप बनाना सीखना मुश्किल लगता है, तो आपके पास एक ही रास्ता है, पेशेवर ऐप डेवलपर को हायर करना।

आप किसी पेशेवर एप्प बनाने वाले को पैसे देकर अपनी मनपसंद की एप्प बनवा सकते हैं। आपको कैसी एप्प चाहिए, वो आपको बताना होगा, और वो आपको वैसी ही एप्प बनाकर देंगे।

प्रोफेशनल एप्प बनाने वालों का पता लगाने के लिए, आप किसी भी सर्च इंजन में अपने पास के एप्प डेवलपर का  पता लिखकर ढूंढ सकते हैं। .

गूगल पर App Developer Near Me लिखकर सर्च करें फिर आप उनसे संपर्क करके, अपनी जरुरत के मुताबिक एप्प की डिजाइन के बारे में बता सकते हैं।


ऐप डिज़ाइन होने और बनने के बाद क्या करें ?

अगर अपने अपना ऐप बना लिया है और अब आप उससे पैसे कमाना चाहते हैं आपको बता दें कि ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ऐप में विज्ञापन (Advertisement) लगाने होंगे इसके लिए आपको विज्ञापन कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा। 

इंटरनेट पर काफी सारी विज्ञापन देने वाली कंपनिया हैं जिनकी हेल्प से आप अपने ऐप में विज्ञापन लगा सकते हैं और कमाई कर सकते है। 

हम आपको यहाँ पॉपुलर ऐड प्रोवाइडर कंपनियों के बारे में जानकारी दे रहें हैं :

  1. Google Admob 
  2. Meta Audience Network
  3. Adcolony.com
  4. AppNext
  5. Applovin
  6. StartApp

इनमें से किसी भी वेबसाइट का उपयोग करके आप अपने मोबाइल ऐप में विज्ञापन लगा सकते हैं और अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं।

ऐप बनाकर कमाई कैसे की जाती है ?

ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं आपको इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है ऐप के दुवारा पैसे की कमाई कई तरीको से होती है 

ऐप को बेचना।

अपने प्ले स्टोर पर कुछ ऐप आपको Paid मिलती है यानि आपको उन ऐप्प्स को इनस्टॉल करने के पैसे देने पड़ते हैं यह सबसे सरल तरीका है, जिसमें आप अपने ऐप को पेड (Paid) या प्रीमियम (Premium) बनाकर, उसके डाउनलोड करने के पैसे मांगते हैं। इसमें, आपको ऐप स्टोर का कुछ हिस्सा देना पड़ता है, जो कि 30% होता है।

सदस्यता (Subscription) का प्रयोग करना।

यह एक और प्रभावी तरीका है, जिसमें आप अपने ऐप को मुफ्त में उपयोग करने की सुविधा देते हैं, लेकिन कुछ विशेष सुविधाओं के लिए पैसे लेते हैं। इसमें, आपको नियमित रूप से पैसे मिलते हैं, जब तक लोग आपके ऐप में सदस्य हैं।

फ्रीमियम (Freemium) मॉडल का प्रयोग करना।

यह एक प्रकार की सदस्यता है जिसमें आपका ऐप मुफ्त में मिलता है लेकिन कुछ समय के लिए, जैसे 30 दिन, 60 दिन, 90 दिन इसके समय समाप्त होने पर, आपको प्रीमियम सुविधाओं का महीनाभर का सुरक्षित प्लान लेना पड़ता है।

एडवरटाइजिंग नेटवर्क के माध्यम से।

एडवरटाइजिंग नेटवर्क के माध्यम से आप अपने ऐप में विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं अपना ऐप बनाने के बाद आपको एडवरटाइजिंग नेटवर्क कंपनी में रजिस्टर करना होगा और अपना ऐप उस एडवरटाइजिंग नेटवर्क के साथ जोड़ना होगा। 

इसके बाद वहाँ से आपको ऐड कोड मिलेगा इस कोड को आपको अपने ऐप में जोड़ना होगा इसके बाद आपके ऐप में विज्ञापन दिखना शुरू हो जाएगा जितने भी लोग आपके ऐप का उपयोग करते हैं और उस विज्ञापन पर क्लिक करेंगे आपकी कमाई भी इसके हिसाब से होगी इस तरह आप ऐप बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

ऐप बनाकर अपनी कमाई कैसे बढ़ाये ?

अगर आपका ऐप कम्पलीट हो गया है और अपने विज्ञापन भी लगा दिए हैं अब आपको अपनी कमाई बढ़ाने के लिए अपने ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करना होगा ताकि अधिक से अधिक लोग आपके ऐप को उपयोग करें जितने लोग आपके ऐप को इस्तेमाल करेंगे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी। 

अपने ऐप का प्रचार करें। 

आपको अपने ऐप का प्रचार करना बहुत जरुरी होता है आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर अपने ऐप को शेयर कर सकते है और अपने ऐप का प्रमोशन कर सकते हैं। 

Paid एडवरटाइजिंग के दुवारा।

आप अपने ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए Paid एडवरटाइजिंग यानि अपने ऐप के लिए विज्ञापन चला सकते हैं इससे आपके ऐप का प्रचार होगा और अधिक लोग आपके ऐप का उपयोग करेंगे।

इस प्रकार आप अपने ऐप का प्रचार कर सकते हैं ताकि अधिक से अधिक लोग आपके ऐप के बारे में जान सके और आपका ऐप उपयोग कर सकें।

ऐप को प्लेस्टोर पर पब्लिश करे।

प्ले स्टोर पर ऐप पब्लिश करने से अधिक से अधिक लोग आपके ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे। आपको बता दें कि प्ले स्टोर पर ऐप पब्लिश करने के लिए आपको एक बार $25 यानि 2000 रूपये के आस पास देने होते हैं तभी आप अपना ऐप प्ले स्टोर पर डाल सकते हैं इसके बाद आप जितने चाहे ऐप प्लेस्टोर पर पब्लिश कर सकते हैं।



FAQ - App Banakar Paise Kaise Kamaye


Q1. मुझे किस प्रकार का ऐप बनाना चाहिए?

उत्तर - यह आपके इंटरेस्ट, योग्यता, लक्ष्य, बाजार-मांग, प्रतिस्पर्धा, बजट, समय, संसाधन आदि पर निर्भर करता है। आपको वही प्रकार का ऐप बनाना चाहिए, जिसमें आपको मजा आए, लोगों को लाभ पहुंचे, नयापन हो, सरलता हो, सुरक्षा हो।

Q2. मै ऐप बनाकर कितना पैसा कमाने की उम्मीद कर सकता हूँ?

उत्तर - यह आपके ऐप की लोकप्रियता, गुणवत्ता, विशेषता, विज्ञापन, सदस्यता, फ्रीमियम, आदि पर निर्भर करता है। आपको अपने ऐप को अच्छे से प्रमोट करना, लोगों की प्रतिक्रिया लेना, सुधार करना होगा। आपको अपने ऐप की कमाई को नियमित रूप से ट्रैक करना, एनालिसिस करना होगा।

Q3. अपने ऐप को प्ले स्टोर पर बैन होने से कैसे बचाएं ?

उत्तर - ऐप की सामग्री (Material) लीगल होना चाहिए और ऐप के विज्ञापन पर अमान्य क्लिक न हो, साथ ही साथ, आपका ऐप प्ले स्टोर की कोई भी पॉलिसी का उल्लंघन (Violation) न करें। आपको बता दें कि यदि तीन बार आपका ऐप प्ले स्टोर पर सस्पेंड होता है तो आपका गूगल प्ले कंसोल अकाउंट भी बैन हो जाएगा। 

Q4. क्या मै बिना कोडिंग के फ्री में एंड्राइड ऐप बना सकता हूँ ?

उत्तर - हां, आप बिना कोडिंग के फ्री में एंड्राइड ऐप बना सकते हैं। इसके लिए, आपको कुछ ऐप बिल्डर प्लेटफॉर्म्स और टूल्स का प्रयोग करना होगा, जो आपको कोडिंग की जरूरत के बिना, अपने ऐप को एडिट और कस्टमाइज करने की सुविधा (Feature) प्रदान करते हैं। ये प्लेटफॉर्म्स और टूल्स, Google Flutter UI, ड्रैग-एंड-ड्रॉप (Drag-and-Drop) कौम्पोनॅन्ट्स, टेम्पलेट्स, और डिजाइन एलिमेंट्स का प्रयोग करके, कोडिंग का हिस्सा संभालते हैं।

Q5. मै ऐप बनाने के लिए कौनसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकता हूँ ?

उत्तर - कुछ पॉपुलर ऐप बिल्डर प्लेटफॉर्म्स और टूल्स के नाम हैं: AndromoAppsGeyserAppy PieAppMySite इन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करके आप अपना मोबाइल ऐप बना सकते हैं।

Q6. ऐप Monetize क्या होता है ?

उत्तर - ऐप Monetize का मतलब है, अपने ऐप के उपयोगकर्ताओं से पैसे कमाना। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें आप अपने ऐप को विभिन्न तरीकों से पैसा कमाने के लिए अनुकूलित (Customized) करते हैं। कुछ ऐप Monetize करने के तरीके हैं: ऐप स्टोर पर ऐप को बेचना, सदस्यता (Subscription) का प्रयोग करना, फ्रीमियम मॉडल का प्रयोग करना, विज्ञापन (Ads) का प्रयोग करना आदि।

Conclusion

इस ब्लॉग पोस्ट में, हमने App Banakar Paise Kaise Kamaye के कुछ प्रमुख तरीके समझे हैं, जैसे: Free Online Khud Ka App Banakar Paise Kaise Kamaye, Android App Banakar Paise Kaise Kamaye और ऐप डेवलपर से ऐप बनवाकर पैसे कैसे कमाएं, ऐप बनाकर कमाई कैसे की जाती है आदि। 

हमे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी समझ में आई होगी अगर ऐप बनाकर पैसे कमाने से सम्बंधित कोई सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए हमे आपकी हेल्प करने में खुशी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ