Dream11 कैसे जीतते हैं » Dream11 से पैसे कैसे कमाए।

आपको शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो क्रिकेट या किसी अन्य खेल के बारे में नहीं जानता होगा।

हर भारतीय को इन खेलों से प्यार और जुनून होता है। जब बात क्रिकेट की आती है, तो सबसे पहले हमारे मन में एक ही बात आती है - Dream11! यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ हम अपने खेल के ज्ञान को उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको बताएंगे कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye और Dream11 Kaise Jeete Hain इसके लिए क्या तरीके हैं। तो चलिए, आगे बढ़ते हैं और ड्रीम11 में पैसे कमाने के रहस्य को जानते हैं।


Dream11 100 Point Value in Rupees
Dream 11 Kaise Jeete


Table of Contents (toc)

Dream11 Kya Hai


दोस्तो Dream11 से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि Dream11 क्या है।

Dream11 एक ऑनलाइन फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है जो भारत में बहुत फेमस हो गया है। इसके माध्यम से, आप असली खेलों के दौरान अपनी टीम का चयन करके खेल सकते हैं।

इसमें आपको अलग अलग खेलों जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी और बहुत कुछ खेलो में भाग लेने का मौका मिलता है। आप खुद की एक टीम को बनाकर असली स्पोर्ट्स की प्रतियोगिताओं में खेलने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। 

Dream11 फैंटसी ऐप्प के विज्ञापन पर आपने भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ और भी कई बड़े-बड़े क्रिकेट प्लेयर को देखा होगा। इससे आपको यह अंदाजा लग सकता है कि Dream11 प्लेटफॉर्म कितना सुरक्षित होता है।

अब बात करते हैं ड्रीम11 से पैसे कमाने की।

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye


दोस्तो अगर आप भी ड्रीम11 से पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें। Dream11 में खेलने के लिए आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए। 

Dream 11 App Download करें।


Dream11 ऐप से पैसे कमाने के लिए अपने ड्रीम11 ऐप तो अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर ही लिया होगा अगर अपने अभी तक ड्रीम 11 ऐप Download नही किया तो यहां क्लिक करके Dream 11 ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Dream 11 में अपना अकाउंट बनाए।


अब Dream11 में अपना अकाउंट बनाने के लिए अपने मोबाइल नंबर से आप इसमें साइन अप करें साइन अप करने के बाद आपको PAN Card, Bank Account, Email ID Verify करना होगा।

क्योंकि Dream11 में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने, पुरस्कारों को Claim करने, Withdrawal करने के लिए आपको इसकी जरूरत पड़ेगी ।

Dream11 में अकाउंट बनाने के बाद आपके अकाउंट में ड्रीम11 की तरफ से  कुछ बोनस ऐड किया जाएगा जिसका उपयोग आप ड्रीम 11 में गेम खेलने के लिए कर सकते हैं।

मैच में भाग लें और टीम बनाएं।


Dream11 से पैसे कमाने के लिए आपको मैच में भाग लेना होगा ।
इसमें आपको अलग अलग मैच देखने को मिलेंगे आप जिस मैच में भाग लेना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें इसके बाद अपनी टीम बनाएं और प्लेयर को सेलेक्ट करें।
ध्यान रहे आपको उसी टीम को सेलेक्ट करना होगा जिसमे आपको लगता है कि वह टीम जीत सकती है।

कॉन्टेस्ट ज्वाइन करें। 


दोस्तों आपको बता दें कि ड्रीम11 गेम से पैसे कमाने के लिए आपको खुद से भी कुछ पैसे इन्वेस्ट करना पड़ता है।

प्लेयर सिलेक्ट करने और टीम बनाने के बाद आपको कॉन्टेस्ट ज्वाइन करना होगा फिर आपको कॉन्टेस्ट की फीस देनी होगी। आप Paytm या UPI ID के माध्यम से फैंटेसी गेम कॉन्टेस्ट की फीस दे सकते हैं।

अच्छा रैंक प्राप्त करें और Dream11 से पैसे जीते


पैसे देकर कॉन्टेस्ट में शामिल होने के बाद, यदि मैच में आपकी टीम और प्लेयर्स अच्छा रैंक (Rank) हासिल करते हैं, तो आप Dream11 से पैसे जीत सकते हैं।

दोस्तों आपको बता दें कि ड्रीम 11 में आपको रैंकिंग के अनुसार पैसे मिलते हैं।

Dream11 App से आप जितना भी पैसा गेम खेलकर कमाते हैं, उसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट या Paytm Wallet में Withdraw कर सकते हैं।

तो यह था दोस्तो Dream 11 में टीम बनाकर पैसे कमाने का तरीका आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्रीम 11 से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।

Refer करके Dream 11 से पैसे कैसे कमाए।


Dream11 पर आप केवल फैंटेसी Game खेलकर और टीम बनाकर ही पैसे नहीं कमा सकते, बल्कि आप Refer and Earn के माध्यम से भी अपने दोस्तों को Invite करके ड्रीम ग्यारह  से अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

जब आप अपने दोस्तों को इन्वाइट करते हैं, तो आपको ₹200 का रेफरल बोनस मिलता है। ऐसे में अपने दोस्तों को Refer करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Refer and Earn से पैसे कमाने के लिए ड्रीम 11 ऐप में Refer and Earn ऑप्शन पर जाएं यहाँ आपको आपका रेफरल कोड और लिंक देखने को मिलेगा आपको यह लिंक अपने दोस्तों को भेजना होगा जब आपके दुवारा भेजे गए लिंक से कोई ऐप डाउनलोड करके आपका रेफरल कोड एंटर करके रजिस्टर करेगा तो आपको 200 रूपए बोनस आपके Dream Eleven अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जयेगा जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में विथड्रॉ कर सकेगें और गेम खेलने में उपयोग कर पाएंगे।

Refer करके भी आप Dream 11 से अच्छे पैसे कमा सकते हैं आप जितने ज्यादा लोगो को Dream 11 में रैफर करेंगे उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। Dream11 एक रेफरल का आपको 200 रूपए तक देता है।

Dream11 Kaise Jeete Hain


दोस्तों Dream ग्यारह में मैच में भाग लेने और टीम बनाने के बारे में तो आप जान ही गए होंगे अगर आपको यह जानकारी नहीं है तो ऊपर पोस्ट में Dream ग्यारह में मैच में भाग लेने और टीम बनाने के बारे बताया गया है इसे ध्यान से पढ़ें।

अब बात करते हैं ड्रीम 11 में मैच कैसे जीतते हैं।

  • किसी भी टीम को सेलेक्ट करने से पहले उस टीम के बारे में सही से जानकारी हासिल करें।
  • Dream11 गेम में आपको पैसे प्लेयर के रैंकिंग के अनुसार ही मिलता है। इसलिए, जो भी प्लेयर आप टीम में चुनते हैं, उससे पहले उस प्लेयर के परफॉर्मेंस और खेलने के ढंग के बारे में अच्छी तरह से जांच लें।
  • उन्हें ही टीम में जोड़ने की कोशिश करें जो प्लेयर अच्छा परफॉर्म कर रहा है।
  • अगर आपको क्रिकेट या किसी दूसरे खेल के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप ड्रीम 11 से टीम बनाकर और मैच खेलकर अच्छे पैसे कमा पाएंगे। 

तो यह थे ड्रीम 11 में मैच जीतने के कुछ टिप्स जिससे आपकी ड्रीम ग्यारह में मैच जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।

Dream11 Me Kitne Point Me Kitna Paisa Milta Hai

यदि आप ड्रीम11 से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको ड्रीम11 पॉइंट्स के बारे में भी जानना जरूरी है। ड्रीम11 पॉइंट्स वह हैं जिन्हें आप अपने गेम में जीतकर पैसे कमा सकते हैं। 

जब आप ड्रीम11 में अपनी टीम बनाते हैं और उसमें खिलाड़ी को चुनते हैं, तब आपको पॉइंट्स दिए जाते हैं। इन पॉइंट्स की संख्या आपकी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। 

जितने अधिक पॉइंट्स आपकी टीम के खिलाड़ी जमा करते हैं, उतने ही अधिक पैसे आपको मिलते हैं। इसलिए, ड्रीम11 पर कितने पॉइंट्स पर पैसे मिलते हैं, यह जानना आपके लिए जरुरी है।

जब आप टीम बनाते हैं और टीम का कैप्टन सेलेक्ट करते है तो उसके पॉइंट्स 2x यानी दोगुने होते है। 

वाइस कैप्टन सेलेक्ट करने पर उसके पॉइंट्स 1½  यानि 1.05 होते है।

आपने Dream11 की टीम में जिस बॉलर को सेलेक्ट किया है, अगर वह बैट्समैन को आउट करता है तो आपको 10 पॉइंट मिलेंगे।

जब बैट्समैन 1 रन स्कोर करता है तो आपको ½ यानि 1.05 पॉइंट्स मिलते हैं।

आपकी टीम का फील्डर जब किसी प्लेयर को कैच करके आउट करता है, तब 4 पॉइंट मिलते हैं।

क्रिकेट में जब कोई खिलाड़ी 4 रन बनाता है तो उसे 0.5 पॉइंट मिलते हैं, और अगर कोई 6 रन बनाता है तो उसे केवल 1 पॉइंट मिलता है।

Dream11 100 Point Value in Rupees

Dream11 में आपको मिलने वाले पॉइंट्स असली मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करते हैं। 

Dream11 में 100 पॉइंट्स का मूल्य (Value) कितना होता है, यह आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए खेल पर निर्भर करता है। अलग-अलग खेलों में अलग-अलग एंट्री फीस और प्राइज पूल होते हैं।

उदाहरण के लिए, अगर आप 10 रुपये की एंट्री फीस और कुल प्राइज पूल 1000 रुपये वाली खेल में एंटर करते हैं, और 100 पॉइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल करते हैं, तो आपको 200 रुपये का प्राइज मिलेगा। हालाँकि, 100 पॉइंट्स के साथ, 2nd स्थान हासिल करने पर, 100 रुपये का प्राइज मिलेगा।

आप क्रिकेट के लिए Dream11 पॉइंट्स सिस्टम को यहां देख सकते हैं। यहां एक टेबल दी गई है जो कुछ उदाहरण दिखाता है कि अलग-अलग खेलो के लिए 100 Dream11 प्वाइंट्स का मूल्य (Value) कितना है।

Entry Fee (in rupees) Prize Pool (in rupees) Rank Prize (in rupees)
10 1000 1 200
10 1000 2 100
10 1000 3 50
25 2500 1 500
25 2500 2 250
25 2500 3 125
50 5000 1 1000
50 5000 2 500
50 5000 3 250

कृपया ध्यान दें कि ये सिर्फ प्रदर्शनात्मक उदाहरण हैं और वास्तविक प्राइज की राशि भागीदारों की संख्या, प्रतिशत भाग और टाई-ब्रेकर नियमों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। आप किसी भी खेल में एंटर करने से पहले खेल के विस्तार से जान सकते हैं कि हर स्थान के लिए प्राइज की राशि कितनी है।

Dream11 सच है या झूठ ?

Dream11 एक ऑनलाइन फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपने लिए एक ऐसी टीम चुनते हैं जिसके परफॉर्मेंस के आधार पर विजेता का चयन किया जाता है। यह सच है कि बहुत सारे लोग इससे पैसा कमा रहे हैं, लेकिन ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में आप अपना पैसा भी डूबा सकते हैं। 

मेरी सलाह है कि आप सौक के तौर पर इसे खेलें, लेकिन ज्यादा सीरियस लेने से बचें। वो कहते हैं ना इस खेल में वित्तीय जोखिम शामिल है जिम्मेदारी से खेलें इसलिए आपको ज्यादा लालच न करते हुए जिम्मेदारी से खेलना होगा।

Dream11 Se Paise Kaise Nikale

अगर आप Dream11 में पैसे जीत चुके हैं और Dream11 से पैसे निकालना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी आईडी को वेरीफाई करना होगा जैसे पैन कार्ड, बैंक अकाउंट।

  • Dream11 में लॉगिन करने के बाद प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब My Balance पर जाएं और Withdrawl Instantly पर क्लिक करें। 
  • अब आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं वह एंटर करें और Withdrawl Now पर क्लिक करें। 
  • अब Confirm पर क्लिक करें कन्फर्म करने के बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

इसके लिए आपको Dream11 के नियम और शर्तें को अच्छे से पढ़ना चाहिए इसमें आपको यह जानकारी मिलेगी कि आप एक बार में कितना पैसा निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें Recharge Karke Paise Kaise Kamaye

FAQ - Dream11 Se Paise Kaise Kamaye


Q.1 क्या Dream11 सच में 1 करोड़ देता है?

Ans - Dream11 एक फैंटसी गेम है जिसमें आप असली मैचों के खिलाड़ियों की अपनी वर्चुअल टीम बना सकते हैं और उनके प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट्स कमा सकते हैं। Dream11 में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं होती हैं, जिनमें से कुछ में पहले स्थान पर आने वाले को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलता है।

कुछ लोगों को Dream11 से 1 करोड़ रुपये मिले हैं, जिनकी खबरें मीडिया में भी आई हैं। उदाहरण के लिए, बिहार के Bhojpur के Ravi Thakur, Uttarakhand के Dikhol के Dhirendra Rawat, Bihar के Buxar के Suresh Kumar, Mumbai के Sagar Mishra, Delhi के Rajat Sharma, Karnataka के Shashank Shekhar, West Bengal के Sourav Ghosh, Gujarat के Rajesh Patel, Tamil Nadu के Vignesh Sundararajan, Andhra Pradesh के Sai Kiran Goud Kakkerla 1 करोड़ रुपये जीत चुके हैं।

Q.2 मैं Dream11 में 1 करोड़ रुपये कैसे जीत सकता हूं ?

Ans - Dream11 सचमुच में 1 करोड़ रुपये देता है, लेकिन इसके लिए आपको बहुत अच्छी तरह से खेलना पड़ेगा और अपनी टीम को सही तरीके से चुनना पड़ेगा। ड्रीम 11 में बहुत ज्यादा कम्पीटीशन है और लाखों लोग एक साथ खेलते हैं। इसलिए, 1 करोड़ जीतना आसान नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। अगर आपको क्रिकेट का ज्ञान है और आप अपने भाग्य पर भरोसा करते हैं, तो आप भी ड्रीम 11 से 1 करोड़ जीत सकते हैं।

Q.3 Dream11 में सबसे अच्छी टीम कैसे बनाये?

Ans - टीम बनाते समय आपको संतुलन बनाए रखना चाहिए। इसके लिए आप 4 गेंदबाज और 4 बल्लेबाज चुन सकते हैं। साथ ही, अगर संभव हो, तो 3 ऑलराउंडर भी शामिल करें, जिससे आपको अधिक पॉइंट्स मिलें। अगर आप बड़ी लीग में हिस्सा ले रहे हैं, तो अपनी टीम में कुछ नए प्लेयर्स को भी शामिल करें, क्योंकि इससे आपके जीतने के मौके बढ़ते हैं।

Q.4 क्या Dream11 खेलना सुरक्षित है?

Ans - Dream11 खेलना सुरक्षित हो सकता है, लेकिन आपको स्वयं भी सतर्क रहना चाहिए और ज़िमेदारी से खेलना चाहिए खेल में फाइनेंशियल रिस्क शामिल है, इसमें कोई शक नहीं है कि आप पैसे जीत सकते हैं लेकिन जीतने की संभावना आपके द्वारा चुनी गई टीम और खेल पर निर्भर करती है।

Q.5 ड्रीम 11 का मालिक कौन है ?

Ans - ड्रीम 11 का मालिक हर्ष जैन और भावित शेठ हैं, जो 2008 में मुंबई से इस कंपनी की स्थापना की थी। हर्ष जैन ड्रीम 11 के Co-founder और CEO हैं, जिन्होंने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और कोलंबिया बिजनेस स्कूल से MBA किया है।

Q.6 Dream11 कहां की कंपनी है ?

Ans - ड्रीम 11 भारत की कंपनी है, जो क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल जैसे कई सारे खेलों में ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रदान करती है।

Q.7 फैंटेसी स्पोर्ट्स क्या होता है?

Ans - फैंटेसी स्पोर्ट्स (Fantasy Sports) एक ऑनलाइन गेम होता है, जिसमें आप किसी भी खेल के असली मैचों में खेलने वाले खिलाड़ियों की एक आभासी टीम (Virtual Team) बना सकते हैं। आपकी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि आपको कितने पॉइंट्स (Points) मिलते हैं। पॉइंट्स के आधार पर, आपको इनाम (Prizes) मिल सकते हैं।

Conclusion


इस पोस्ट में हमने आपको Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया है। हमने आपको Dream 11 क्या है, कैसे खेलते हैं, किस तरह से टीम बनाते हैं, कौन से कंटेस्ट में हिस्सा लेना चाहिए, कितनी एंट्री फीस देनी होती है, और ड्रीम 11 से पैसे कैसे निकाले और Dream 11 से पैसे कमाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और सुझाव दिए हैं।

Dream 11 पैसे कमाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है पर इसमें आपको फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है जिमेदारी से खेलें।

आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट में ज़रूर बताएं, और Dream 11 से पैसे कमाने से संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ