दोस्तो क्या आपने कभी सोचा है कि आपके स्मार्टफोन से Short Videos देखकर पैसे कमाने का एक आसान तरीका हो सकता है?
हाँ, आपने सही पढ़ा! आज हम बात करेंगे 'Hipi ऐप' के बारे में, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको समझाएंगे कि Hipi App Kya Hai और कैसे आप इस ऐप का उपयोग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
तो चलिए, शुरू होते हैं और जानते हैं कि कैसे Hipi ऐप से पैसे कमाए जा सकते हैं!"
![]() |
Hipi App क्या है |
Hipi App Kya Hai
Hipi एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिस पर आप शॉर्ट्स वीडियो देख सकते है जैसे की आप यूट्यूब पर शॉर्ट्स विडियोज देखते है Hipi भी एक शॉर्ट्स विडियोज देखने का प्लेटफार्म है ।
Hipi ऐप से आप पैसे भी कमा सकते हैं आप शॉर्ट्स वीडियो क्लिप बनाकर Hipi App पर अपलोड कर सकते है और पैसे कमा सकते है आगे हम आपको हिप्पी ऐप से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताएंगे।
Hipi App Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो अब आप जान चुके है कि Hipi पर आप शॉर्ट विडियोज देखे सकते है और अब आप Hipi App से पैसे कमाना चाहते है तो इसके कई तरीके है जिससे आप Hipi ऐप से पैसे कमा सकते है जैसे कि Hipi ऐप में रील देखकर या फिर शॉर्ट वीडियो अपलोड करके ।
Hipi App में रीलस (शॉर्ट वीडियो) देखकर पैसे कैसे कमाए?
![]() |
Hipi ऐप से पैसे कैसे कमाए |
1. Hipi App पर रील्स देखकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहला कदम है Hipi ऐप को डाउनलोड करना और अकाउंट बनाना।
2. Hipi पर अकाउंट बनाने के बाद, आपको ऐप की मैन स्क्रीन पर रील्स वीडियो दिखाई देंगे। यहां आपको वीडियो देखने होगे।
3. अब आपको किसी भी रील्स वीडियो को देखने के लिए क्लिक करना होगा।
4. जब आप वीडियो देखेंगे, तो ऐप के अंदर आपको "कॉइन्स" मिलेंगे, जिन्हें आप पैसे में कन्वर्ट कर सकते है ।
5. आप अधिक दिन दिनभर रील्स वीडियो देखकर अधिक कॉइन्स कमा सकते हैं।
6. इन कॉइन्स को बाद में नकद पैसे में बदल सकते हैं और उन्हें अपने Paytm अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। Hipi App से पैसे कमाना आसान हो सकता है, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप ऐप के नियमों और शर्तों का पालन करते हैं और एक सावधानीपूर्ण तरीके से उपयोग करते हैं।
7. Hipi ऐप में आपके पास कितने कॉइन है यह देखने के लिए अपनी प्रोफाइल में जाकर ऊपर गिफ्ट 🎁 वाले आइकॉन पर क्लिक करें यहाँ आपके पास कितने कॉइन है वह दिखाई देंगे 1 Coin यानि एक रुपया के बराबर होता है।
Hipi App से कॉइन (पैसे) अपने Paytm अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करे ?
Hipi App से कॉइन यानि पैसे अपने Paytm अकाउंट में ट्रांसफर करने का तरीका बहुत ही आसान है आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Hipi App से विथड्रॉ कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल में जाकर ऊपर गिफ्ट 🎁 वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको आपको आपके पास जितने कॉइन है वह दिखाई देंगे।
- इसके बाद आपको कॉइन पर क्लिक करना है और Reedem Coin पर क्लिक करना है।
- Reedem Coin पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको अपना Paytm नंबर और आपके Coin दिखाई देंगे।
- इसके बाद आपको Confirm बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा कि आपके रिवॉर्ड सफलतापूर्वक आपके Paytm अकाउंट में भेज दिया गया है।
इस प्रकार आप Hipi ऐप से पैसे अपने पेटम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है और Hipi ऐप्प से पैसे कमा सकते है।
आइये आगे जानते है Hipi से पैसे कमाने के दूसरे तरीके के बारे में।
Hipi App में रील्स (शार्ट वीडियो) डालकर पैसे कैसे कमाए ?
यदि आप एक वीडियो क्रिएटर है या अच्छे से शार्ट वीडियो बना सकते है तो यह आपके लिए Hipi ऐप से पैसे कमाने का बहुत आसान तरीका हो सकता है।
- सबसे पहले आपको Hipi ऐप में अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।
- इसके बाद Home स्क्रीन पर Create वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आप Hipi ऐप में वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते है अगर आपके पास पहले से ही कोई वीडियो है तो आप उसे भी Hipi ऐप में अपलोड कर सकते है।
- Hipi ऐप में अपने क्रिएटिव वीडियो अपलोड करें ।
- वीडियो में अच्छा कंटेंट दें ताकि लोग पसंद कर सकें ।
- वीडियो को अच्छे से एडिट और एनिमेट करें ।
- वीडियो में हैशटैग (#) लगाकर उसे ट्रेंडिंग बनाएं ।
- Hipi ऐप में वीडियो उपलोड करने के बाद आपको अपनी वीडियो को मोनेटाइज करना होगा
- वीडियो मोनेटाइज करने के लिए आपको Hipi Creator Select Program को ज्वाइन करना होगा Hipi Creator Select Program को ज्वाइन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए और आपके Hipi पर 1000 Followers होने चाहिए आपके सभी वीडियोस को मिलाकर 50 हज़ार व्यूज होने चाहिए इसके बाद आप Hipi Creator Select Program को ज्वाइन कर सकते है।
Creator Select Program को ज्वाइन करने के लिए आपको Hipi ऐप में प्रोफाइल सेक्शन में जाकर ऊपर तीन डॉट (बिंदु) पर क्लिक करने होगा यह आप निचे वीडियो में देख सकते है।
इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी आपको निचे स्क्रोल करते हुए ऊपर वीडियो में दिखाए अनुसार Creator Select Program ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप यदि आप Hipi Creator Select Program के लिए एलिजिबल होंगे तो आप अप्लाई कर सकते है। और अपने वीडियोस को मोनेटाइज करके Hipi ऐप से पैसे कमा सकते है।
Hipi ऐप डाउनलोड कैसे करे ?
हिपी ऐप डाउनलोड करने का आसान तरीके हैं:
1. अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर खोलें।
2. 'Hipi' लिखकर सर्च करें।
3. हिपी ऐप को खोज लेंगे।
4. ऐप पर टैप करके 'इंस्टॉल' पर टैप करें।
5. Hipi ऐप डाउनलोड होने लगेगा।
6. डाउनलोड होने के बाद खोलकर अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें।
इस तरह से आप हिपी ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे वीडियोज शेयर करने और पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Hipi App Se Paise Kaise Kamaye देखे यह वीडियो।👇
FAQs - Hipi ऐप से पैसे कैसे कमाए ?
1. प्रश्न - Hipi ऐप से कितने पैसे कमा सकते है ?
उत्तर - अगर आपकी वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज आते है तो आप कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है और एक वीडियो प्रमोशन के लिए आप 5000 से लेकर 10000 तक भी चार्ज कर सकते है यह निर्भर करता है कि आपके Hipi ऐप पर कितने फोल्लोवेर्स है और आपकी वीडियो पर कितने व्यूज आते है।
2. प्रश्न - Hipi ऐप Real है या Fake ?
उत्तर - हिपी ऐप पूरी तरह से रियल और वैध ऐप है। ये ऐप भारत की एक कंपनी द्वारा विकसित किया गया है हिपी ऐप पर लाखों लोग अपने वीडियो अपलोड करते हैं और दूसरों के वीडियोज देखते हैं। इस ऐप से लोग वाकई में पैसे भी कमा पाते हैं। हिपी ऐप पर लाखों लोग अपने वीडियो अपलोड करते हैं और दूसरों के वीडियोज देखते हैं।
निष्कर्ष।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Hipi App Kya Hai और Hipi से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी प्राप्त की
हम उम्मीद करते है आपको Hipi App क्या है और कैसे इस्तेमाल करे इससे सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी अगर आप Hipi से सम्बंधित अन्य सवाल पूछना चाहते है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं।
यह भी पढ़े।
0 टिप्पणियाँ