Honeygain ऐप क्या है और हनीगेन से पैसे कैसे कमाएं

क्या आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं? क्या आपको पता है कि हम अपने मोबाइल डाटा और इंटरनेट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं? 

जी हाँ, आपने सही सुना, मैं हनीगेन (Honeygain) की बात कर रहा हूँ।


हनीगेन एक ऐसा ऐप है जो हमारे मोबाइल और लैपटॉप के इंटरनेट को किराए पर देता है जब भी कोई अन्य यूजर हमारे इंटरनेट का इस्तेमाल करता है तो हमें उसके लिए कमीशन मिलता है ये बहुत ही आसान तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का ।

आइये इस आर्टिकल में हम Honeygain Se Paise Kaise Kamaye का तरीका जानते हैं।


हनीगेन ऐप डाउनलोड करें।
Honeygain Kya Hai


हनीगेन से पैसे कैसे कमाएं ?

हनीगेन से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी निचे स्टेप बाय स्टेप पढ़ें।


Honeygain Kya Hai ?

हनीगेन एक ऐसी ऐप है जिससे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप का इंटरनेट शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

ये ऐप आपके डिवाइस का बैंडविथ और इंटरनेट का इस्तेमाल करके दूसरों को कनेक्ट करती है और इसके लिए आपको कमीशन देती है 

ये बहुत ही आसान तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का। 

आइए जानते हैं कि हनीगेन से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।


हनीगेन ऐप डाउनलोड करें।

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से हनीगेन ऐप डाउनलोड करना होगा। 

ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।


अकाउंट क्रिएट करें।

अब आपको अपना हनीगेन अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके लिए आपको अपना ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। 


डिवाइस कनेक्ट करें।

अकाउंट बनने के बाद आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप को हनीगेन से कनेक्ट करना होगा।

इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर कनेक्शन को ऑन करना होगा।


इंटरनेट शेयर करें।

अब आपका डिवाइस हनीगेन के नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा और आपका इंटरनेट दूसरों को उपलब्ध होगा। 


पैसे कमाएं।

जैसे-जैसे आपका डिवाइस हनीगेन नेटवर्क का हिस्सा बनेगा, आपको कमीशन मिलता रहेगा।

आप अपने कमाए पैसे को कई तरीकों से कैशआउट भी कर सकते हैं।


Honeygain से कितने पैसे विथड्रॉ कर सकते है ?

हनीगेन से पैसे कैसे कमाएं
Honeygain से पैसे कैसे कमाए

हनीगेन ऐप के जरिए आप अपने जमा पैसों को कम से कम $20 होने पर विथड्रॉ कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपना हनीगेन अकाउंट वेरिफाई करना होगा।

वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आप अपने अकाउंट में जमा रकम को पेपल या बिटकॉइन के माध्यम से निकाल सकते हैं।

हनीगेन नियमित रूप से अपने यूजर्स को पैसे भेजता रहता है। इसलिए धीरे-धीरे आप अपनी कमाई को $20 से अधिक तक भी विथड्रॉ कर सकते हैं।

इससे आपको अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप का इंटरनेट शेयर करने के बदले में पैसे कमाने का मौका मिलेगा।


क्या हनीगैन ऐप असली है?

हनीगेन ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों का कहना है कि यह बिल्कुल सुरक्षित है।

लाखों लोग दुनियाभर में इसे इस्तेमाल कर रहे हैं और अभी तक किसी के साथ कोई सुरक्षा संबंधी समस्या नहीं आई है।

साथ ही कंपनी भी दावा करती है कि वो केवल हमारी इंटरनेट डेटा को शेयर करती है, ना कि किसी भी पर्सनल जानकारी को।

इसलिए इस ऐप का इस्तेमाल करने में कोई सुरक्षा संबंधी चिंता करने की जरूरत नहीं है।


Honeygain ऐप से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

हनीगेन ऐप के जरिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के इंटरनेट कनेक्शन को शेयर करके कमाई कर सकते हैं।

जब भी आपका डिवाइस ऑनलाइन होता है तो हनीगेन ऐप आपके इंटरनेट का इस्तेमाल करके डेटा ट्रांसफर करता है। इसके बदले में आपको कमीशन मिलता है।

हनीगेन के साथ आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप उनसे कितना इंटरनेट डेटा शेयर करते हैं।

अगर आप हर रोज 1 डिवाइस से 2GB डेटा शेयर करते हैं तो अनुमानित रूप से आपकी महीने भर में कमाई 6 डॉलर हो सकती है।

ये कैलक्यूलेशन हनीगेन की वेबसाइट से लिया गया है, जहां आप भी जाकर इस बारे में पता लगा सकते हैं। 


 हनीगेन ऐप कैसे डाउनलोड करें:

1. अपने लैपटॉप या मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर ओपन करें। 

2. हनीगेन सर्च करें और ऐप को फाइंड करें।

3. हनीगेन ऐप को सेलेक्ट करें और इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। 

4. ऐप इंस्टॉल होने दें। 

5. ऐप ओपन करें और अकाउंट बनाएं।

6. अपना ईमेल और पासवर्ड डालें।

7. सिग्न अप बटन पर क्लिक करें।

8. अकाउंट वेरिफाई करने के लिए ईमेल चेक करें। 

9. लॉगिन करें और सेटिंग्स सेट करें।

10. अपने डिवाइस को हनीगेन से कनेक्ट करें और कमाई शुरू करें।


Honeygain App से पैसे कैसे कमाए देखे यह वीडियो। 



निष्कर्ष।

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको Honeygain क्या है और हनीगेन से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जानकरी दी है ।

हनीगेन से पैसे कमाने का ये सबसे आसान तरीका है आपको सिर्फ अपना इंटरनेट शेयर करना होता है और बदले में हर महीने कमीशन मिलता रहेगा।

यह एक पार्ट टाइम इनकम सोर्स बन सकता है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपका कोई इन्वेस्टमेंट या शुरुआती पैसा नहीं लगता।

तो देर किए बगैर हनीगेन डाउनलोड करके आज ही अपने मोबाइल से पैसे कमाइए!


यह भी पढ़ें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ