Reward Squad ऐप से पैसे कैसे कमाए सही जानकारी {वीडियो}

दोस्तो आज मैं आपको Reward Squad ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी देने वाला हूँ 

इससे कैसे पैसे कमाए है जिसका प्रूफ मैं पूरी जानकारी के साथ इस आर्टिकल में देने वाला हूं 

आइए जानते हैं Reward Squad App Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमा सकते है।


Reward Squad App Kya Hai
Reward Squad से पैसे कमाए


Reward Squad App Se Paise Kaise Kamaye?


दोस्तो आजकल महंगाई भरी इस जिंदगी में अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना काफी मुश्किल हो गया है 

जिसके लिए एक पार्ट टाइम इनकम होना बहुत जरूरी हो गया है

इसलिए आपके पास कोई ऐसा तरीका होना चाहिए जिससे आप घर बैठे पार्ट टाइम इनकम कमा सके ।

सबसे पहले जानते है Reward Squad App क्या है और यह कैसे काम करता है ।

नीचे हमने आपको Reward Squad ऐप से पैसे कमाने की पूरी जानकारी दी है ।

Reward Squad ऐप क्या है ?

Reward Squad ऐप एक पैसे कमाने वाला मोबाइल ऐप है। इस ऐप के द्वारा आप कई मल्टीप्ल तरीके से पैसा कमा सकते हैं।

आप बिना किसी Investment के इस ऐप के द्वारा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए, आपको “Reward Squad” में रजिस्ट्रेशन करना होगा।


Reward Squad App में Sign Up Bonus से पैसे कमाए ।


दोस्तो Reward Squad App में आप जब भी नया अकाउंट बनाते है तो यह आपको गिफ्ट 🎁 के तौर पर 5000 Coin 🪙 यानी 5 रुपए देता है ।

यानी जब आप Reward Squad ऐप डाउनलोड करते है तभी से पैसे कमाना शुरू कर देते है ।

यह भी पढ़ें - Honeygain Se Paise Kaise Kamaye


रिवार्ड स्क्वाड ऐप में वीडियो देखकर पैसे कमाए।

Reward Squad ऐप से पैसे कैसे कमाए
वीडियो देखकर पैसे कमाए



इस ऐप में यह एक फीचर है जिसमे आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं ।

आप जब भी इस ऐप में वीडियो देखते है तो इसके बदले में आपको Coin 🪙 दिए जाते हैं जोकि एक वीडियो के आपको 50 कॉइन मिलते हैं 

इसमें आप एक दिन में 5 विडियोज देख सकते हैं ।

Reward Squad App से वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए आपको Watch and Earn के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

इसके बाद आपके सामने विडियोज की लिस्ट दिखाई देगी आपको इनमें से किसी एक वीडियो को सेलेक्ट करना होगा और इसके पूरी वीडियो को देखना होगा ।

इस तरीके से आप Reward Squad ऐप में वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं।



Reward Squad App से ऐप इंस्टॉल करके पैसे कमाए।


Reward Squad App से पैसे कमाने का यह भी एक तरीके है इसमें आपको ऐप के अंदर कुछ Apps की लिस्ट दी जाती है जिसमे आपको इन ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होता है 

जब भी आप अपने स्मार्टफोन के अंदर Reward Squad से ऐप इंस्टॉल करते है तो आपको कुछ कॉइन 🪙 दिए जाते हैं जिन्हें आप पैसे में कन्वर्ट कर सकते है 

इसमें आप जितने अधिक ऐप इंस्टॉल करेंगे आपकी कमाई उतनी ही होगी ।

इसके लिए आपको Reward Squad ऐप में App Offer ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और दी गई ऐप इंस्टॉल करनी होगी ।


रिवार्ड Squad App में कार्ड Scratch करके पैसे कैसे कमाए?


दोस्तो यह एक आसान तरीका है रिवार्ड स्क्वाड ऐप से पैसे कमाने का इसमें आपको रोज 50 स्क्रैच कार्ड स्क्रैच करने के लिए दिए जाएंगे

जब भी आप कार्ड स्क्रैच करते हैं तो आपको कुछ कॉइन मिलते हैं यानी की हर बार स्क्रैच करने पर आपको 50, 20, 100, 200 इस प्रकार आपको Coin 🪙 दिए जाएंगे

जिन्हें आप पैसे में कन्वर्ट करके अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं

रिवार्ड स्क्वाड ऐप में कार्ड स्क्रैच करने के लिए आपको Scratch and Earn ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने एक कार्ड स्क्रेच करने के लिए दिया जाएगा 

जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है।👇

रिवार्ड Squad App में कार्ड Scratch करके पैसे कैसे कमाए?
 कार्ड Scratch से पैसे कैसे कमाए 


इस प्रकार कार्ड को स्क्रैच करने पर आपको। पॉइंट्स दिए जाएंगे और यह पॉइंट्स आपके Reward Squad App में ऐड हो जाएंगे जिन्हें आप पैसे में कन्वर्ट करके Reward Squad App Se Paise कमा सकते हैं।

यह भी देखे - Zomato Se Paise Kaise Kamaye


Reward Squad App से गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए ?


दोस्तो यदि आप बोर हो रहे है तो इस तरीके से आप अपना मनोरंजन करते हुए पैसे भी कमा सकते है 

इसमें आपको कई प्रकार के गेम 🎮 देखने को मिलेंगे आप अपनी पसंद का गेम सेलेक्ट करके खेल सकते है और पैसे कमा सकते है

यदि आप गेम में जीत जाते है तो आपको इनाम दिया जाएगा और जितने ज्यादा गेम खेलकर आप जीतते है तो आपको रिवार्ड के तौर पर Coin 🪙👛 दिए जाते है 

Reward Squad App से गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको Play and Earn के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और गेम खेलना होगा।

इस प्रकार आप मनोरंजन करते हुए पैसे कमा सकते हैं। 

यह भी देखें  - Online Paise Kamane Wale Game


Reward Squad App से वेबसाइट या ऐप खोलकर पैसे कमाएं।


इस तरीके में आपको Reward Squad App के जरिए किसी वेबसाइट या ऐप पर विजिट करना होगा और कुछ टाइम बिताना होगा 

इसके बाद आपको वापिस ऐप में आना होगा ध्यान रहे आपको उतने समय तक इस वेबसाइट या ऐप में रहना होगा जब तक आपका विजिटिंग का समय समाप्त न हो जाए

इसके बाद आपके रिवार्ड दिया जाएगा और आप वेबसाइट या ऐप में विजिट करके पैसे कमा सकते है।

यह भी पढ़े - App Banakar Paise Kaise Kamaye


Refer and Earn से पैसे कैसे कमाए?

Refer and Earn से पैसे कमाने के लिए आपको Reward Squad ऐप में Refer and Earn ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 

इसके बाद आपके सामने एक लिंक 🔗 होगा जिसे आपको फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तो को शेयर करना होगा

जब भी कोई आपके लिंक पर क्लिक करके ऐप इंस्टॉल करेगा इसके बदले में आपको पैसे दिए जाएंगे

यानी एक ऐप इंस्टॉल के बदले में आपको 50,000 🪙 कॉइन मिलते है

50,000 कॉइन 50 रूपए के बराबर होगे आसान भाषा में कहे तो आपको हर एक इंस्टॉल पर 50 रुपए दिए जाएंगे।

इस प्रकार Refer and Earn के जरिए आप Reward Squad ऐप से पैसे कमा सकते हैं।


Daily Bonus से पैसे कैसे कमाए?


यह भी आसान तरीका है रिवार्ड स्क्वाड ऐप से पैसे कमाने का 

इसमें आपको जब भी आप रिवार्ड स्क्वाड ऐप को ओपन करते है तो आपको Daily Bonus के तौर पर रिवार्ड दिया जाता है 

यानी कि आपको रोज ऐप को ओपन करना है और ऐप 
ओपन करते ही आपको कुछ बोनस (कॉइन) मिलते हैं 

जो आपके ऐप वॉलेट में ऐड हो जाते हैं ।

इस प्रकार आप Daily Bonus से Reward Squad ऐप से पैसे कमा सकते हैं।


Offer Wall से पैसे कैसे कमाएं?


ऑफर वॉल यानी इस तरीके में आपको ऐप के अंदर कुछ ऑफर दिए जाएंगे 

जिन्हें आपको कंप्लीट करना होगा इसके बदले में आपको रिवार्ड दिया जाएगा

ऑफर Wall 🧱 में आपको कुछ ऐप इंस्टॉल करने, गेम खेलने, क्विज खेलने आदि प्रकार के ऑफर दिए जाते हैं
यदि आप ऑफर को कंप्लीट करते हैं तो आपको इनाम दिया जाता है

अन्य तरीकों की तुलना में इससे अधिक कमाई कर सकते है इसके लिए आपको Offer Wall में सभी Task को कंप्लीट करना होगा।

तो यह थे Reward Squad ऐप से पैसे कमाने के तरीके जिनका इस्तेमाल करके आप Reward Squad ऐप से पैसे कमा सकते हैं।


रिवार्ड Squad ऐप से कितने पैसे कमा सकते हैं?


Reward Squad App से कितने पैसे कमा सकते हैं इस बारे में बात करें तो इस एप्लिकेशन से आप लाखो रुपए तो नही कमा सकते 

लेकिन यह आपके समय पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं यानी कि आप हर सफल रेफर करने पर 50 रुपए कमा सकते हैं

यदि आप दिन में 5 लोगो को रेफर करते हैं तो आप 250 रुपए प्रति दिन कमा सकते हैं।



Reward Squad App Fake है या Real?


Reward Squad App एक पैसे कमाने वाला ऐप है जो कि आपको अन्य ऐप्स को डाउनलोड करने, सर्वे करने, वीडियो देखने, क्विज में हिस्सा लेने, और अपने दोस्तों को रेफर करने के पैसे देता है।

लेकिन, Reward Squad App की सच्चाई क्या है? क्या यह Real है, या Fake? क्या यह सही में पैसे देता है, या सिर्फ स्कैम है?

Google Play Store पर कुछ Fake Apps होते हैं जो Real Apps से मिलते-जुलते होते हैं, परंतु सिर्फ User Data Collect करते हैं।

Reward Squad App को Download करने से पहले, User Reviews Check करना ज़रूरी है, कि User Experience कैसा है।

मुझे Reward Squad App की Rating 4.0/5.0 मिली है, परंतु User Reviews Mixed हैं कुछ Users Claim करते हैं, कि Reward Squad App Real है, Payment Proof Share करते हैं परंतु कुछ Users Claim करते हैं, कि Reward Squad App Fake

आप इस ऐप को Try करके देख सकते है।

Reward Squad ऐप Download कैसे करे ?

  • सबसे अपने मोबाइल फ़ोन में Google Play Store खोलें।
  • सर्च बार में “Reward Squad” टाइप करें।
  • पहले परिणाम में “Reward Squad - Earn Money Online” दिखाई देगा।
  • “Install” पर क्लिक करें।
  • ऐप के सभी Permissions को Allow करें।

इस प्रकार आप Reward Squad ऐप Download कर सकते है।


Reward Squad App Se Paise Kaise Kamaye देखे यह वीडियो। 




निष्कर्ष। 

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Reward Squad ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी दी है मै उम्मीद करता हू इससे आपको मदद मिली होगी 

अगर आपको पैसे कैसे कमाए इससे सम्बधित अन्य जानकरी चाहिए तो हमे कमेंट करके जरूर बताए।


यह भी पढ़ें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ