Social Good App से पैसे कैसे कमाए [Earn 15000₹]

हेलो दोस्तो आज मैं आपको एक ऐसी ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं जिसे डाउनलोड करते ही आपको 100 डॉलर मिल जायेंगे

जी हां दोस्तो अपने सही सुना मैं बात कर रहा हु SG यानी Social Good ऐप के बारे में 

आइए जानते हैं Social Good App Kya Hai और Social Good App Se Paise Kaise Kamaye

तो चलिए कमाते है !

Social Good App Kya Hai
सोशल गुड ऐप क्या है 



Social Good App Se Paise Kaise Kamaye


Social Good (SG) से पैसे कमाने से पहले हम जान लेते है कि Social Good ऐप क्या है, यह कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाएं


Social Good App Kya Hai?


Social Good App ये एक ऐसा App है जो आपको online shopping करने पर cashback देता है।

इस ऐप के द्वारा आप रैफर करके, ऑनलाइन शोपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।


Social Good ऐप कैसे काम करता है?


जब आप Social Good App के माध्यम से किसी भी partner store में shopping करते हैं, तो आपको cashback के साथ-साथ Social Good Token (SG) भी मिलता है।

SG एक cryptocurrency है, जिसका मूल्य समय के साथ बढ़ रहा है। 

SG का 50% हिस्सा social impact projects में donate किया जाता है, जो environment, education, health, poverty, human rights, animal welfare, आदि के issues को solve करने में मदद करते हैं।

इससे आपको न सिर्फ personal benefit मिलता है, बल्कि social benefit भी मिलते हैं।


Social Good App Kaise Download Kare?


दोस्तो सोशल Good App को डाउनलोड करना काफी आसान है  Social Good App को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

इसके बाद आप सोशल गुड ऐप की वेबसाइट पर चले जाएंगे अब आपको अपना प्लेटफार्म सेलेक्ट करना है यदि आपके पास I Phone है तो आपको App Store वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

और यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आपको Play Store वाले ऑप्शन क्लिक करना होगा

इसके बाद आप प्लेस्टोर पर रेडिरेक्ट हो जाएंगे और आप प्लेस्टोर से इस ऐप को अपने मोबाइल में आसानी से इंस्टॉल कर सकते है।


Social Good App पर अकाउंट कैसे बनाएं ?


दोस्तो सोशल गुड ऐप पर अकाउंट बनाना काफी आसान है 

  • सोशल गुड ऐप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद अपना ईमेल आईडी से रजिस्टर कर सकते है
  • ईमेल आईडी डालें, इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा आपको यह कोड Social Good App में एंटर करना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक वीडियो दिखाई जायेगी जिसमे आपको Social Good App के बारे में जानकारी दी जाएगी 
  • आपको यह वीडियो पूरी देखनी होगी तभी आप अगले स्टेप में बढ़ पाएंगे
  • पूरी वीडियो देखने के बाद आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा और आप सफलतापूर्वक Social Good ऐप में लॉगिन हो जाएंगे 

आइए आगे जानते हैं इससे पैसे कैसे कमाएं।


सोशल गुड ऐप से पैसे कैसे कमाएं?


Social Good ऐप से पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे Welcome Bonus, Online Shooping और अपने दोस्तो को रैफर करके 


Social Good ऐप में वेलकम बोनस से पैसे कैसे कमाएं?


जब आप Social Good App Download करते है और रजिस्टर करते हैं तो Social Good कंपनी की तरफ से आपको गिफ्ट 🎁 के तौर पर Welcome Bonus दिया जाता है

यह वेलकम बोनस 50 💵 डॉलर से लेकर 150 डॉलर तक हो सकता है

जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं

अभी यह ऑफर चल रहा है जिसके द्वारा आप Social Good ऐप में रजिस्टर करके पैसे कमा सकते है।


Social Good ऐप से ऑनलाइन शोपिंग करके पैसे कैसे कमाए?


यदि आप फ्लिपकार्ट एमेजॉन या अन्य किसी ऐप से ऑनलाइन शोपिंग करते है तो आपको बता दें यह एक आसान तरीका हो सकता है ऑनलाइन शोपिंग करके पैसे कमाने का

Social Good App से पैसे कैसे कमाए
Social Good Earn Money Online

इस ऐप के माध्यम से, आप अपनी पसंद की किसी भी वेबसाइट से शॉपिंग कर सकते हैं, और हर खरीद पर, Social Good Foundation की तरफ से आपको कुछ प्रतिशत का कैशबैक मिलता है।

यह कैशबैक SocialGood (SG) नामक क्रिप्टोकरेंसी में होता है, जिसे आप Social Good Wallet में सुरक्षित रख सकते हैं, या फिर अन्य क्रिप्टोकरेंसी में बदल सकते हैं। SocialGood की कीमत मार्केट पर निर्भर करती है


Social Good App से रैफर करके पैसे कैसे कमाए?


अगर आपके पास एक बड़ा फ्रेंड बेस है तो आपके पास यह एक अच्छा मौका है सोशल गुड ऐप से पैसे कमाने का 

इसमें आपको अपने दोस्तो को सोशल गुड ऐप रैफर करना है और जब आपका दोस्त आपके द्वारा भेजे गए लिंक से सोशल गुड ऐप इंस्टॉल करता है 

तो आपको 200 डॉलर 💰 मिलते हैं

अपने दोस्तो को सोशल गुड ऐप रैफर करने के लिए आपको नीचे इमेज में दिखाए अनुसार Refer & Get 200💲 पर क्लिक करना है 

Social Good App से पैसे कैसे कमाए
Social Good App से पैसे कमाए

इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी इसमें आपको आपका Invitation Code दिखाई देगा 

इन्विटेशन कोड के राइट साइड में आपको रैफर करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप

अपने दोस्तो को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम के माध्यम से अपना रेफरल लिंक भेज सकते हैं
और Social Good App को रैफर करके पैसे कमा सकते हैं

Social Good App से पैसे कैसे कमाए
सोशल गुड ऐप से रैफर एंड अरन 


दोस्तो इन तरीकों से आप Social Good ऐप से पैसे कमा सकते है 

अब नीचे बात करते हैं कमाए हुए पैसे कैसे निकाले !


Social Good ऐप से पैसे Withdraw Kaise करे?


सोशल गुड ऐप से पैसे Withdraw करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको Social Good App ओपन करना होगा
  • इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर Withdraw SG का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमे आपकी टोटल अर्निंग दिखाई देगी 
  • इसमें आपको आप जितना अमाउंट Withdraw करना है वह एंटर करना है
  • इसके बाद अपना पेमेंट मैथड सेलेक्ट करना क्योंकि यह एक क्रिप्टोकरेंसी है तो आपको क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वॉलेट का उपयोग करना होगा 
  • इसके लिए आप Coinbase Wallet का उपयोग कर सकते हैं 
  • इसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है और आपकी Withdraw Request सबमिट हो जाएगी और आपके पैसे आपके सफलतापूर्व Withdraw हो जाएंगे।

तो यह था Social Good App से SG Withdraw करने का तरीका

दोस्तो आपको बता दे कि आप सिर्फ तब ही Withdraw कर सकते हैं जब अपने पिछले 30 दिनों में 50 डॉलर की शोपिंग की हो।


Social Good ऐप Fake है या Real ?

Social Good Foundation Inc. Social Good App का डेवलपर है, जो 2018 में Japan में स्थापित की गई थी

आपको बता दू कि यह एक क्रिप्टोकरेंसी ऐप है जिसकी मदद से आप शॉपिंग करके कैशबैक ले सकते है और रेफेर एंड अरन करके क्रिप्टोकरेंसी कमा सकते हैं जोकि SG में होती है और इसे आप अपने बैंक अकाउंट में विथड्रॉ कर सकते हैं 


Social Good App Se Paise Kaise Kamaye देखे यह वीडियो 





निष्कर्ष।

दोस्तों इस आर्टिकल  में हमने आपको Social Good ऐप क्या है और Social Good App से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी दी है उम्मीद है आपको Social Good ऐप के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी

यदि आपको इसके बारे में और कुछ जानकारी चाहिए तो मुझे कमेंट करके जरूर बताए मै आपके कमेंट का जवाब जरूर दूंगा 

और इस आर्टिकल को शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद्।


यह भी पढ़ें। 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ