जानिए: जोमाटो से पैसे कैसे कमाए [40 हज़ार महीना]

आपका स्वागत है इस नए ब्लॉग पोस्ट में, जहां हम आपको बताएंगे कि Zomato Se Paise Kaise Kamaye आजकल इंटरनेट पर पैसे कमाने के अनेक तरीके हैं, और जोमाटो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको कई तरीको से पैसे कमाने का मौका देता है।

इस पोस्ट में, हम आपको जोमाटो के माध्यम से पैसे कमाने के कुछ सरल और प्रभावी तरीके बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि जोमाटो से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।


Zomato se paise kaise kamaye review
Zomato पैसे कैसे कमाते हैं


Zomato Se Paise Kaise Kamaye

Zomato एक रेस्टोरेंट डिस्कवरी और फूड डिलीवरी ऐप है। इस ऐप की मदद से उपयोगकर्ता अपने शहर या देश भर में रेस्तरां ढूंढ़ सकते हैं, रिव्यु पढ़ सकते हैं और मेनू को ब्राउज़ कर सकते हैं। 

आप Zomato App से ऑनलाइन Food आर्डर भी कर सकते हैं, और अपने पसंदीदा फूड को घर पर डिलीवर करवा सकते हैं।

यह उपयोगकर्ताओं को अपनी पसंद के अनुसार भोजन का आनंद लेने की सुविधा प्रदान करता है।

जोमाटो से आप कई तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे: जोमाटो में अपना होटल या रेस्टॉरेंट लिस्ट करके, जोमाटो में डिलीवरी बॉय बनकर, जोमाटो कंपनी में जॉब करके। पूरी जानकारी के लिए निचे पढ़ें।


जोमाटो में अपना होटल या रेस्टॉरेंट लिस्ट करके पैसे कैसे कमाए ?

पहला तरीका है, यदि आप एक ढाबा, फ़ूड स्टाल, होटल या रेस्टॉरेंट चलाते है जिसमें आप जोमाटो पर अपना Restaurant/Hotel लिस्ट कर सकते हैं, और लोगों को ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करने की सुविधा दे सकते हैं।

इसके लिए, आपको जोमाटो के Partner Program में Register करना होगा, और अपने Restaurant/Hotel की डिटेल्स, मेनू, फोटोज आदि अपलोड करना होगा। इससे, आपका बिज़नेस ग्रो होगा, और आपकी इनकम भी बढ़ेगी होगी।


Zomato में अपना रेस्टोरेंट लिस्ट कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको Zomato for Business वेबसाइट पर जाना होगा या Zomato Restaurant Partner ऐप इनस्टॉल करें।
  • इसके बाद पार्टनर विद अस बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और मांगी गई जानकारी डाले जैसे: फ़ोन नंबर, रेस्टोरेंट का नाम, शहर का नाम, ईमेल पता आदि।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करे।
  • इसके बाद 3 से 4 दिन के अंदर जोमाटो की टीम आपको कॉल करेगी। 
  • सभी जानकारी वेरीफाई करने के बाद आपके रेस्टोरेंट को जोमाटो पर लाइव कर दिया जाएगा।


Zomato में अपना रेस्टोरेंट लिस्ट करने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है ?

ज़ोमैटो में अपना बिज़नेस लिस्ट करने के लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ेगी।

  • FSSAI लाइसेंस कॉपी।
  • पैन कार्ड कॉपी।
  • रेगुलर GSTIN (यदि लागू हो)
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स।
  • आपका रेस्टोरेंट मेनू।
  • रेस्टोरेंट मेन्यू और टॉप-5 आइटम की फोटोज।

जोमाटो में रेस्टोरेंट लिस्ट करके कितना पैसा कमा सकते है ?

Zomato पर अपना Restaurant/Hotel List करने से, आपको ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी का फायदा मिलता है। आपको अपने Restaurant/Hotel को प्रमोट करने के लिए, Zomato की मार्केटिंग टीम की मदद मिलती है।

आप अपने कस्टमर्स को डिस्काउंट, ऑफर्स, रेटिंग्स, रिव्यु आदि प्रोवाइड कर सकते हैं। इससे, आपका कस्टमर बेस इनक्रीस होता है और आपकी सेल्स भी बढ़ती है।

Zomato पर अपना Restaurant/Hotel लिस्ट करने का पैसा आपके Orders पर डिपेंड करता है। Zomato पर आपको कमीशन फीस, डिलीवरी फीस, सर्विस फीस, आदि पे करना पड़ता है जो आर्डर वैल्यू का परसेंटेज होता है।

उदाहरण के लिए, अगर आपकी आर्डर वैल्यू 1000 रुपए है तो Zomato पर कमीशन फीस 150 से 250 रुपए डिलीवरी फीस 100 से 150 रुपए होगी और सर्विस फीस 50 रूपए होंगे। इसका मतलब Zomato पर आर्डर वैल्यू से 300 से 450 रुपए Deduct होंगे। इसलिए Zomato पर आर्डर वैल्यू से नेट इनकम 550 से 700 रूपए होंगी।

यह नेट इनकम वॉल्यूम पर डिपेंड करती है। Order वॉल्यूम Increase होने से नेट इनकम Increase होती है। यानि जितने ज्यादा आर्डर होंगे आपकी इनकम भी उतनी होगी।  Order Volume Increase करने के लिए आपको Quality Food, Fast Delivery, Good Service, Attractive Offers, आदि Provide करना होगा।

अगर आप उपर बताए गए टिप्स को फॉलो करते हैं और आप अपने Restaurant/Hotel के ऑर्डर्स बढ़ा सकते हैं तो आप Zomato से महीने का 35 से 40 हजार रूपए कमा सकते हैं।

यह इनकम Estimate है, जो आर्डर वॉल्यूम, कमीशन फीस, डिलीवरी फीस, सर्विस फीस आदि पर डिपेंड करती है।


जोमाटो में डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कैसे कमाए ?


zomato delivery boy job apply online
जोमाटो डिलीवरी बॉय कैसे बने 


Zomato आज के समय में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो घर-घर खाना पहुँचाता है और इसके लिए डिलीवरी बॉय की आवश्यकता होती है।

हजारों लोग आजकल जोमाटो में डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहे हैं और हर महीने 35 से 40 हजार रुपये तक कमा रहे हैं। यदि आप भी जोमाटो के डिलीवरी बॉय बनकर काम करेंगे, तो आप इससे ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।


जोमाटो में डिलीवरी बॉय बनने के लिए किन -किन चीजों की जरुरत होगी ?

जोमाटो में डिलीवरी बॉय बनने के लिए, आपको इन चीजों की ज़रुरत पड़ती है: 

मोटर साइकिल: आपके पास खुद की मोटर साइकिल होना चाहिए, जिसका वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस, RC बुक, इन्शुरन्स, PUC सर्टिफिकेट आदि होना चाहिए।

Smartphone: आपके पास Android/iOS Smartphone होना चाहिए, जिसमें Zomato Delivery App Install होना चाहिए। Zomato Delivery App से, आप Orders Accept कर सकते हैं, कस्टमर्स को कॉल कर सकते हैं, Navigation use कर सकते हैं।

बैंक पासबुक: आपके पास एक बैंक अकाउंट और बैंक पासबुक होनी चाहिए।

पासपोर्ट साइज़ फोटो: आपके पास आपकी चार पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।

आईडी प्रूफ: आपके पास जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, वोटर आईडी या आधार कार्ड होना चाहिए।

आय प्रमाण पत्र: जोमाटो में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।

एरिया की जानकारी: आपको अपने एरिया की जानकारी होनी चाहिए।


जोमाटो में डिलीवरी बॉय बनने के लिए अप्लाई कैसे करें ?

Zomato में Delivery Boy बनने के लिए, आपको दो तरीके हैं:

पहला तरीका है, जिसमें आपको अपने शहर के Zomato Office में जाना होगा और वहाँ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Zomato Office में, आपको Documents Verify करवाने होंगे, ट्रेनिंग अटेंड करनी होगी, Kit Collect करनी होगी,  Zomato Office का Address आपको Zomato वेबसाइट पर मिल सकता है।

दूसरा तरीका है, जिसमें आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा Zomato Rider App के ज़रिए। Zomato Rider App को आप गूगल प्ले स्टोर से  डाउनलोड कर सकते हैं।

Zomato Rider App में, आपको Form Fill करना होगा Documents Upload करने होंगे, Verification Complete करना होगा।

इसके बाद आप Zomato में शामिल हो जाएंगे और आपको डिलीवरी बॉय के लिए प्रशिक्षण भी मिलेगा।


जोमाटो में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है ?

Zomato में Delivery Boy की सैलरी आपके ऑर्डर्स, इन्सेन्टिव्स, बोनस, पर डिपेंड करती है। आप Zomato में Delivery Boy बनकर महीने का 30 से 40 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।

Zomato में Delivery Boy की सैलरी कैसे कैलकुलेट की जाती है यह निचे पढें।


Zomato में Delivery Boy की सैलरी के फैक्टर्स।

Base Pay: यह Fixed Amount होता है जो Order Completion के लिए पे किया जाता है। Base पे आर्डर वैल्यू , डिस्टेंस, टाइम, आदि पर डिपेंड करता है। Base Pay 20 से 40 रूपए पर आर्डर होता है ।

Incentives: यह Extra Amount होता है, जो Order Completion के साथ-साथ Performance, Customer Satisfaction, Peak Hours, आदि पर डिपेंड करता है। Incentives 10 से 20 रूपए पर आर्डर होता है ।

Bonuses: यह Additional Amount होता है, जो Special Occasions, Festivals, Targets, आदि पर ऑफर किया जाता है। Bonuses 50 से 100 रूपए पर आर्डर होता है ।


Zomato में Delivery Boy की सैलरी के बेनिफिट्स।

Weekly Payment: आपकी इनकम आपके बैंक अकाउंट में वीकली बेसिस यानि हर हफ्ते पर ट्रांसफर होती है।

Insurance Cover: आपको Health Insurance and Accident Insurance कवर मिलता है जोकि 5 लाख रुपये तक निःशुल्क होता है।


जोमाटो कंपनी में जॉब करके पैसे कैसे कमाए ?

Zomato में जॉब मिलना आसान नहीं है, क्योंकि Zomato में जॉब आपको डायरेक्ट नहीं मिलती, बल्कि आपको Zomato में जॉब पाने के लिए किसी Zomato के एम्प्लोयी से कांटेक्ट करना पड़ता है, जो कि आपको Zomato की HR टीम को Refer करेगा। इसके बाद आपको Zomato में इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा।

इसके अलावा, Zomato कई सारी जॉब कंसल्टेंसी के साथ कांटेक्ट में रहता है जो Zomato के लिए कर्मचारियों की भर्ती करती है। इसलिए आप उनकी मदद से भी Zomato में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस प्रकार आप जोमाटो में जॉब करके भी पैसे कमा सकते है।


जोमाटो से पैसे कैसे कमाए देखे यह वीडियो।



निष्कर्ष:

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने देखा कि Zomato Se Paise Kaise Kamaye हमने इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बात की है जो आपको इस Updated और तेजी से बढ़ते ऑनलाइन डिलीवरी बिजनेस में सफलता के नए मार्गों की ओर ले जा सकते हैं।

पहला, हमने देखा कि आप जोमाटो में अपना ढाबा, फ़ूड स्टाल, होटल या रेस्टॉरेंट लिस्ट करके भी पैसे कमा सकते हैं। इससे आपको लाभ के रूप में विशेष छूटों, ऑर्डर्स और प्रोमोशन का लाभ मिलेगा जो आपको अधिक कमाई के अवशर प्रदान करेगा।

दूसरा, हमने देखा कि आप जोमाटो प्लेटफ़ॉर्म पर डिलीवरी बॉय के रूप में काम करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको जोमाटो ऐप को डाउनलोड करना होगा और उपयुक्त रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

तीसरा, हमने देखा कि आप जोमाटो में जॉब के माध्यम से भी कमाई कर सकते हैं। 

इस तरह से जोमाटो आपको आसानी से पैसे कमाने के अवसर प्रदान करता है। जो आपको अपने समय के साथ अच्छी कमाई का मौका देता है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन डिलीवरी क्षेत्र में रुचि रखते हैं, तो जोमाटो आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।


यह भी पढ़ें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ