WhatsApp पर कोई भी देख सकता है आपकी लोकेशन [यह सेटिंग जरूर करे ऑन]

वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग आर्टिकल में बताया कि उनका नया फीचर कैसे काम करता है। इसमें जब आप किसी को कॉल करते हैं तो Whatsapp सर्वर आपकी आवाज को दूसरे फोन तक पहुंचाता है इससे आपका IP एड्रेस और लोकेशन छिप जाता है।

ये उन लोगों के लिए अच्छा है जो अपनी बातों को सीक्रेट रखना चाहते हैं।

वॉट्सऐप के एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन की वजह से आपकी कॉल पर बातें सुरक्षित रहती हैं आइये जानते है व्हाट्सप्प पर अपनी लोकेशन और IP एड्रेस कैसे हाईड करे 


WhatsApp का नया प्राइवेसी फीचर साइबर स्कैम से बचाने में
WhatsApp New Feature


Whatsapp IP प्रोटेक्ट को कैसे ऑन करें ?


  • सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करे अगर आपने अपना Whatsapp Update नही किया है तो इस प्ले स्टोर पर अपडेट कर ले
  • इसके बाद राइट Sidebar में तीन बिंदु पर क्लिक करें और सेटिंग में जाए
  • इसके बाद Privacy 🔏 ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करते हुए Advanced ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको Protect IP Address in Calls का ऑप्शन दिखाई देगा इसे आपको ऑन करना है

Whatsapp का प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस कैसे ऑन करे
Whatsapp IP प्रोटेक्ट को कैसे ऑन करे ?


यह फीचर ऑन करने के बाद आपकी लोकेशन और IP एड्रेस किसी को नहीं दिखेगा और वॉट्सऐप सर्वर के माध्यम से ही आपकी कॉल होगी

अगर आप नहीं चाहते कि अनजान नंबर से आपको कोई वॉट्सऐप कॉल करे तो आप Privacy सेटिंग्स में Calls ऑप्शन में ‘Silent Unknow Callers’ को ऑन कर सकते हैं।

यह फीचर आपको साइबर हमलों और ठगी से बचाने के लिए बनाया गया है।

निस्कर्ष।

दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको व्हाट्सएप पर अपना IP पता और लोकेशन कैसे छुपाए इसके बारे में जानकारी दी अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी तो इसे शेयर जरूर करे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ