Meesho क्या है ? मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए

हेलो दोस्तो यदि आप भी पैसे कमाने के एक ऐसे तरीके के बारे ने खोज रहे जिससे आपको रेगुलर इनकम होती रहे 

तो आप सही जगह पर है यहां मैं आपको एक ऐसी ऐप के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप लाखो रुपए कमा सकते है 

जी हां दोस्तो मैं बात कर रहा हूं Meesho के बारे में

चलिए जानते है Meesho App Kya Hai और मीशो से पैसे कैसे कमाए


Meesho ऐप से पैसे कमाने के तरीके ?
Meesho क्या है 




Meesho Se Paise Kaise Kamaye

मीशो से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले हम जान लेते हैं कि मीषो ऐप क्या है और यह कैसे काम करता है


Meesho ऐप क्या है ?


Meesho ऐप एक ऑनलाइन शॉपिंग और रीसेलिंग प्लेटफॉर्म है

जहां आप फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम और किचन, ब्यूटी और हेल्थ आदि कैटेगरी में से किसी भी प्रोडक्ट को कम दाम पर खरीद या बेच सकते हैं।

आप Meesho ऐप का उपयोग करके अपने दोस्तों और परिवार को भी प्रोडक्ट शेयर कर सकते हैं और उनसे कमीशन कमा सकते हैं।

और Meesho ऐप के साथ आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका पा सकते हैं।


Meesho ऐप से पैसे कमाने के तरीके ?


दोस्तो आपको बता दें कि आप Meesho ऐप से 2 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं मीशो पर अपना प्रोडक्ट सेल करके और मीशो पर रेसेल्लिंग करके आइए जानते हैं


Meesho ऐप में प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए?

दोस्तो Meesho ऐप में आप अपना प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं

अगर आपका कोई बिजनेस है या आपके पास कोई प्रोडक्ट है जैसे हेडफोन, मोबाइल कवर, कपड़े, किचन, ब्यूटी और हेल्थ आदि कैटेगरी में से किसी भी प्रोडक्ट को आप Meesho पर बेच सकते है

और पैसे कमा सकते है

इसके लिए आपको Meesho पर अपना Supplier अकाउंट ओपन करना होगा और Meesho पर अपना प्रोडक्ट लिस्ट करना होगा 

Meesho पर अपना सप्लायर अकाउंट बनने के लिए आपको supplier.meesho.com पर जाना होगा 

और Start सेलिंग पर क्लिक करना होगा जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं 👇

प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए?
सेल प्रोडक्ट 

इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यह आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Next के बटन पर क्लिक करना होगा

अगले स्टेप में आपको अपना GST Number डालना होगा अगर आपके पास जीएसटी नंबर नहीं है तो आप Meesho के द्वारा जीएसटी नंबर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

इसके लिए आप नीचे Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं

जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं

Meesho se paise kaise kamaye online shopping
मीशो सेलर अकाउंट बनाए 

इसके बाद अगले स्टेप में आपको Pickup Address यानी जहां से आपका प्रोडक्ट मीशाे के द्वारा उठाया जाएगा आपको वह एड्रेस डालना होगा 

इसके बाद आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स डालनी होगी

इसके बाद अगले स्टेप में आपको Supplier Deatils यानी अपनी जानकारी देनी होगी जैसे आपका नाम पता और अन्य पर्सनल जानकारी आदि।

इसके बाद आपको Continue बटन पर क्लिक करना होगा

अब Meesho की टीम आपके अकाउंट को चैक करेगी और सभी जानकारी सही होने के बाद आपके अकाउंट को अप्रूव किया जाएगा

इसके बाद आप अपना कोई भी प्रोडक्ट Meesho पर लिस्ट कर सकते है और प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते हैं

Meesho से प्रोडक्ट रिसेल करके पैसे कैसे कमाए?


दोस्तो आप मीशों पर प्रोडक्ट यानि कोई भी सामान जो Meeaho पर उपलब्ध है उसे बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं दोस्तो इसे ही रिसेलिंग कहते 

आइए Reselling के बारे में ज्यादा जान लेते है


Reselling Kya Hota Hai?

Reselling का मतलब होता है आप किसी भी चीज को फिर से बेच सकते है

हिंदी में इसका अर्थ पुनर्विक्रय होता है यानी किसी प्रोडक्ट (सामान को फिर से बेचना)


Meesho Per Reselling Kaise Kare


Meesho करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना स्मार्टफोन में Meesho ऐप को इंस्टॉल करना होगा 

मीशो ऐप कैसे डाउनलोड करें
Meesho App Download 

इसके बाद आपको मीशो ऐप को ओपन करके इसमें अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा

इसके बाद आपके सामने Meesho में जो प्रोडक्ट होगे वह आपके सामने आ जाएंगे

आप जिस भी प्रोडक्ट को रिसेल करना चाहते है उसपर क्लिक करें 

अब आप जिसको भी वह प्रोडक्ट बेचना चाहते है उसे शेयर कर सकते हैं

मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
मीशो प्रोडक्ट रेसेल्लिंग

  • इसके बाद जो भी ग्राहक उस प्रोडक्ट को लेना चाहेगा वह अपना मोबाइल नंबर और पता आपके साथ शेयर करेगा
  • इसके बाद आप आप Meesho ऐप को ओपन करके
  • उस प्रोडक्ट को Add To Cart करेंगे या Buy Now बटन पर क्लिक करेंगे
  • इसके बाद अगले स्टेप में आपको ग्राहक का मोबाइल नंबर और पता डालना होगा जहां पर वह प्रोडक्ट भेजा जाएगा

ध्यान रहे ! आपको अपने ग्राहक का मोबाइल नंबर और पता डालना है क्योंकि प्रोडक्ट सेलेक्ट किए गए पते पर भेजा जाएगा

इसके बाद आपको Conitnue बटन पर क्लिक करना है और पेमेंट मैथड सेलेक्ट करना है आप Cash On Delivery चुन सकते हैं यदि ग्राहक ने आपको पहले ही पेमेंट दे दिया है तो आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है

अब आगे आपको Reselling This Order वाले ऑप्शन पर Yes को सेलेक्ट करना है और अपना प्राइस यानी आप ग्राहक को यह प्रोडक्ट कितने में बेचना चाहते है वह अमाउंट डालना है 

जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं 👇

online paise kaise kamaye
मीशो से आर्डर कैसे करे 


इसके बाद आप Order Place कर सकते है

जब आपके ग्राहक के पास सामान पहुंच जाएगा तो अगर ग्राहक ने वह प्रोडक्ट रिटर्न नहीं किया तो 

उसका Return Period खत्म होने के बाद आपको उसका कमीशन मिल जाएगा

यह कमीशन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा इसके लिए आपको

Meesho ऐप में अपना अकाउंट लिंक करना होगा चलिए आगे जानते हैं


Meesho में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करे ?


Meesho में अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले Meesho ऐप ओपन करें
  • इसके बाद अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको My Bank & UPI Details ऑप्शन पर क्लिक करना है

जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं

Earn Money From Meesho
मीशो से पैसे कैसे कमाए

इसके बाद आपको अपना नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड डालकर Submit बटन पर क्लिक करना होगा

इसके बाद Meesho आपके अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में कुछ अमाउंट रुपया क्रेडिट करेगा 

इस प्रकार आप Meesho में अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं और Meesho से पैसे कमा सकते हैं


मीशो प्रोडक्ट को फेसबुक पर कैसे सेल करे ?

दोस्तो Meesho के प्रोडक्ट को आप फेसबुक पर भी बेच सकते है

इसके लिए आपको सबसे पहले वह प्रोडक्ट चुनना होगा जिसे आप फेसबुक पर बेचना चाहते है

इसके बाद आपको उस प्रोडक्ट कि फोटो डाउनलोड करनी होगी

इसके बाद आपको अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को ओपन करना होगा

इसके बाद आपको Facebook Marketplace वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और Sell पर क्लिक करना होगा जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते है

मीशो प्रोडक्ट कैसे रेसेल्लिंग करें
फेसबुक मार्केटप्लेस पर कैसे सेल करें 

इसके बाद आपके सामने नई स्क्रीन ओपन होगी जहां आपको अपने प्रोडक्ट की फोटो, प्रोडक्ट का टाइटल, और प्राइस, डालकर Publish बटन पर क्लिक करना होगा
जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते है


मीशो के प्रोडक्ट फेसबुक पर कैसे सेल करें
मीशो प्रोडक्ट फेसबुक पर बेचे 

इसके बाद आपका प्रोडक्ट फेसबुक मार्केटप्लेस पर लाइव हो जाएगा और आपके पास ऑर्डर आने शुरू हो जाएंगे

और आप Meesho ऐप से अपने ग्राहकों के ऑर्डर बुक कर सकते है

इस प्रकार आप Meesho के प्रोडक्ट फेसबुक मार्केटप्लेस पर सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते है

Meesho ऐप से कितना पैसा कमा सकते है?

दोस्तो यह सवाल कई लोगो के मन में आता है कि मीशा ऐप में Reselling करके कितना पैसा कमा सकते है या इसकी कोई लिमिट है

दोस्तो आपको बता दूं कि मीशो ऐप से पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है यह आपके काम और ऑर्डर पर निर्भर करता है कि आप Meesho से कितने ऑर्डर करते है

कितना सामान आप कितनी कमीशन पर बेचते है

अगर आप Meesho ऐप से एक दिन में 500 रुपए के 20 ऑर्डर करते है तो और इसमें हर ऑर्डर में आपकी कमीशन 50 रुपए है तो आप एक दिन में Meesho से  1000 रुपए कमा सकते है


Meesho App Real Hai Ya Fake ?


दोस्तो मीशो ऐप Real है या Fake अगर आप यह जानना चाहते है तो आपकी जानकरी के लिए बता दू कि Meesho एक Trusted और Real ऐप है  

मीशो ऐप एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जो छोटे व्यापारियों को अपना बिजनेस शुरू करने में मदद करता है। यह ऐप गुजरात के सूरत से शुरू हुआ था।

मीशो पर बहुत सारे लोग अपना बिजनेस चला रहे हैं और ग्राहकों को सस्ती कीमत पर प्रोडक्ट बेच रहे हैं। इस ऐप पर बहुत सारे प्रोडक्ट हैं जैसे कपड़े, गहने, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि।

लोगों ने मीशो से खरीदारी की है और वह सब कुछ प्राप्त कर पाए हैं। इसलिए मीशो ऐप वास्तव में काम कर रहा है और झूठा नहीं है। यह छोटे कारोबारियों और Reselling से पैसे कमाने के  लिए अच्छा मंच है।

निष्कर्ष।

तो मेरे दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Meesho से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानकरी दी इन तरीको का उपयोग करके आप मीशो ऐप से पैसे कमा सकते है

अगर आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकरी चाहिए तो मुझे कमेंट करके जरूर बताए

और इस आर्टिकल को अपने शेयर जरूर करे। 


यह भी पढ़ें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ