जानिए: मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है और अप्लाई कैसे करे

इस आर्टिकल में मैं आपको मुद्रा लोन के बारे में बताने वाला हूं दोस्तो यहाँ हम जानेंगे मुद्रा लोन क्या होता है और मुद्रा Loan कैसे ले और मुद्रा लोन कितने दिनों में आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है

तो पूरी जानकारी के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है
Mudra Loan लेने के लिए अप्लाई कैसे करे ?


Mudra Loan Kya Hota Hai?

केंद्र सरकार ने छोटे व्यापारियों को लोन देने के लिए एक योजना शुरू की है। इस योजना का नाम है प्रधान मंत्री मुद्रा योजना

इस योजना के अंतर्गत आप कोई भी छोटा सा काम शुरू करने के लिए 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

आप इस लोन के लिए अपने पास के किसी भी बैंक में जाकर फॉर्म भर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस योजना को 2015 में शुरू किया गया था इस योजना का उद्देश्य है कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ें और लोग आत्मनिर्भर बनें।


मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है ?

आपको मुद्रा लोन मिलने में एक से दो हफ्ते तक का समय लग सकता है।

लेकिन यह भी डिपेंड करता है कि आपने अपने सारे दस्तावेज सही तरीके से भरे हैं या नहीं और यह भी डिपैड करता है कि बैंक वाले आपको लोन देने के लिए कितना समय लगाते हैं

इसलिए आपको अपना लोन जल्दी से जल्दी पाने के लिए अपने दस्तावेज ठीक से तैयार करने और बैंक वालों को अपने बिजनेस के बारे में अच्छी तरह से बताने की जरूरत होती है।


प्रधान मंत्री मुद्रा लोन कितने प्रकार का होता है?

इस योजना में सरकार छोटे और मध्यम आकार के व्यापारियों को लोन देती है। इस लोन से वे अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं या बढ़ा सकते हैं

इस लोन के लिए उन्हें कुछ भी गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है


दोस्तो इस योजना में तीन तरह के लोन मिलते हैं।
  1. एक है शिशु लोन जो 50 हजार रुपये तक का होता है।
  2. दूसरा है किशोर लोन जो 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का होता है।
  3. तीसरा है तरुण लोन, जो 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का होता है।


कौन कौनसे बैंक से मुद्रा लोन ले सकते है?

मुद्रा लोन लेने के लिए आपको कई बैंकों का ऑप्शन मिलता है।

ये बैंक आपको अपने बिज़नस के लिए आसानी से लोन देते हैं।

इन बैंकों में से कुछ प्रमुख बैंक की लिस्ट हैं:

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
  • इंडियन बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • आईडीबीआई बैंक लिमिटेड
  • सिंडिकेट बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • यूको बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • अलाहाबाद बैंक
  • आंध्र बैंक
  • भारतीय महिला बैंक

इनके अलावा, आपको रीजनल रूरल बैंक (आरआरबी), को-ऑपरेटिव बैंक, एमएफआई-एनबीएफसी, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन (एमएफआई) और मेनलाइन एनबीएफसी से भी मुद्रा लोन ले सकते हैं।


मुद्रा लोन लेने के लिए कौन कौनसे डॉक्युमेंट्स चाहिए?

आपकी दो पासपोर्ट साइज की फोटो जो 3 महीने के भीतर खींची गई हों।

बिजनेस प्लान या योजना की जानकारी

आपका पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, या पासपोर्ट इनमें से कोई भी एक फोटोकॉपी स्व-प्रमाणित करनी होगी।

निवास प्रमाण पत्र

बैंक पासबुक

आपको किसी बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।


मुद्रा लोन किस प्रकार के बिजनेस के लिया जा सकता है ?

मुद्रा लोन कई तरह के बिजनेस के लिए लिया जा सकता है

आप मुद्रा लोन से अपना दुकान, ट्रेडिंग, वेंडिंग, सर्विस सेक्टर या अन्य छोटे बिजनेस शुरू या बढ़ा सकते हैं।

जैसे, मेडिकल शॉप, बुटीक, सैलून, जिम, ड्राई क्लीनिंग, ब्यूटी पार्लर, मोटरसाइकल रिपेयर शॉप, टेलरिंग शॉप, कूरियर सर्विस, फोटोकॉपिंग और डीटीपी केन्द्र आदि।

आप मुद्रा लोन से अपनी ट्रांसपोर्ट गाड़ी खरीद सकते हैं जैसे, ऑटो रिक्शा, थ्री-व्हीलर्स, पैसेंजर कार, ई-रिक्शा, टैक्सी, माल लाने-ले जाने की गाड़ी आदि।

आप मुद्रा लोन से अपना फ़ूड प्रोडक्ट्स सेक्टर का बिज़नस कर सकते हैं जैसे, अचार बनाने, पापड़ बनाने, जेली या जैम बनाने, कैटरिंग, स्मॉल सर्विस फ़ूड स्टॉल्स, कोल्ड स्टोरेज, आइसक्रीम मेकिंग यूनिट्स, कोल्ड चेन व्हीकल्स आदि।

इनके अलावा भी आप मुद्रा लोन से कई तरह के बिज़नस कर सकते हैं जो कि आपकी रुचि, योग्यता और बाजार की मांग के अनुसार हो सकते हैं

मुद्रा लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटी या कॉलेटरल की जरूरत नहीं होती है बस आपको अपना बिज़नस प्लान और जरूरी दस्तावेज बैंक या फाइनेंस कंपनी को दिखाना होता है

मुद्रा लोन की ब्याज दर भी काफी कम होती है जो कि आपके बिज़नस के प्रकार, लोन की राशि और समय पर निर्भर करती है।

Mudra Loan लेने के लिए अप्लाई कैसे करे ?

दोस्तो मुद्रा लोन के लिए आप दो तरीको से अप्लाई कर सकते है एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन हम आपको यहाँ दोनों तरीको के बारे में बता रहे है 

Mudra Loan के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करे ?

 दोस्तों मुद्रा लोन लेने के लिए कुछ आसान स्टेप हैं:

1. अपने आसपास के बैंक से आवेदन फॉर्म लें या ऑनलाइन डाउनलोड करें 

2. आवेदन फॉर्म भरे और भरा हुआ आवेदन फॉर्म और सबूत दस्तावेज बैंक में जमा करें

3. इसके बाद बैंक वाले आपके कागजात देखेंगे और आपकी पात्रता देखेंगे

4. अगर आप योग्य हैं तो 15 दिन में आपको लोन मिल जाएगा

इस तरह से आसानी से आप मुद्रा लोन ले सकते हैं।

Mudra Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

 दोस्तों मुद्रा लोन लेने के लिए ये कुछ स्टेप फॉलो करे 

1. सबसे पहले अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स इकट्ठा कर ले 

2. इसके बाद अपने करीब का बैंक या एनबीएफसी कंपनी ढूंढ लो जहां से मुद्रा लोन मिलता है

3. उनकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करो

4. यूडयम मित्र पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते हो इसके लिए आपको site.udyamimitra.in/Login/Register पर अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करना होगा 

5. इसके बाद बैंक/कंपनी आपकी योग्यता देखेगी और आपसे संपर्क करेगी

6. सभी कागजात सबमिट करने के बाद आपको लोन मिल जाएगा!


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के क्या बेनिफिट्स है ?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किसी भी गारंटी के बिना ही लोन दिया जाता है मुद्रा लोन बहुत आसानी से मिल जाता है।

देश का कोई भी व्यक्ति अपना छोटा कारोबार या उसे बड़ा करना चाहता हो तो उसे 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का मुद्रा लोन मिल सकता है। 

इस योजना में मुद्रा कार्ड भी दिया जाता है जरूरत पड़ने पर इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

अगर आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो 15 दिन के अंदर ही लोन मिल जाता है।

FAQs - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

50000 का मुद्रा लोन कैसे लें?

मुद्रा लोन तीन तरह से लिया जाता है
एक है शिशु लोन जो 50 हजार रुपये तक का होता है।
दूसरा है किशोर लोन जो 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का होता है।
तीसरा है तरुण लोन, जो 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का होता है।

मुद्रा लोन लेने का क्या तरीका है?

 प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की नजदीकी शाखा में आवेदन देना होगा। 

अगर आप अपना छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपने कागजात, काम से जुड़ी जानकारी, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात देने होंगे।

निष्कर्ष। 

दोस्तो इस आर्टिकल में मैंने आपको मुद्रा लोन कैसे लें?, मुद्रा लोन कितने दिनों के अंदर मिल जाता है इसके बारे में जानकारी दी अगर आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी चाहिए तो मुझे कमेंट करके जरूर बताये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ