देखे Ola में बाइक लगाकर पैसे कैसे कमाए [Earn 40K Monthly]

दोस्तो आजकल शहरों में बढ़ती टैफिक को देखते हुए लोग Ola Bike से आना जाना जायदा पसंद करने लगे है

क्योंकि यदि आपको एक जगह से दूसरी जगह जाना हो तो कार से ट्रैवल करने में काफी टाइम तो लगता ही है यह महगा भी पड़ता है

इसलिए लोग भी Ola Bike का अधिक उपयोग करने लगे है

ऐसे में Ola में बाइक वालो की काफ़ी जरूरत रहती है यदि आपके पास बाइक है तो यह आपके लिए अच्छा अवसर है अपनी बाइक को Ola में लगाकर पैसे कमाने का 

आइए इस आर्टिकल में जानते है Ola Me Bike Kaise Lagaye और में बाइक लगाने के लिए आपको क्या करना होगा।

ओला में बाइक लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करे
Ola Driver Kaise Bane


Ola Me Bike Kaise Lagaye

दोस्तो आप OLA के बारे में तो जानते ही होगा यदि आप नही जानते तो थोड़ा जान लेते है Ola के बारे में
बाइक बाद में लगाएंगे


OLA Kya Hai

Ola कैब को 3 दिसंबर 2010 को बंगलोर, कर्नाटक में इसके संस्थापक Bhavish Aggarwal, Ankit Bhati द्वारा शुरू किया गया था

OLA एक मोबाइल ऐप है जो आपको टैक्सी बुक करने की सुविधा देती है

आप अपने स्मार्टफोन में Ola ऐप डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाकर और अपना स्थान सेलेक्ट करके Ola Cab और Ola Bike बुक कर सकते है

Ola कैब और बाइक आपको घर से लेकर आपके जगह जो अपने चुनी है वहा तक पहुंचा देगी

तो चलिए दोस्तो अब आगे जानते है इसमें आप अपनी बाइक कैसे लगा सकते है 


Ola में बाइक कैसे लगाए ?


दोस्तो Ola में बाइक लगाने से पहले आपको Ola में रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स कंप्लीट करने होगे 

ओला में बाइक लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करे 

ओला में बाइक लगाने के लिए सबसे पहले आपको partners.olacabs.com पर विजिट करना होगा 

इसके बाद अपनी भाषा चुनें और आगे बढ़े

इसके बाद आपको "ओला के साथ अपनी रिक्शा या बाइक अटैच करें" वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं

Ola में बाइक कैसे लगाए ?
Ola में बाइक के लिए रजिस्ट्रेशन


इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना नाम मोबाइल नंबर, शहर और व्हीकल सेलेक्ट करना होगा

इसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा

सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म ओला के पास चला जाएगा

इसके बाद Ola की टीम आपसे संपर्क करेगी और आपको आगे के प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा 

यदि आपके पास सभी डॉक्युमेंट्स होगे और आप ओला में बाइक लगाने के योग्य होगे तो आप ओला में बाइक लगा सकते हैं 


ओला में बाइक लगाने के लिए कौनसे डॉक्युमेंट्स चाहिए ?

दोस्तो ओला में बाइक लगाने से पहले आपको यह जानकारी होना बहुत आवश्यक है 

क्योंकि आपके पास बाइक तो है अगर डॉक्युमेंट्स नहीं होगें तो आप ओला में बाइक नही लगा सकते है

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • एड्रेस प्रूफ
  • पैन कार्ड
  • कैंसल चेक और बैंक पासबुक
  • व्हीकल आरसी
  • व्हीकल परमिट
  • व्हीकल इंश्योरेंस

आपके पास यह सभी डॉक्युमेंट्स होने Ola में बाइक लगाने के लिए जरूरी होते हैं

Ola में मोबाइल ऐप से बाइक रजिस्टेशन कैसे करें ?

दोस्तो यह दूसरा तरीका है ओला में अपनी बाइक लगाने का चलिए जानते है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Ola Driver App को इंस्टॉल करना होगा


Ola Driver App को इंस्टॉल करना
ओला बाइक ऐप

  • इसके बाद आपको ऐप ओपन करके रजिस्टर करना होगा और अपना मोबाइल नंबर डालना होगा इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा
  • आपको OTP डालकर वेरिफाई करना होगा
  • अगले स्टेप में आपको अपना नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डालकर रजिस्टर करना होगा और Start Application पर क्लिक करना होगा 
जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं


Ola में मोबाइल ऐप से बाइक रजिस्टेशन कैसे करें ?
ओला ड्राइवर रजिस्ट्रेशन


  • इसके बाद नेक्ट स्टेप में आपको अपना व्हीकल टाइप में बाइक सेलेक्ट करना होगा
  • इसके बाद आपको अपनी बाइक का नंबर डालकर Next Button पर क्लिक करना होगा
  • अगले स्टेप में आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होगें जैसे बाइक की आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बाइक इंश्योरेंस, बैंक पासबुक, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड आदि
  • इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल फोटो अपलोड करना होगा
  • अगले स्टेप में आपको Submit Application पर क्लिक करना होगा 
  • इसके बाद आपका एप्लीकेशन प्रोसेस में चला जाएगा
  • इसके कुछ समय बाद आपके मोबाइल या ईमेल आईडी पर आपको आपके एप्लीकेशन के स्टेटस के बारे में सूचित किया जायेगा
  • अगर आपके सभी डॉक्युमेंट्स सही होगे तो ओला में आपकी आईडी बन जायेगी और आप लॉगिन कर सकते हैं

इसके लिए आपको Ola Driver App को दुबारा ओपन करना होगा और लॉगिन करना होगा 

और आप ओला में अपना काम स्टार्ट कर सकते है और पैसे कमा सकते है

OLA में बाइक कैसे लगाए देखे यह वीडियो




Ola में बाइक लगाकर कितना पैसा कमा सकते हैं (ओला बाइक ड्राइवर सैलरी) ?

दोस्तो आपको सबसे पहले बता दूं कि ओला में बाइक लगाकर पैसा कमाना यह कई कारकों पर निर्भर करता है

  • आपकी शहर में Ola की डिमांड कितनी है।
  • आपकी बाइक का मॉडल, फ्यूल इफिशेंसी और मेंटेनेंस कैसा है।
  • आपको Ola के साथ कितना समय और कितने किलोमीटर काम करना है।
  • आपको Ola को कितना कमीशन देना है।
  • एक आम तौर पर, Ola बाइक चालकों को 40% कमीशन देता है।

यानि कि अगर आपका ट्रिप 100 रुपये का है, तो आपको 60 रुपये मिलेंगे। लेकिन इसमें आपको अपनी बाइक का फ्यूल और मेंटेनेंस खुद ही भरना होगा।

अगर हम मान लें कि आपकी बाइक का फ्यूल इफिशेंसी 50 किलोमीटर प्रति लीटर है और आपको फ्यूल का दाम 80 रुपये प्रति लीटर है, तो आपको हर किलोमीटर के लिए 1.6 रुपये का फ्यूल खर्च होगा।

इसके अलावा, आपको हर महीने अपनी बाइक का सर्विस और इंश्योरेंस भी देना होगा।

ये आपकी बाइक के मॉडल और उम्र पर निर्भर करता है, लेकिन आम तौर पर ये 2000 रुपये से 3000 रुपये तक हो सकता है।

अब अगर हम मान लें कि आप हर दिन 8 घंटे Ola में काम करते हैं और हर घंटे 10 किलोमीटर चलाते हैं, तो आपका महीने का कुल किलोमीटर 2400 होगा।

इसका मतलब है कि आपको महीने का फ्यूल खर्च 3840 रुपये होगा। और अगर हम मान लें कि आपका औसत ट्रिप 5 किलोमीटर का है और आपको हर ट्रिप के लिए 20 रुपये मिलते हैं, तो आपका महीने का कुल कमाई 28800 रुपये होगा।

इस तरह, आपका महीने का नेट प्रॉफिट 28800 - 3840 - 3000 = 21960 रुपये हो सकता है।

लेकिन ये एक अनुमान है, जो कि आपकी शहर, बाइक, डिमांड और काम करने के घंटों पर बदल सकता है। आप अपने लिए अपने अनुसार इसे अधिक या कम कर सकते हैं।

निष्कर्ष।


दोस्तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप यह जान ही गए होंगे कि Ola me Bike Kaise Lagaye

यदि आपको इससे संबंधित और जानकारी चाहिए तो मुझे कमेंट करके बताएं

मैं आपको आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा

और इस आर्टिकल को शेयर करना न भूले ताकि जो भी ओला में अपनी बाइक लगाकर पैसे कमाना चाहता है उसकी मदद हो सके

धन्यवाद!

यह भी पढ़ें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ