हेलो दोस्तों आपका स्वागत है इस आर्टिकल में आज मैंआपको Photo से फेसबुक id कैसे पता करे इस बारे में जानकारी दूंगा
आजकल नाम से किसी की फेसबुक प्रोफाइल खोजना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि एक ही नाम के आपको काफी प्रोफाइल मिलते है तो फेसबुक पर सर्च की गई प्रोफाइल में से किसी को खोजना काफी मुश्किल हो जाता है
अगर आपके पास उस व्यक्ति की फोटो है तो आप उसको फोटो की मदद से उसकी फेसबुक प्रोफाइल खोजने की कोशिश कर सकते हैं।
![]() |
फोटो से फेसबुक आईडी कैसे निकाले |
Photo Se Facebook id Kaise Pata Kare
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र में images.google.com गूगल इमेज खोले।
- जिस फोटो से आप फेसबुक प्रोफाइल खोजना चाहते है उसे गूगल इमेज पर अपलोड करें।
- फोटो अपलोड करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
- अब गूगल इस फोटो से सम्बंधित वेबसाइट और इमेज खोजना शुरू कर देगा। आपको वह फोटो और वेबसाइट दिखाई जाएंगी जिसपर यह फोटो है सही प्रोफाइल की पहचान कर आप Photo se Facebook id का पता लगा सकते हैं
TinEye से फोटो से पता करें फेसबुक ID
- सबसे पहले TinEye.com वेबसाइट पर जाएं।
- अब अपने मोबाइल से TinEye वेबसाइट में फोटो अपलोड करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको इस फोटो से संबंधित सभी वेबसाइट और प्रोफाइल लिंक दिख जाएंगे।
- यह गूगल इमेज सर्च की तरह ही काम करता है।
रिवर्स इमेज सर्च ऐप से फोटो के बारे में पता करना।
फोटो से प्रोफाइल का पता लगाने के लिए आप Reverse Image Search App का उपयोग कर सकते हैं आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Reverse Image Search App डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष।
तो दोस्तो इस आर्टिकल में मैंने आपको फोटो से फेसबुक आईडी कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी दी आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं
और इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे।
0 टिप्पणियाँ