Short Video बनाकर इन ऐप की मदद से ऐसे कमाए 1 लाख महीना

दोस्तो इस आर्टिकल में मैं आपको Short Video Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताने वाला हूं

और आपको ऐसी Apps के बारे में भी बताऊंगा जिसकी हेल्प से आप Short Video बनाकर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं

तो चलिए जानते हैं शॉर्ट वीडियो क्या है और शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाएं।

Short Video Kya Hota Hai
शार्ट वीडियो से पैसे कमाए



Short Video Kya Hota Hai 

सबसे पहले हम जान लेते है Short Video क्या होती है दोस्तों जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है Short यानी छोटा इसका मतलब है छोटा वीडियो जैसे कि 15 सेकंड, 30 सेकण्ड और 60 सेकंड का वीडियो इसे शार्ट वीडियो कहते है 

तो दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा कि शार्ट वीडियो किसे कहते है अब आगे जानते है शार्ट वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए !


Short Video Se Paise Kamane Ke Tarike


जैसा कि आप लोगो को पता ही होगा आजकल शार्ट वीडियो काफी ट्रेंड में चल रहे है आजकल हर कोई अपने मनोरंजन के लिए शार्ट वीडियो देख रहा है 

ऐसे में आप भी शार्ट वीडियो तो जरूर देखते होंगे चाहे वह Youtube Shorts हो या अन्य कोई ऐप क्या आपको पता है शार्ट वीडियो बनाने वाले ऐसे ही शार्ट वीडियो नहीं बनाते वह इससे कमाई भी करते है

यदि आप भी Short Video बनाने के शौकीन है और इससे पैसे कमाना चाहते है तो चलिए मै आपको बताता हूँ शार्ट वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए 

Youtube पर Short Video बनाकर पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों यूट्यूब पर Short Video बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर शार्ट वीडियो अपलोड करना होगा 

यूट्यूब पर शार्ट वीडियो अपलोड करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब ऐप को ओपन करना होगा इसके बाद आपको निचे इमेज में दिखाए अनुसार प्लस ⊕ वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा


यूट्यूब शार्ट वीडियो कैसे बनाये 


इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि निचे फोटो में दिखाया गया है 

यूट्यूब शार्ट वीडियो से पैसे कैसे कमाए
शार्ट वीडियो कैसे बनाए

यदि आप Short वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको Create a Short पर क्लिक करना है और यदि आपके पास पहले से ही तैयार शार्ट वीडियो है तो आपको Upload a Video पर क्लिक करना है 

इसके बाद आपका वीडियो यूट्यूब शार्ट पर अपलोड होना शुरू हो जाएगा और इसके बाद अगले स्टेप में आपको अपने वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन डालकर अपलोड करना होगा 

और आपको बता दें कि अपने वीडियो में हैश टैग लगाना न भूलें ताकि आपका वीडियो अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचे। 

चलिए आगे बात करते है


यूट्यूब शार्ट पर वीडियो अपलोड करते समय किन - किन बातों का ध्यान रखें। 

 यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए कुछ बातें समझ लेनी चाहिए:
  • अपनी रुचि और हुनर के अनुसार विषय चुनें, जैसे खान-पान, फैशन, डांस आदि। 
  • वीडियो की लंबाई 15 से 60 सेकंड के बीच रखें।
  • वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखें, रोशनी और आवाज साफ हो। 
  • वीडियो में जोश, मजाक और एंटरटेनमेंट पर दें। 
  • वीडियो में हैश टैग डाले ताकि वीडियो को अच्छे टैग्स और डिस्क्रिप्शन से सर्च किया जा सके।
  • रेगुलर अपलोड कर दर्शकों को एंगेज करें।
समय लगेगा लेकिन अगर आप मेहनत करें तो यूट्यूब से अच्छी कमाई हो सकती है।


Youtube Short Video Se Paise Kaise Kamaye


दोस्तों ऊपर अब अपने यूट्यूब शार्ट पर वीडियो उपलोड करने के बारे में पता लग गया होगा और अपने अपनी वीडियो भी अपलोड कर ली होगी और अब आप यह सोच रहे होंगे कि Youtube Short  पर वीडियो तो अपलोड कर ली है इससे पैसे कैसे कमाए 

आपको बता दें कि अगर आपकी वीडियो पर अच्छे व्यूज आ रहे है यानी आपकी वीडियो लोगो दुवारा पसंद की जा रही है तो आप पैसे कमाने के काफी नज़दीक है बस आपको कुछ स्टेप्स कम्पलीट करने है जिसकी जानकरी हम आपको नीचे दे रहें हैं 

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करें। 

इसके लिए आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले क्रिएटर्स को रेवेन्यू शेयर करने के लिए यूट्यूब ने पार्टनर प्रोग्राम शुरू किया है।

इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सब्सक्राइबर्स और वॉच टाइम की आवश्यकता होती है।  जब कोई चैनल इस क्राइटेरिया को पूरा कर लेता है तो वो यूट्यूब पार्टनर बन जाता है।

इसके बाद यूट्यूब उस चैनल के वीडियोज पर आने वाले विज्ञापनों से होने वाली आमदनी में से हिस्सा क्रिएटर (यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले) को देता है।

ये ही यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम है जिससे क्रिएटर्स कमाई कर पाते हैं।

यूट्यूब के नए अपडेट के बाद अब शॉर्ट वीडियो बनाने वाले अपने शॉर्ट वीडियो चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं।

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल क्रिएटर अपने शॉर्ट फीड में दिखने वाले विज्ञापनों से पैसे कमा सकेंगे।

यानि दो-तीन शॉर्ट वीडियो के बीच जो विज्ञापन चलेगा, उसका पैसा उन वीडियो बनाने वाले क्रिएटरों में बांटा जाएगा। 

अब क्रिएटर आसानी से अपने शॉर्ट वीडियो से पैसे कमा सकेंगे।


यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करें ?

अपने यूट्यूब चैनल में लॉग इन करें और "सेटिंग्स" पर जाएं। वहां, "मोनेटाइजेशन" ऑप्शन को चुनें और "यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए आवेदन करें" पर क्लिक करें।

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए, आपको कुछ योग्यता मानदंड पूरे करने होंगे। इसमें आपके चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे की वीडियो देखी जाने की आवश्यकता होती है।

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने से पहले, अपने चैनल को संगठित करें। यह शामिल करता है अपने वीडियो को वर्गीकृत करना, वीडियो डिस्क्रिपशन और टैग जोड़ना, और अपने चैनल के लिए एक आकर्षक चैनल आइकन और कवर फ़ोटो चुनना।

यूट्यूब की पॉलिसी का पालन करें यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए, आपको यूट्यूब की पॉलिसी का पूरा पालन करना होगा। यह समायोजित विज्ञापन और संग्रहीत डेटा के बारे में पॉलिसी को शामिल करता है।

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं और अपने वीडियो पर कमाई कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन प्रोसेस कुछ समय ले सकती है, इसलिए संयम और सब्र रखें।

यदि आपका चैनल यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्रूव (Approved) होता है तो आपके ईमेल पर आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा

इसके बाद आपको अपना एड्रेस प्रूफ, बैंक अकाउंट वेरीफाई करना होगा और इसके बाद आप आसानी से यूट्यूब पर शार्ट वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है 

यूट्यूब पर शार्ट वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए इसके लिए आप निचे दी गई वीडियो भी देख सकते है




Youtube शॉर्ट्स पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं ?

दोस्तों यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो पर कमाई सिर्फ व्यूज ही नहीं अन्य कारको पर भी निर्भर करती है जैसे कंटेंट, ऑडियंस, और सबसे इम्पोर्टेन्ट आपके वीडियो पर किस प्रकार के विज्ञापन आ रहे है और उसपर कितने क्लिक हुए है आदि 

आपकी वीडियो पर जितने अधिक विज्ञापनों पर क्लिक होंगे आपकी कमाई भी उतनी ही होगी उदहारण के लिए यदि आपकी वीडियो पर 1000 व्यूज आए और उसमें 1 विज्ञापन पर क्लिक करने का आपको 0.50 डॉलर मिलते है हैं  तो यदि आपकी वीडियो पर 1000 व्यूज में से सिर्फ 10 लोगो ने आपकी वीडियो पर आए विज्ञापन पर क्लिक किया तो आपकी कमाई 1000 व्यूज पर 5 डॉलर होगी। 

इस प्रकार यह डिपेंड करता है कि आपकी वीडियो पर किस प्रकार के विज्ञापन (AD) आ रहे है और उसपर कितने क्लिक हो रहे है।


Instagram Par Short Video Se Paise Kamaye

दोस्तों जैसा कि हमने इस आर्टिकल में ऊपर जाना कि यूट्यूब पर शार्ट वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमा सकते है 

इसी प्रकार आप इंस्टाग्राम पर भी Short विडियो बनाकर पैसे कमा सकते है 

आपको बता दूँ कि इंस्टाग्राम पर Reels यानि शार्ट वीडियो अपलोड करना होगा और इसे मोनेटाइज करके आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना शुरू कर सकते है इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें 

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें 
इसके बाद आपको निचे फोटो में दिखाए अनुसार प्लस ⊕ वाले आइकॉन पर क्लिक करना है 


इंस्टाग्राम पर शार्ट वीडियो से पैसे कैसे कमाए
इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाए


इसके बाद आपको  Reel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और रील वीडियो अपलोड करना है 

इंस्टाग्राम रील कैसे बनाए
इंस्टाग्राम रील कैसे बनाए

इंस्टाग्राम पर रील वीडियो अपलोड करते समय इन बातो का ध्यान रखें 

1. अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं और इसे अच्छी तरह से ओप्टिमाइज करें। 

2. 15-60 सेकंड के मजेदार, एंटरटेनिंग या इंफॉर्मेटिव शॉर्ट वीडियो बनाएं।

3. वीडियो में हैशटैग जरूर लगाएं ताकि वो आसानी से खोजा जा सके।

4. अपने फॉलोअर्स को वीडियो शेयर करने के लिए कहें। 

5. रीयल्स फीचर का इस्तेमाल करें जैसे फिल्टर, कलर टोन आदि ताकि वीडियो वायरल हो।

इसके बाद रील वीडियो अपलोड करें अब आपका वीडियो इंस्टाग्राम पर दिखाई देगा और अब आप पैसे कमाने के सिर्फ एक कदम दूर हैं

आइए जानते है इंस्टाग्राम पर रील शॉर्ट वीडियो अपलोड करने के बाद क्या करें!

अपने अकाउंट को क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट में बदले ।

दोस्तो आपको बता दूं कि इंस्टाग्राम के द्वारा Reels Play बोनस का फीचर निकाला गया है 

जिसके द्वारा आप अपने इंस्टाग्राम रील से पैसे कमा सकते है यह बोनस उन लोगों को दिया जाता है जिनके Reels [Video] इंस्टाग्राम पर अधिक पॉपुलर हुए है

इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करना होगा 
आइए जानते है अपना इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट में बदले 

  • सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करे
  • इसके बाद अपनी प्रोफाइल में जाए
  • इसके बाद टॉप पर क्लिक करके Settings ऑप्शन पर क्लिक करके

इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट कैसे बनाए
इंस्टाग्राम से पैसे कमाए


इसके बाद अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

इंस्टाग्राम क्रिएटर अकाउंट से पैसे कैसे कमाए
इंस्टाग्राम क्रिएटर अकाउंट

इसके बाद आपके सामने Switch To Professional Account का ऑप्शन दिखाई देगा 

Short विडियो बनाकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
Create इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट


आपको उपर इमेज में दिखाए अनुसार इसपर क्लिक करना है 
इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमे आपको कैटेगरी (प्रोफेशन) चुनना है

नीचे इमेज में दिखाए अनुसार आप अपना कैटेगरी (प्रोफेशन) सेलेक्ट करें और Done ✅ वाले बटन पर क्लिक करें

इंस्टाग्राम Creator और Business अकाउंट कैसे बनाये
इंस्टाग्राम क्रिएटर अकाउंट बनाए


इसके बाद आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देंगे Creator और Business

यदि आप एक क्रिएटर हैं तो आपको क्रिएटर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अगर आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग करना चाहते है तो आपको Business वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है

जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है

अब आपको Next के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते है

अब इसके बाद आपको अपने प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट को सेटअप करना है 
आपको नीचे इमेज में दिखाए अनुसार सभी स्टेप्स को कंप्लीट करना है 

नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल इंस्टग्राम अकाउंट में बदल जाएगा
कन्वर्ट इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट

यदि आप इसे Skip करना चाहते है तो आपको क्रॉस ❌ वाले आइकन पर क्लिक करना है

इसके बाद आपका नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल इंस्टग्राम अकाउंट में बदल जाएगा

इसके बाद यदि आपके वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज आते हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम शॉर्ट्स वीडियो यानी रील को मोनेटाइज कर सकते है और पैसे कमा सकते है 

इंस्टाग्राम अकाउंट मोनेटाईज कैसे करें इसके लिए आपको अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाकर Mpnetize वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

या इसके लिए आप नीचे दी गई वीडियो देख सकते है

Instagram Reel Monetize Kaise kare 



तो इस तरीके से आप इंस्टाग्राम पर Short Video अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं

Short Video बनाकर पैसे कमाने वाले ऐप कौन कौनसे है?

दोस्तो हम आपको यह नीचे कुछ ऐसे ऐप के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप शॉर्ट वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है

हिप्पी ऐप पर शॉर्ट वीडियो से पैसे कमाए 

दोस्तो यह भी एक शॉर्ट वीडियो वाला ऐप है आप हिप्पी ऐप पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं 
आप इसे Google Play Store से इंस्टॉल कर सकते हैं


Share Chat पर Short Video अपलोड करके पैसे कमाए

दोस्तो आपको बता दूं कि शेयर चैट भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर आप Short Video अपलोड करके Share Chat से पैसे कमा सकते है 

इसके लिए आप इसे Google Play Store पर जाकर अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं


SnapChat पर Short Video अपलोड करके पैसे कमाए

Snapchat पर वीडियो बनाने के लिए आपको Snapchat ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।

Snapchat पर वीडियो बनाने के लिए आपको Snapchat Spotlight का फीचर इस्तेमाल करना होगा।

Snapchat Spotlight में आप 60 सेकंड से कम की वीडियो बना सकते हैं।

इसके बाद आप अपनी Short Video को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं


निस्कर्ष।

तो दोस्तो हमने आपको Short Video Banakar Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकारी दी है

और आपको कुछ ऐसी ऐप्स के बारे में भी बताया जिनकी मदद से आप Short Video अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं

अगर आपको शॉर्ट वीडियो से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में और कुछ जानकारी चाहिए तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं

इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे ।


यह भी पढ़ें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ