Tiki पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते है यहां देखें पूरी जानकारी

दोस्तो Tiki ऐप के बारे में तो आप सभी जानते ही होगे और आप यह सर्च कर रहे है कि Tiki Par Kitne Followers Par Paise Milte Hain तो इस आर्टिकल में हम आपको Tiki ऐप पर कितने लाइक्स, व्यूज और फॉलोअर पर कितने पैसे मिलते इसके बारे में जानकारी देने वाले है

आइए जानते है !

Tiki ऐप पर कितने व्यूज पर कितने पैसे मिलते है ?
Tiki ऐप डाउनलोड



Tiki ऐप पर कितने फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते है ?


दोस्तों आपको बता दू कि Tiki पर Followers का आपको कोई पैसा नहीं मिलता है चाहे आपके लाखो फोल्लोवेर क्यों न हो जाएं आपको Tiki ऐप पर Followers का पैसा कभी नहीं मिलेगा 

दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि यदि Tiki पर Followers का पैसा नहीं मिलता तो हमें Tiki पर फॉलोवर क्यों बढ़ाए इससे क्या फायदा होगा आपको बता दूँ कि टिकी ऐप में आपके जितने फॉलोवर होंगे आपको उतने ही फायदे मिलगे 

Tiki ऐप पर Followers बढ़ाने के क्या फायदे है ?

इससे आपके वीडियोस पर अधिक लोग देखेंगे जिससे आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे। जब आपके वीडियो पर लाखों व्यूज आने लगेंगे तो बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने ब्रांड और प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए आपसे संपर्क करेंगी।

वो आपसे अपने विज्ञापन या प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कहेंगी क्योंकि उन कंपनियों को पता होता है कि जितने अधिक Followers होंगे उतने ही अधिक प्रोडक्ट सेल होंगे 
 
और इससे आपको भी अच्छा पैसा मिलेगा।

इसके अलावा दोस्तों जब आपके वीडियो पर अच्छे व्यूज आने लगेंगे तो आपके पास Tiki ऐप से पैसे कमाने के कई तरीके होते है 

आपको Tiki ऐप से व्यूज के पैसे मिलेंगे और आप अन्य कंपनियों के विज्ञापन और  Sponsorship ले सकते है और पैसे चार्ज कर सकते है 

Tiki ऐप पर कितने व्यूज पर कितने पैसे मिलते है ?

दोस्तों अगर Tiki ऐप पर आपके वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज आते है तो आप आसानी से 8000 से लेकर 1 लाख रूपए तक कमा सकते है 

दोस्तों आपको Tiki App पर 1000 व्यूज पर लगभग 1 डॉलर तक मिल सकता है अगर आपके वीडियो पर 1 लाख व्यूज आते है तो आप आसानी से 10 से 15 हज़ार रूपए कमा सकते है 

अगर आपकी वीडियो पर 5 लाख व्यूज आते है तो आप आसानी से 40 से 50 हज़ार रूपए कमा सकते है 

दोस्तों जितने अधिक बार आपकी वीडियो पर विज्ञापन दिखाई देगा आपकी कमाई उतनी ही बढ़ती जाएगी 

इस प्रकार आप Tiki ऐप पर अपनी वीडियो पर अधिक से अधिक व्यूज लाकर पैसे कमा सकते हैं। 

Tiki पर लाइक के कितने पैसे मिलते है ?

दोस्तों Tiki ऐप पर Like का कोई पैसा नहीं मिलता आपकी वीडियो पर चाहे कितने भी लाइक क्यों न हो। 

Tiki ऐप Refer & Earn से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों Tiki App से पैसे कमाने का यह दूसरा तरीका है इसमें आपको अपने फ्रेंड्स को Tiki ऐप में अपना रेफरल लिंक शेयर करना है और जब कोई आपके दुवारा शेयर किए गए लिंक से Tiki ऐप डाउनलोड करेगा इससे आपकी कमाई होगी। 


Tiki ऐप से पैसे कैसे Withdraw करें ?


  • Tiki ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल में जाए इसके लिए प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद वॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद आपको आपके वॉलेट में जितनी कमाई है वह दिखाई देगी 
  • इसके बाद आपको Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना पेमेंट Method सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद आप जितने पैसे विथड्रॉ करना चाहते है वह एंटर करें और Withdraw बटन पर क्लिक करे 
  • कुछ समय बाद आपके पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे 

दोस्तों इस प्रकार आप Tiki ऐप से पैसे कैसे Withdraw कर सकते है। 

टिकी क्यों बंद हो रही है?

कंपनी ने कहा कि अब टिकटोक को ऐप स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि भारत और सिंगापुर में उपयोगकर्ताओं के सारे डेटा को सर्वर से हटा दिया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में हाल के दिनों में आई चुनौतियों से Tiki समेत कई स्टार्टअप को बंद करना पड़ा है।

निष्कर्ष। 

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Tiki पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते है इसके बारे में जानकारी दी अगर आपको इसे संबधित और जानकारी चाहिए तो मुझे कमेंट करके बताए मैं आपकी हेल्प जरूर करुगा 

दोस्तों इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें 

यह भी पढ़ें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ