दोस्तो Whatsapp के बारे में तो सभी जानते है लेकिन क्या आप जानते है Whatsapp Kitne Prakar Ke Hote Hain व्हाट्सप्प डेली नए - नए अपडेट लाता रहता है जिससे यूजर के डाटा की सुरक्षा और नए फीचर मिल सके
दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको व्हाट्सप्प के प्रकार और इनके फीचर के बारे में बताने वाला हूँ।
तो चलिए जानते है
![]() |
Whatsapp Ke Prakar |
WhatsApp कितने प्रकार के होते है?
दोस्तों आपको बता दू कि WhatsApp तीन प्रकार के होते है
- WhatsApp Business
- WhatsApp Web
1. WhatsApp
इसके बारे में तो सभी जानते है यह ऑफिसियल व्हाट्सप्प ऐप है आजकल व्हाट्सप्प का उपयोग काफी बढ़ गया है
अगर किसी को कॉल या मैसेज करना हो तो सभी Whatsapp का उपयोग करते है इसमें जितने भी फीचर है वह सभी उपयोगी फीचर है
आप Whatsapp को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है
2. WhatsApp Business
दोस्तों WhatsApp Business भी व्हाट्सप्प के डेवेलपर के दुवारा बनाया गया ऐप है इसकी खासियत यह है कि आप इसे अपने बिजनेस के लिए उपयोग कर सकते है इसमें आपको प्रोडक्ट ऐड करने, अपना बिजनेस प्रोमोट करने, कॉल करने, मैसेज करने आदि के फीचर मिलते है
व्हाट्सप्प बिजनेस ऐप के दुवारा आप अपनी दुकान के प्रोडक्ट और सर्विस को व्हाट्सप्प बिजनेस ऐप में लिस्ट कर सकते है
व्हाट्सप्प बिजनेस के दुवारा आप अपने प्रोडक्ट को व्हाट्सप्प पर अपने ग्राहक को शेयर कर सकते है
इस तरह WhatsApp Business बिजनेस वाले लोगो के लिए काफी फायदेमंद है।
WhatsApp Web
दोस्तो WhatsApp Web एक वेब एप्लीकेशन है यानि आप अपने ब्राउज़र में अपने व्हाट्सप्प अकाउंट को ओपन कर सकते है
यदि आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर में बिना व्हाट्सप्प ऐप इनस्टॉल किए अपना WhatsApp अकाउंट खोलना चाहते हो तो आपको अलग से WhatsApp इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होगी
इसके लिए आपको web.whatsapp.com अपने ब्राउज़र में ओपन करना होगा और अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प ओपन करके WhatsApp Web के ऑप्शन पर क्लिक करके QR कोड स्कैन करना होगा फिर आप आसानी से WhatsApp Web का उपयोग कर सकते है
दोस्तो इसके अलावा भी इंटरनेट पर कई प्रकार के व्हाट्सप्प उपलब्ध है जोकि अनऑफिसियल है यानि इन्हे व्हाट्सप्प के दुवारा नहीं बनाया गया है
इनमें आपको बहुत सारे फीचर तो देखने को मिलेंगे लेकिन दोस्तो आपको बता दू कि आपको इन्हे अपने मोबाइल में इनस्टॉल नहीं करना चाहिए क्योकि इससे आपका पर्सनल डाटा सेफ नहीं रहता है आपको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ऑफिसियल व्हाट्सप्प का ही उपयोग करना चाहिए
निष्कर्ष।
दोस्तो इस आर्टिकल में मैंने आपको Whatsapp Kitne Prakar Ke Hote Hain इसके बारे में जानकारी दी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे
और अगर आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी चाहिए तो मुझे कमेंट करके जरूर बताए।
यह भी पढ़े।
0 टिप्पणियाँ