IRCTC में जॉब कैसे पाए जानिए: स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

अगर आप भी अपने घूमने-फिरने के शौक को अपने प्रोफेशन में शामिल करना चाहते हैं और क्या आप रेलवे में जॉब करना चाहते है तो यहाँ हम आपको बताएंगे आईआरसीटीसी (IRCTC) के बारे में जहां टिकट बुकिंग से लेकर टूर पैकेज, और फ़ूड सर्विस तक कई तरह के अलग - अलग करियर ऑप्शन मौजूद हैं

आइये जानते है IRCTC Me Job Kaise Paye इसके बारे में पूरी जानकारी

Irctc me job kaise paye salary
IRCTC Jobs


आईआरसीटीसी क्या है?

आईआरसीटीसी यानि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारतीय रेलवे का एक उपक्रम है यह संस्था ट्रेनों में खान-पान सेवा, टिकट बुकिंग और यात्रा पैकेज आदि जैसी सुविधाएं देती है

आईआरसीटीसी के दफ्तर देश के कई शहरों में हैं और यहां काम करने का मतलब है रेलवे की गतिशील दुनिया का हिस्सा बनना


आईआरसीटीसी में कौन - कौनसी जॉब होती हैं?

आईआरसीटीसी में ग्रेजुएट और नॉन-ग्रेजुएट दोनों के लिए ही कई तरह के करियर ऑप्शन मौजूद हैं कुछ प्रमुख जॉब पोस्टो में शामिल हैं:

ट्रेन मैनेजर - इनका काम होता है यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखना, ट्रेन का संचालन देखना

कॉमर्शियल असिस्टेंट - इनका काम होता है टिकट बिक्री, कैटरिंग सर्विस और पैकेज टूर से जुड़ा होता है 

कंप्यूटर ऑपरेटर - इनका काम होता है आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऑनलाइन सिस्टम का संचालन करना 

मार्केटिंग असिस्टेंट - इनका काम होता है आईआरसीटीसी की सेवाओं का प्रचार-प्रसार करना

फाइनेंस ऑफिसर - इनका काम होता है वित्तीय लेन-देन का मैनेजमेंट करना 

इसके अलावा भी आईआरसीटीसी में कई टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पोस्ट होती हैं

यह भी पढ़े - Jio कंपनी में जॉब कैसे पाए 


आईआरसीटीसी में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

  • IRCTC में कई पोस्ट होती है और अलग - अलग पोस्ट के लिए अलग - अलग योग्यता होती है 
  • मिनिमम एजुकेशन योग्यता 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए 
  • कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक
  •  कुछ पदों में आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए 
  • अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिय्र 
  • टीम भावना और रेलवे के प्रति रुचि होना जरुरी है 


आईआरसीटीसी में नौकरी के लिए अप्लाई कैसे करें?

आईआरसीटीसी में जॉब्स के लिए अप्लाई करने के दो मुख्य तरीके हैं:

आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट https://irctc.com पर जाकर New Openings पर क्लिक करे यहाँ आपको IRCTC में निकली सभी जॉब ओपनिंग्स की जानकरी मिलेगी आप अपनी योग्यता अनुसार जॉब पोस्ट को सेलेक्ट करके अप्लाई कर सकते है 

रोजगार समाचार पत्र और जॉब वेबसाइट्स के माध्यम से भी आप IRCTC में जॉब से जुड़ी सूचनाओं वाले अखबारों और वेबसाइट्स पर भी आईआरसीटीसी में नौकरियों के विज्ञापन देख सकते हैं।


IRCTC में जॉब पाने के लिए कुछ सुझाव

  1. हमेशा लेटेस्ट वेकन्सी के लिए अपडेट रहें
  2. अपने जॉब एप्लीकेशन को सावधानी से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज को अटैच करें
  3. इंटरव्यू की अच्छी तैयारी करें आईआरसीटीसी के कामकाज और रेलवे से जुड़ी जानकारी रखें
  4. धैर्य रखें और लगातार प्रयास करते रहें

IRCTC में कितनी सैलरी मिलती है ?

 आईआरसीटीसी में सैलरी अलग-अलग पदों पर निर्भर करती है कुछ मुख्य पदों के लिए सैलरी है:

जूनियर मैनेजर - लगभग 30,000 से 50,000 रुपये प्रति माह 
डिप्टी मैनेजर - 50,000 से 80,000 रुपये प्रति माह
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर - 1 लाख रुपये से अधिक प्रति माह

इसके अलावा, प्रोविडेंट फंड, ग्रेच्युटी के रूप में अन्य लाभ भी मिलते हैं सैलरी अनुभव और जिम्मेदारी के आधार पर बढ़ती रहती है

आईआरसीटीसी एक सरकारी संगठन है इसलिए यहाँ की सैलरी पैकेज अच्छा होता है।



निष्कर्ष। 

दोस्तों याद रखें आईआरसीटीसी में नौकरी पाना मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं! तो अगर आप मेहनती और रेलवे के प्रति समर्पित हैं, तो आज ही IRCTC में जॉब के लिए अप्लाई करे और अपने करियर को पटरी पर लाएं!

इस आर्टिकल में मैंने आपको IRCTC में जॉब कैसे पाए इसके बारे में जानकारी दी मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर आपके मन में इससे सम्बंधित अन्य सवाल है तो निचे कमेंट करके जरूर बताए। 

IRCTC में जॉब कैसे पाए जानिए: स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस IRCTC में जॉब कैसे पाए जानिए: स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस Reviewed by Pintu on December 12, 2023 Rating: 5

No comments:

Apprenticeship

4/col-left/Apprentice
Powered by Blogger.