इंडियन Army में GD का क्या काम होता है जानिए: योग्यता, सैलरी

इंडियन आर्मी में GD का मतलब है "जनरल ड्यूटी" GD सैनिक भारतीय आर्मी में सबसे आम पोस्ट है इन सैनिकों को भारतीय क्षेत्र की रक्षा करने, आतंकवाद का मुकाबला करने, और अन्य सैन्य कामो को करने के लिए तैनात किया जाता है।

Army में GD सैनिक क्या काम करते है ?
Army gd full form


Army में GD सैनिक क्या काम करते है ?

भारतीय थल सेना में जनरल ड्यूटी करने वाले सैनिक को Army Solider GD कहा जाता है यह हमारे सेना का एक अहम हिस्सा भी माना जाता है आर्मी सोल्जर जीडी जो राइफलमैन, भूमि रक्षा बल और लड़ने वाले सैनिक होने के साथ-साथ ड्राइवर, ऑपरेटर व गनर इत्यादि के तौर पर भी भारतीय इंडियन आर्मी में शामिल होकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

आर्मी सोल्जर जीडी का काम देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाना है वे देश की सीमा पर दुश्मनों से लड़ते हैं, आतंकवादियों को निष्क्रिय करते हैं, आपदा प्रबंधन में मदद करते हैं, शांति बनाए रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मिशनों में भाग लेते हैं और देश की गरिमा को ऊंचा रखते हैं।

GD सैनिकों को कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्हें शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए, और उन्हें हथियारों का उपयोग करने में माहिर होना चाहिए। उन्हें नेतृत्व, टीम वर्क, और संचार कौशल भी विकसित करना चाहिए।


Army में GD सैनिक कैसे बने ?

इंडियन आर्मी में GD में भर्ती होने के लिए आपको कुछ योग्यताओ को पूरा करना होगा।

यह भी देखे - Army Tradesman क्या होता है और आर्मी में ट्रेडमैन का क्या काम होता है ?


Army में GD सैनिक बनने के लिए योग्यता।

  • उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए जिसमें हर विषय में 45% अंक होने चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार का शारीरिक मापदंड भारतीय सेना के मानदंडों के अनुसार होना चाहिए आपकी न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी, वजन 50 से 65 किग्रा, और चेस्ट 77 से 82 सेमी होनी चाहिए।
  • आपकी दोनों आंखों में 6/6 दृष्टि होनी चाहिए।

आर्मी जी.डी सैनिक बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस 

GD सैनिक बनने के लिए उम्मीदवार को भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। यह प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में होती है:

सबसे पहले आपको इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा

इसके बाद आपका शारीरिक परीक्षण होगा शारीरिक परीक्षण में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, और पुश-अप शामिल होते हैं। 

इसके बाद आपकी लिखित परीक्षा होगी लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, गणित, और विज्ञान के विषय शामिल होते हैं।

इसके बाद आपका मेडिकल परीक्षण होगा मेडिकल परीक्षण में उम्मीदवार की शारीरिक और मानसिक स्थिति की जांच की जाती है। 

मेडिकल में पास होने के बाद आपका साक्षात्कार यानि इंटरव्यू होगा इंटरव्यू में उम्मीदवार के व्यक्तित्व और नेतृत्व कौशल का मूल्यांकन किया जाता है।


आर्मी सोल्जर जीडी की तैयारी कैसे करें?

  • सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉडल पेपर का अभ्यास करें।
  • सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित और हिंदी भाषा के महत्वपूर्ण टॉपिक्स को याद करें।
  • अपनी शारीरिक फिटनेस को बनाए रखें और नियमित रूप से दौड़ें, कसरत करें और संतुलित आहार लें।
  • अपने आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाएं।
  • अपने लक्ष्य को ध्यान में रखें और अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रयास करें।

आर्मी सोल्जर जीडी की सैलरी कितनी होती है?

आर्मी सोल्जर जीडी की सैलरी उनके पद, अनुभव, रैंक और तैनाती के अनुसार अलग-अलग होती है। आम तौर पर, एक आर्मी सोल्जर जीडी की बुनियादी वेतन 30000 से 35000 रुपये प्रति माह होती है जिसमें अन्य भत्ते और लाभ शामिल होते हैं।


निष्कर्ष। 

आशा है कि यह आर्टिकल Army GD ka kya kaam hota hai आपको आर्मी सोल्जर जीडी के बारे में जानकारी देने में मददगार साबित हुआ होगा और अगर आपको इस विषय पर और कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करें

इंडियन Army में GD का क्या काम होता है जानिए: योग्यता, सैलरी इंडियन Army में GD का क्या काम होता है जानिए: योग्यता, सैलरी Reviewed by Pintu on December 15, 2023 Rating: 5

No comments:

Apprenticeship

4/col-left/Apprentice
Powered by Blogger.