SSC MTS क्या होता है जानिए सैलरी योग्यता काम पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों यहाँ हम बात करेंगे SSC MTS के बारे में SSC MTS क्या होता है, MTS की सैलरी योग्यता और काम के बारे में आइये जानते है SSC MTS के बारे में पूरी जानकारी।

Rajasthan Govt Jobs

SSC MTS क्या होता है ?

SSC MTS


MTS की फुल फॉर्म Multi-Tasking Staff होती है हालांकि कई लोग इसे एसएससी एमटीएस के नाम से भी जानते हैं जिसमें एसएससी का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है जिसको SSC MTS यानी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन मल्टी टास्किंग स्टाफ कहते है 

SSC MTS यानी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा भारत सरकार के अलग - अलग मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में ग्रुप सी की पोस्ट पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है यह परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाती है।

SSC MTS परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को चपरासी, दफ्तरी, माली, चौकीदार, जमादार, फर्राश, डाक डिस्ट्रीब्यूटर, स्वीपर आदि जैसे अलग - अलग पोस्ट पर नियुक्त किया जाता है।

SSC MTS परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं इसमें 10वीं पास छात्र अप्लाई कर सकते हैं एसएससी एमटीएस उन युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सबसे अच्छा मौका है जो कम उम्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे होते हैं।

SSC MTS के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार को 10वीं कक्षा Pass होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित केटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाती है।
केटेगरीआयु सीमा में छूट
SC / ST 5 साल
PH + General10 साल
PH + OBC 13 साल
PH + SC/ST  15 साल
OBC  3 साल
Ex-Serviceman (General)
3 साल
Ex-Serviceman (OBC)6 साल
Ex-Serviceman (SC/ST)
8 साल

एसएससी एमटीएस परीक्षा का सिलेबस

सामान्य बुद्धि और तर्क

  • समानताएं और अंतर
  • वर्गीकरण
  • शब्दावली
  • संख्यात्मक श्रृंखला
  • स्थानिक बुद्धि

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स

  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय भूगोल
  • भारतीय राजनीति
  • अर्थशास्त्र
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • खेल
  • संस्कृति

गणित

  • संख्या प्रणाली
  • बीजगणित
  • ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति

अंग्रेजी भाषा

  • व्याकरण
  • शब्दावली
  • वाक्य रचना
  • पढ़ना
  • लिखना

एसएससी एमटीएस परीक्षा का पैटर्न:

  • परीक्षा का प्रकार:- लिखित परीक्षा
  • परीक्षा का माध्यम:- हिंदी और अंग्रेजी
  • परीक्षा की अवधि:- 2 घंटे
  • प्रश्नों की संख्या:- 100
  • अंक:- 100

एमटीएस में कितने पेपर होते हैं ?

एसएससी एमटीएस परीक्षा में दो पेपर होते हैं

पहला पेपर

यह एक लिखित परीक्षा है जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, अंग्रेजी भाषा और गणित विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं।
इस पेपर में कुल 90 प्रश्न होते हैं जो 270 अंकों के लिए होते हैं।
इस पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाता है।

दूसरा पेपर

यह एक कौशल परीक्षा है जिसमें उम्मीदवार के कंप्यूटर ज्ञान और टाइपिंग स्पीड का टेस्ट किया जाता है।
इस पेपर में 25 प्रश्न होते हैं जो 100 अंकों के लिए होते हैं।
इस पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय दिया जाता है।
पहले पेपर में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही दूसरे पेपर के लिए बुलाया जाता है।

यह भी ध्यान दें कि एमटीएस परीक्षा का पैटर्न समय-समय पर बदलता रहता है।

SSC MTS की Salary कितनी होती है ?

एसएससी एमटीएस कर्मचारियों की सैलरी उनके पोस्ट और उनकी नौकरी की पोस्टिंग के स्थान पर डिपेंड करता है  SSC MTS के पोस्ट पर selected उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाता है
पे बैंड 1 (5200-20200):- 1800 रुपये ग्रेड पे
इन-हैंड सैलरी:- 18,000 से 22,000 रुपये प्रति महीना

SSC MTS Department की लिस्ट। 

एसएससी एमटीएस के लिए उपस्थित होने वाले कर्मचारियों को कई विभागों में नियुक्त किया जाता है यहां हमने उन सभी की लिस्ट तैयार की है जहां एमटीएस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की पोस्टिंग की जाती है।
  1. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes)
  2. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence)
  3. श्रम ब्यूरो विदेश मंत्रालय (Labour Bureau Ministry of External Affairs)
  4. नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (Comptroller & Auditor General)
  5. दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunication)
  6. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science & Technology)
  7. प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau)
  8. सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (Central Board of Excise and Customs)
  9. केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat)

SSC MTS में कौंन कौनसी पोस्ट होती है ?

  1. चौकीदार
  2. दफ्तरी
  3. सफाईवाला
  4. माली
  5. चपरासी
  6. जमादार
  7. डाक वितरक
  8. मल्टीटास्किंग (गैर-टेक्निकल)
  9. मल्टीटास्किंग (टेक्निकल)

SSC MTS क्या काम होता है ?

  • फाइलों को व्यवस्थित करना
  • डेटा एंट्री करना
  • दस्तावेजों की स्कैनिंग और प्रिंटिंग करना
  • कार्यालय की सफाई करना
  • विजिटर को सहायता प्रदान करना

SSC MTS परीक्षा में सफल होने के लिए कुछ टिप्स

  1. परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझें।
  2. पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करें।
  3. नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें।
  4. अपनी सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी भाषा की तैयारी पर विशेष ध्यान दें।
  5. टाइम मैनेजमेंट का अभ्यास करें।
  6. आप जिस भी विषय में खुद को कमजोर महसूस करते हैं इसकी तैयारी के लिए और समय दें।
  7. परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अच्छी किताबों का चुनाव करें।
  8. करंट अफेयर्स के लिए नियमित रूप से न्यूज पेपर पढ़ें।

SSC MTS एग्जाम के लिए अप्लाई कैसे करे ?

  • एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • 'Latest Recruitment' सेक्शन में जाएं
  • 'एसएससी एमटीएस' लिंक पर क्लिक करें
  • 'Apply Now' लिंक पर क्लिक करें
  • आवश्यक जानकारी भरें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें (अगर लागू हो)
  • आवेदन जमा करें

निष्कर्ष।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको SSC MTS क्या होता है और एसएससी MTS का काम, सैलरी, योग्यता के बारे में जानकारी दी अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो SSC MTS परीक्षा आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
SSC MTS क्या होता है जानिए सैलरी योग्यता काम पूरी जानकारी SSC MTS क्या होता है जानिए सैलरी योग्यता काम पूरी जानकारी Reviewed by Pintu on March 14, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.