क्या आर्ट्स वाले नेवी में जा सकते हैं जानिए योग्यता, सैलरी काम

क्या आर्ट्स वाले भी नेवी ज्वाइन कर सकते हैं और नेवी ज्वाइन के लिए कितनी उम्र चाहिए यहाँ हम बात करेंगे नेवी में जॉब के लिए योग्यता के बारे 

दोस्तो यह ऐसे सवाल है जो सबसे ज्यादा नेवी में ज्वाइन करने वाले Arts स्टूडेंट्स पूछते है हालांकि नेवी में ज्यादातर PCM वाले छात्रों को लिया जाता है।

लेकिन अगर आपने 10वीं या 12वीं आर्ट्स साइड से पास की है तो भी आपके पास कुछ मौके होते हैं जिससे आप नेवी में जा सकते हैं।

आइए इससे जुड़ी सभी Important जानकारी जानते हैं।

क्या आर्ट्स वाले नेवी में जा सकते हैं ?

क्या आर्ट्स वाले नेवी में जा सकते हैं जानिए योग्यता, सैलरी काम


Arts स्ट्रीम से पढाई  करने वाले छात्रों को अक्सर यह लगता है कि उनके लिए नेवी में जाने का कोई रास्ता नहीं है।

लेकिन यह एक गलत धारणा है आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद भी आप नेवी में जा सकते हैं बस आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

NDA (National Defence Academy) ज्वाइन करे 

यह एक तीन साल की डिग्री है जिसमें आपको सैन्य शिक्षा के साथ-साथ एक यूनिवर्सिटी से बीए, बीएससी या बीटेक की डिग्री भी मिलती है।

इसके लिए आपको 12वीं के बाद UPSC द्वारा आयोजित NDA परीक्षा में पास होना होगा इस परीक्षा में आपको दो पेपर देने होंगे: पेपर 1 में मैथ्स और पेपर 2 में जनरल एबिलिटी टेस्ट

आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों को पेपर 1 में मैथ्स की तैयारी करनी होगी जिसके लिए उन्हें 10वीं तक के मैथ्स के टॉपिक्स को अच्छी तरह से समझना होगा।

पेपर 2 में आपको इंग्लिश, जीके, करंट अफेयर्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, नागरिक शास्त्र, इकोनॉमिक्स के प्रश्न पूछे जाएंगे।

NDA परीक्षा में पास होने के बाद आपको SSB (Service Selection Board) इंटरव्यू में भाग लेना होगा जिसमें आपकी फिजिकल, मेंटल और पर्सनालिटी टेस्ट किए जाएंगे।

SSB एग्जाम में सफल होने के बाद आपको NDA में एडमिशन मिलेगा जहां आपको नेवी की ट्रेनिंग दी जाएगी।

CDS (Combined Defence Services) ज्वाइन करें ?

यह एक दो साल का कोर्स है जिसमें आपको सैन्य शिक्षा के साथ-साथ एक यूनिवर्सिटी से बीए, बीएससी या बीटेक की डिग्री भी मिलती है।

इसके लिए आपको 12वीं के बाद किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करना होगा और UPSC द्वारा आयोजित CDS परीक्षा में पास होना होगा।

इस परीक्षा में भी आपको दो पेपर देने होंगे पेपर 1 में इंग्लिश और पेपर 2 में जनरल नॉलेज और एलीमेंट्री मैथ्स।

आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों को पेपर 2 में मैथ्स की तैयारी करनी होगी जिसके लिए वे 10वीं तक के मैथ्स के टॉपिक्स को अच्छी तरह से समझना होगा।

CDS परीक्षा में पास होने के बाद आपको SSB इंटरव्यू में भाग लेना होगा जिसमें आपकी फिजिकल, मेंटल और पर्सनालिटी टेस्ट किए जाएंगे।

SSB में सफल होने के बाद आपको INA (Indian Naval Academy) में एडमिशन मिलेगा जहां आपको नेवी की ट्रेनिंग दी जाएगी।

NCC (National Cadet Corps) ज्वाइन करे 

यह एक वॉलंटरी ऑर्गनाइजेशन है, जिसमें आपको सैन्य शिक्षा के साथ-साथ नागरिक जीवन के लिए भी तैयार किया जाता है इसके लिए आपको 12वीं के बाद किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करना होगा और NCC में जुड़ना होगा।

NCC में आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है जो आपको नेवी में जाने के लिए एक एडवांटेज देता है आपको NCC सर्टिफिकेट के आधार पर डायरेक्ट SSB इंटरव्यू में भाग लेने का मौका मिलता है

जिसमें आपको किसी भी एंट्रेंस एग्जाम को देने की जरूरत नहीं होती है SSB में सफल होने के बाद आपको INA में एडमिशन मिलेगा जहां आपको नेवी की ट्रेनिंग दी जाएगी।

नेवी ज्वाइन कैसे करे ?

अगर आप दसवीं कक्षा पास करके नेवी में जाना चाहते हैं तो आपको MR और NMR के जरिए कोशिश करनी चाहिए

क्योंकि दसवीं में कम मार्क्स मिलने पर भी आप इंडियन नेवी में जा सकते हैं और अगर आप बारहवीं के बाद इंडियन नेवी जॉइन करना चाहते हैं तो SSR के जरिए कोशिश करनी चाहिए।


नेवी में ज्वाइन करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

मेरिट लिस्ट (MR) के लिए 16 1⁄2 साल से लेकर 21 साल तक की उम्र के बीच होना चाहिए। 

नॉन मेरिट लिस्ट (NMR) के लिए 18 साल से लेकर 21 साल तक की उम्र के बीच होना चाहिए।


Navy में सैलरी कितनी होती है ?

नेवी में आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए सैलरी उनकी पोस्टऔर रैंक के अनुसार होती है।

  1. नेवी एजुकेशन ऑफिसर:- 50,000 रुपये से 1,50,000 रुपये प्रति माह।
  2. नेवी लॉ ऑफिसर:- 50,000 रुपये से 1,50,000 रुपये प्रति माह।
  3. नेवी साइकोलॉजिस्ट:- 50,000 रुपये से 1,50,000 रुपये प्रति माह।
  4. नेवी प्रशासनिक अधिकारी:- 50,000 रुपये से 1,50,000 रुपये प्रति माह।

नेवी में क्या काम करना होता है ?


नौसेना में कई प्रकार के काम होते हैं जैसे:

  • जहाजों का संचालन और रखरखाव
  • समुद्री सुरक्षा
  • खोज और बचाव
  • मानवीय सहायता
  • जल विज्ञान

निष्कर्ष।

दोस्तो आपने देखा कि आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए भी नेवी में जाने के कई ऑप्शन हैं आपको बस अपनी योग्यता, रुचि और लक्ष्य के अनुसार एक तरीका चुनना है और उसके लिए मेहनत करनी है।

नेवी एक ऐसा करियर है जिसमें आपको देश की सेवा के साथ-साथ अनेक सुविधाएं और सम्मान भी मिलता है। अगर आप नेवी में जाने का सपना देखते हैं तो आपको अपने सपने को पूरा करने के लिए कोई भी बाधा नहीं रोक सकती है।

इस आर्टिकल में मैंने आर्ट्स वाले नेवी में कैसे जा सकते हैं इसके बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको इससे कुछ नया सीखने को मिला होगा।

अगर आपके पास इस विषय पर कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। मैं आपके कमेंट्स का इंतजार करूंगा धन्यवाद।
क्या आर्ट्स वाले नेवी में जा सकते हैं जानिए योग्यता, सैलरी काम क्या आर्ट्स वाले नेवी में जा सकते हैं जानिए योग्यता, सैलरी काम Reviewed by Anonymous on March 13, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.