Pharma कंपनी में Job कैसे पाए जानिए योग्यता, सैलरी और काम और अप्लाई

फार्मा कंपनी या फार्मास्यूटिकल कंपनी वह कंपनी होती है जो दवाओं को बनाने, डेवेलॉप करने, टेस्टिंग और मार्केटिंग करती है

फार्मा कंपनी में काम करना एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है जिसमें आपको नई-नई दवाओं को बनाने और बेहतर बनाने के लिए रिसर्च और प्रयोग करने का मौका मिलता है

फार्मा कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको कुछ योग्यता, सैलरी और काम के बारे में जानना जरूरी होता है इस ब्लॉग आर्टिकल में मैं आपको आपको फार्मा कंपनी में जॉब कैसे अप्लाई करें इसके बारे में बताने वाला हूँ।

Pharma कंपनी में Job कैसे अप्लाई करे ?
Pharma Jobs


Pharma कंपनी में जॉब कैसे पाए ?

Pharma कंपनी में कई तरह की जॉब होती है और इस फील्ड में जॉब पाने के लिए कुछ योग्यताएं और स्किल की आवश्यकता होती है।


Pharma कंपनी में जॉब के लिए योग्यता।

फार्मा कंपनी में जॉब के लिए आपके पास फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी, जैविक विज्ञान, या अन्य संबंधित ब्रांच में डिप्लोमा, D Pharm, बी.फार्म, एम.फार्म, बी.टेक, एम.टेक, बी.एससी, एम.एससी, या पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए।

आपको अपनी फील्ड में अच्छी जानकारी और प्रैक्टिकल ज्ञान होना चाहिए कुछ कंपनियों में आपसे एक्सपीरियंस भी मांगा जा सकता है

अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।

आपको कंप्यूटर और इंटरनेट का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।


Pharma कंपनी में कौन - कौनसी पोस्ट होती है ?

1. रिसर्च एंड डेवलपमेंट - यहां नई दवाओं पर रिसर्च होती है और उनको डेवेलप किया जाता है।

2. मार्केटिंग - नई दवाओं का मार्केटिंग और प्रमोशन किया जाता है। 

3. रेग्युलेटरी अफेयर्स - नई दवाओं के लाइसेंस और अप्रूवल से संबंधित काम।

4. मैन्युफैक्चरिंग - दवाओं का बनाने का काम 

5. क्वालिटी कंट्रोल - दवाओं की क्वालिटी और स्टैंडर्ड को चेक करना। 

6. ह्यूमन रिसोर्स - कर्मचारियों का भर्ती, प्रमोशन और ट्रेनिंग।

7. मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव - यह पद फार्मा कंपनी के प्रोडक्ट्स को डॉक्टरों और मेडिकल प्रोफ़ेशनल्स के बीच बेचने का काम करता है।


Pharma कंपनी में Job कैसे अप्लाई करे ?

फार्मा कंपनी में जॉब के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा, आप कंपनी के रिक्रूटमेंट ऑफिस में जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।

फार्मा कंपनी में जॉब के लिए आप www.placementindia.com और  www.indianpharmajobs.com  पर जाकर अपनी योग्यता अनुसार फार्मा कंपनी में जॉब अप्लाई कर सकते है।


Pharma कंपनी की जॉब में कितनी सैलरी मिलती है ?

फार्मा कंपनी में सैलरी आपकी योग्यता और अनुभव पर निर्भर करती है आमतौर पर फार्मा कंपनी में जूनियर पदों पर सैलरी ₹20,000 से ₹30,000 प्रति महीना होती है।

जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है सीनियर पदों पर सैलरी ₹50,000 से ₹1,00,000 प्रति माह तक हो सकती है।


निष्कर्ष।

तो इस प्रकार आप Pharma Company में Job अप्लाई कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.