VIVO मोबाइल कंपनी में जॉब कैसे पाए जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

अगर आप टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखते है और टेक्नोलॉजी के फैन है और मोबाइल की दुनिया में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप Vivo Company में Job कैसे अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए आपको क्या योग्यता होनी चाहिए और इसमें सैलरी कितनी मिलती है तो पूरी जानकारी के लिए आइए आगे बढ़ते है।

Vivo Company में जॉब के लिए योग्यता
VIVO Jobs


Vivo कंपनी में जॉब कैसे पाएं?

विवो कंपनी दुनिया के टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक, है विवो हमेशा टैलेंटेड लोगों की तलाश में रहता है इस कंपनी में अलग अलग जॉब पोस्ट होती है जिनमे से आपके लिए भी कोई न कोई जॉब जरूर मिल जाएगी।


Vivo Company में जॉब के लिए योग्यता

  • आपको कम से कम 12वी पास होना चाहिए।
  • अगर आप Vivo Company में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में काम करना चाहते है तो आपके पास आपके पास इंजिनियरिंग की डिग्री होनी चाहिएm
  • जूनियर इंजीनियर की पोस्ट के लिए आपके पास आईटीआई या पॉलीटेक्निक डिप्लोमा होना चाहिए।
  • हाई लेवल की पोस्ट के लिए आपको ग्रेजुएट होना चाहिए और आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।

Vivo कंपनी में कौन कौनसी पोस्ट होती हैं?

Vivo Company में कई तरह की जॉब होती है 

  1. वर्कर
  2. इंजिनियर
  3. हेल्पर
  4. सेल्स मैनेजर
  5. प्लांट सुपरवाइजर
  6. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
  7. सीईओ 
  8. मैनेजर
  9. रिसर्च और डेवलपमेंट

Vivo कंपनी में जॉब कैसे अप्लाई करें?

Vivo कंपनी में जॉब अप्लाई करने के कई तरीके हैं यहां मैं आपको कुछ प्रभावशाली तरीकों के बारे में बताने वाला हूं

जॉब पोर्टल के माध्यम से जॉब अप्लाई करे

जॉब पोर्टल जैसे नौकरीडॉट कॉम, लिंकडिन, Indeed पर आप Vivo Company में जॉब अप्लाई कर सकते है बस आपको इन वेबसाइटों पर जाकर रिजिएटर करना है और आपको Vivo Company में जॉब अप्लाई कर सकते है ।

ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 

Vivo कंपनी में जॉब अप्लाई करने के लिए आप Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट www.vivo.com/en/about-vivo/career/jobs  पर जाकर अपना रिज्यूम अपलोड करके जॉब अप्लाई कर सकते हैं ।


जॉब ऐप के द्वारा

Vivo कंपनी में जॉब अप्लाई करने के लिए आप Job Search ऐप जैसे Apna Jobs, Job Hai और Workindia जैसी ऐप का उपयोग कर सकते हैं।


Vivo कंपनी में कितनी सैलरी मिलती है?

Vivo कंपनी में सैलरी आपकी योग्यता, काम और जॉब पोजीशन पर डिपेंड करती है ।

आमतौर पर फ्रेशर्स को ₹15,000 से ₹25,000 प्रति महिने की शुरुआती सैलरी मिलती है

एक्सपीरियंस कर्मचारियों को ₹40,000 से ₹1,00,000 प्रति माह या उससे भी अधिक की सैलरी मिल सकती है।

  • फ्रेशर्स (मार्केटिंग) 15,000 से 25,000 हर महीने 
  • फ्रेशर्स (सेल्स) 15,000 से 25,000 हर महीने 
  • फ्रेशर्स (इंजीनियरिंग) 20,000 से 30,000 हर महीने 
  • अनुभवी (मार्केटिंग) 40,000 से 1,00,000 हर महीने 
  • अनुभवी (सेल्स) 40,000 से 1,00,000 हर महीने 
  • अनुभवी (इंजीनियरिंग) 50,000 से 1,50,000 हर महीने

निष्कर्ष।

इस आर्टिकल में मैंने आपको VIVO Company Job के बारे में जानकारी दी इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको Vivo कंपनी में जॉब कैसे अप्लाई करे, योग्यता और सैलरी के बारे में जानकारी दी अगर आपको इससे संबंधित अन्य जानकारी चाहिए तो मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

VIVO मोबाइल कंपनी में जॉब कैसे पाए जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी VIVO मोबाइल कंपनी में जॉब कैसे पाए जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी Reviewed by Pintu on December 28, 2023 Rating: 5

No comments:

Apprenticeship

4/col-left/Apprentice
Powered by Blogger.