[अमेज़न जॉब अप्लाई] Amazon में अलग - अलग पदों पर निकली भर्ती

अगर आप अमेज़न में काम करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है अमेज़न ने अपनी अलग - अलग टीमों और location में अलग - अलग post के लिए भर्ती निकाली है इस आर्टिकल में मैं आपको Amazon कंपनी में job कैसे अप्लाई कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

अमेज़न जॉब अप्लाई
अमेज़न Job


Amazon में Job कैसे पाए ?

अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है भारत में भी अमेज़न का काफी बड़ा बिजनेस है चाहे अमेज़न कंपनी में आपको अपनी गाड़ी लगानी हो या डिलीवरी बॉय का काम करना हो अमेज़न अपने business को बढ़ाने के लिए लगातार नए लोगों की भर्ती कर रही है और आप अपनी योग्यता और इंटरेस्ट के अनुसार इन jobs के लिए अप्लाई कर सकते है।


Amazon में Job के लिए योग्यता ?

अमेज़न में अलग - अलग तरह की जॉब होती है जिनके लिए योग्यता भी अलग - अलग होती है amazon में 12वी पास से लेकर ग्रेजुएट या इससे अधिक सम्बंधित field में योग्यता वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है।


अमेज़न कंपनी में कौन - कौनसी जॉब पोस्ट होती है ?

  • वेयरहाउस ऑपरेटर
  • कस्टमर सर्विस प्रतिनिधि
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • डेटा साइंटिस्ट
  • बिजनेस एनालिस्ट
  • मार्केटिंग मैनेजर
  • फाइनेंसियल एनालिस्ट

अमेज़न में जॉब कैसे अप्लाई करे ?

अमेज़न कंपनी में जॉब अप्लाई करने के लिए आपको Amazon company की ऑफिसियल वेबसाइट www.amazon.jobs/en/search पर जाकर अपनी योग्यता अनुसार जॉब अप्लाई कर सकते है।

अपनी योग्यता और एक्सपीरियंस के बारे में सही जानकारी दें।

Interview के लिए अच्छी तैयारी करें।

अपने CV और कवर लेटर को ध्यान से लिखें।

भर्ती के लिए निर्धारित समय सीमा से पहले apply करें।


अमेज़न कंपनी की जॉब में कितनी सैलरी मिलती है ?

अमेज़न कंपनी की जॉब में सैलरी post के हिसाब से अलग-अलग होती है वर्कशॉप कर्मचारी की पोस्ट पर शुरुआती सैलरी ₹20,000 से ₹30,000 प्रति माह होती है।

  1. ग्राहक सेवा प्रतिनिधि की पोस्ट पर शुरुआती सैलरी ₹25,000 से ₹40,000 प्रति माह होती है।
  2. सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्ट पर शुरुआती सैलरी ₹50,000 से ₹1,00,000 प्रति माह होती है।
  3. डेटा साइंटिस्ट की पोस्ट पर शुरुआती सैलरी ₹1,00,000 से ₹2,00,000 प्रति माह होती है।

आपके एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है इसके अलावा, अमेज़न कंपनी अपने कर्मचारियों को अन्य कई तरह के लाभ भी प्रदान करती है, जैसे कि स्वास्थ्य बीमा, भविष्य निधि, और छुट्टी आदि।


निष्कर्ष।

इस प्रकार आप अमेज़न जॉब अप्लाई कर सकते है इस आर्टिकल में मैंने आपको Amazon में Job कैसे पाए इसके बारे में सभी जानकारी दे दी है फिर भी आपको इससे related कुछ और जानकारी चाहिए तो आप मुझे निचे कमेंट में बता सकते है।

[अमेज़न जॉब अप्लाई] Amazon में अलग - अलग पदों पर निकली भर्ती [अमेज़न जॉब अप्लाई] Amazon में अलग - अलग पदों पर निकली भर्ती Reviewed by Pintu on January 01, 2024 Rating: 5

No comments:

Apprenticeship

4/col-left/Apprentice
Powered by Blogger.