Header Ads Area

LIC Jobs: LIC में जॉब कैसे पाएं देखे एलआईसी में कौन कौन सी पोस्ट होती है

आपने शायद सुना होगा कि LIC भारत की सबसे बड़ी और सबसे विश्वसनीय जीवन बीमा कंपनी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि LIC में जॉब कैसे पाई जाती है और एलआईसी में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं? तो इस ब्लॉग आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए क्योंकि इसमें हम आपको LIC में नौकरी पाने के लिए आवश्यक योग्यता, प्रोसेस, परीक्षा, सैलरी और अन्य जानकारी देंगे।
Lic me job kaise paye online
एलआईसी Job 


LIC क्या है?


LIC का पूरा नाम Life Insurance Corporation of India है जो भारत का सबसे बड़ा जीवन बीमा निगम है

LIC का गठन 1956 में हुआ था जब भारत में मौजूद सभी जीवन बीमा कंपनियों को इकठ्ठा करके एक सरकारी संस्था बनाई गई थी

LIC का मुख्य लक्ष्य भारत के नागरिकों को जीवन बीमा की सुविधा प्रदान करना और उनकी आर्थिक सुरक्षा करना है LIC का मुख्यालय मुंबई में है और इसकी देश भर में 8 जोनल ऑफिस और 113 डिवीजनल ऑफिस, 2048 ब्रांच ऑफिस और 1.5 लाख से अधिक एजेंट्स हैं

LIC के पास कई प्रकार की जीवन बीमा योजनाएं हैं जैसे टर्म प्लान, एंडावमेंट प्लान, मनी बैक प्लान, पेंशन प्लान, यूनिट लिंक्ड प्लान, आदि

LIC के ग्राहकों को बीमा के साथ-साथ अन्य लाभ भी मिलते हैं जैसे लोन, बोनस, टैक्स बचत, आदि।

LIC में जॉब कैसे पाएं?


LIC में जॉब पाने के लिए आपको दो तरीके हैं एक तो आप LIC के एजेंट बन सकते हैं जो कि एक प्राइवेट नौकरी है और दूसरा आप LIC के कर्मचारी बन सकते हैं जो कि एक सरकारी नौकरी है आइए जानते है इन दोनो के बारे में पूरी जानकारी 

LIC के एजेंट कैसे बने?


LIC के एजेंट वे लोग होते हैं जो LIC की तरफ से लोगों को जीवन बीमा योजनाओं के बारे में बताते हैं उनकी जरूरतों के अनुसार उन्हें अच्छा प्लान सुझाते हैं और उनका बीमा करवाते हैं

LIC के एजेंट को कंपनी द्वारा बीमा बेचने पर कमीशन मिलता है जो कि उनकी आय का मुख्य स्रोत होता है

एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता 


LIC के एजेंट बनने के लिए आपको नीचे दी गई योग्यता और प्रक्रिया का पालन करना होगा।

आपकी उम्र कम से कम 18 साल की होना चाहिए।
आपको कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।

LIC एजेंट बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस।


आपको एलआईसी के निकटतम ब्रांच ऑफिस में जाकर एजेंट के लिए आवेदन करना होगा या आप Lic की ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/careers पर जाकर अपनी योग्यता अनुसार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

इसके बाद आपको एलआईसी के द्वारा आयोजित की जाने वाली एजेंट प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग कोर्स (APTC) को पूरा करना होगा जो कि 25 घंटे का होता है।

आपको एलआईसी के द्वारा आयोजित की जाने वाली एजेंट प्री-रिक्रूटमेंट टेस्ट (APT) को पास करना होगा जो कि एक ऑब्जेक्टिव टाइप का परीक्षा होता है।

अगर आप APT को पास कर लेते हैं तो आपको एलआईसी के एजेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा और आपको एक एजेंट कोड और एक आईडेंटिटी कार्ड दिया जाएगा।

आपको अपने एरिया में लोगों से संपर्क करना होगा उन्हें एलआईसी की योजनाओं के बारे में जानकारी देनी होगी और उनका बीमा करवाना होगा।

आपको अपने ग्राहकों का डाटा रखना होगा उनकी प्रीमियम की भुगतान की निगरानी करनी होगी और उनकी क्लेम की प्रक्रिया में मदद करनी होगी।

आपको अपने ब्रांच मैनेजर के साथ समन्वय (Coordination) करना होगा और उनके दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
आपको अपने काम की क्वालिटी और मात्रा को बढ़ाने के लिए नए नए तरीके सीखने और अपनाने होंगे।

LIC के एजेंट की सैलरी कितनी होती है?


LIC के एजेंट की सैलरी उनके बीमा बेचने की क्षमता और परफॉरमेंस पर डिपेंड करती है

LIC के एजेंट को बीमा बेचने पर कमीशन के रूप में आय मिलती है जो कि बीमा के प्रकार, अवधि, प्रीमियम और ग्राहक की उम्र के आधार पर अलग-अलग होती है आम तौर पर LIC के एजेंट को पहले साल में 25% से 35% तक, दूसरे साल में 7.5% तक, और तीसरे साल में 5% तक कमीशन मिलता है 

इसके अलावा LIC के एजेंट को बोनस, इन्सेंटिव, ग्रूप इन्सुरन्स, ग्रैच्युटी, पेंशन, आदि के रूप में अन्य लाभ भी मिलते हैं।

LIC एजेंट के लिए कौन कोनसी स्किल आवश्यक हैं?


आपको जीवन बीमा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और आपको उसके फायदे और नुकसान समझने चाहिए।

आपको अपने ग्राहकों की जरूरतों और इच्छा को समझना होगा और उन्हें उनके बजट और लक्ष्य के अनुसार सबसे अच्छा प्लान बताना होगा।

आपको अपने ग्राहकों के साथ एक अच्छा रिश्ता बनाना होगा और उनकी आर्थिक समस्याओं का समाधान करने में उनकी मदद करनी होगी।

आपको अपने ग्राहकों को नियमित रूप से फॉलो अप करना होगा और उनकी प्रीमियम की भुगतान, बीमा की रिन्यू, और क्लेम की प्रक्रिया में उनका हाथ बटाना होगा।

आपको अपने काम में ईमानदार, जिम्मेदार, उत्साही, और अनुभवी होना होगा, और अपने ग्राहकों को संतुष्ट और विश्वस्त रखना होगा।

एलआईसी में कौन कौन सी पोस्ट होती है ?


एलआईसी में अलग अलग पदों पर कर्मचारियों की भर्ती होती है

  • एलआईसी अधिकारी
  • एलआईसी डेवलपमेंट ऑफिसर
  • एलआईसी एजेंट
  • LIC असिस्टेंट
  • LIC क्लर्क
  • Insurance Advisor

एलआईसी में अधिकारी की पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को एलआईसी अधिकारी परीक्षा (LIC AAO) या एलआईसी अधिकारी स्केल 1 परीक्षा (LIC ADO) में पास होना होता है।

एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को एलआईसी डेवलपमेंट ऑफिसर परीक्षा (LIC DO) में पास होना होता है।

एलआईसी में एजेंट की पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को एलआईसी एजेंट एक्जाम में पास होना होता है।


निष्कर्ष।

आशा है कि आपको यह ब्लॉग आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको LIC के एजेंट बनने के बारे में जानकारी मिली होगी अगर आपको एलआईसी में जॉब से सम्बन्धित अन्य जानकारी चाहिए तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Footer Post Ad

Ads Area