Header Ads Area

CDS कैसे बने CDS बनने के लिए योग्यता [अप्लाई सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस]

अगर आप देश की सेवा करना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की CDS क्या होता है और CDS कैसे Bane तो पूरी जानकारी के लिए बने रहे मेरे साथ।

CDS बनने के लिए हाइट ?
CDS Kaise Bane


CDS कैसे बने?

CDS की फुल फॉर्म Combined Defence Services होती है CDS या संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा भारतीय सशस्त्र बलों में कमीशन अधिकारी के रूप में शामिल होने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है

यह परीक्षा भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA) और ऑफिसर training अकादमी (OTA) में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन करती है।


CDS बनने के लिए योग्यता

आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए।

 1 जनवरी, 2024 को उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आपको मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से graduate डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।


CDS के लिए उम्र सीमा

  • अकादमियों के हिसाब से एग्जाम के लिए उम्र की सीमा अलग-अलग होती है।
  • वायुसेना की academy के लिए 25 साल।
  • सेना की अकादमी के लिए 24 साल।
  • नौसेना की अकादमी के लिए 25 साल।

CDS बनने के लिए हाइट ?

CDS एग्जाम के लिए height की एक निर्धारित सीमा है जो महिला और पुरुष  के लिए अलग - अलग  होती है पुरुष उम्मीदवारों के लिए मिनिमम ऊंचाई 157.5 सेमी (5 फीट 2 इंच) है जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए यह 152 सेमी (5 फीट) है।

CDS परीक्षा की तैयारी करते समय यह महत्वपूर्ण है कि आप न केवल शारीरिक फिटनेस पर ध्यान दें, बल्कि लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू की तैयारी भी करें।


अप्लाई कैसे करें?

इसके लिए सिर्फ अविवाहित कैंडिडेट्स ही apply कर सकते है CDS परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को UPSC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा अप्लाई करने की आखरी तारीख आमतौर पर सितंबर या अक्टूबर में होती है।


CDS की सैलरी कितनी होती है ?

CDS परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को कैडेट ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह 56,100 रुपये का स्कालरशिप दिया जाता है

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें लेवल 10 के मैट्रिक्स के अनुसार वेतन दिया जाता है।


CDS सिलेक्शन प्रोसेस

CDS परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है

लिखित परीक्षा -  लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं

पेपर 1 - सामान्य अध्ययन (200 अंक)

पेपर 2 - सैन्य अध्ययन (200 अंक)

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को SSB interview के लिए बुलाया जाता है।

SSB इंटरव्यू  में पांच दिन का प्रोग्राम होता है इस program में कई तरह के टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होते हैं।

इसके बाद SSB इंटरव्यू में pass होने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सशस्त्र बलों में कमीशन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है।


CDS बनने के लिए कुछ उपयोगी सुझाव।

  1. CDS परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी किताबें और मॉक टेस्ट दें।
  2. नियमित रूप से study करें और समय मैनेजमेंट पर ध्यान दें।
  3. SSB इंटरव्यू के लिए प्रैक्टिस करें।


निष्कर्ष।

CDS एक प्रतिष्ठित परीक्षा है जो भारतीय सशस्त्र बलों में कमीशन अधिकारी के रूप में शामिल होने का अवसर प्रदान करती है इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की आवश्यकता होती है इस आर्टिकल में मैंने आपको cds kaise bane इसके बारे में जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Footer Post Ad

Ads Area