Header Ads Area

Air Force में नर्स कैसे बने जानिए सैलरी, योग्यता और काम

अगर आप देशसेवा करने के साथ-साथ नर्सिंग का पेशा भी अपनाना चाहती हैं तो भारतीय वायु सेना (IAF) में नर्स बनने का ऑप्शन आपके लिए एकदम सही है IAF में नर्सिंग एक सम्मानजनक और चुनौतीपूर्ण करियर है जो आपको देश की सेवा करने और मरीजों की देखभाल करने का अवसर प्रदान करता है।

यहां IAF में नर्स बनने के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

how to become an air force nurse
Air Force में नर्स कैसे बने


Air Force में नर्स कैसे बने ?

भारतीय वायु सेना (IAF) में नर्सिंग एक सम्मानजनक और चुनौतीपूर्ण करियर ऑप्शन है यह उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो देश की सेवा करना चाहती हैं और साथ ही साथ एक सफल और rewarding career भी बनाना चाहती हैं।


Air Force में नर्स बनने के लिए योग्यता

  •  आपको 12वीं कक्षा विज्ञान विषय (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) में कम से कम 50% अंकों के साथ pass  होना चाहिए।
  •  आपको भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc. नर्सिंग की डिग्री प्राप्त करनी होगी।
  •  अंग्रेजी भाषा में न्यूनतम 50% अंक।
  •  अविवाहित महिलाएं ही apply कर सकती हैं।
  •  उम्र 17 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
  • न्यूनतम ऊंचाई 157.5 सेमी और 45 किलोग्राम वजन हो।
  • आपको  शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • अंग्रेजी भाषा में अच्छी समझ और बोलने की क्षमता हो।


Air Force में नर्स बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों को IAF द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में पास होना होगा।

लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, अंग्रेजी भाषा और नर्सिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

इंटरव्यू में उम्मीदवार के व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और नर्सिंग के प्रति रुचि का आकलन किया जाता है।

मेडिकल टेस्ट - उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट में भी पास होना होगा।



Air Force में नर्स की ट्रेनिंग 

 चयनित उम्मीदवारों को IAF के अलग -अलग मेडिकल संस्थानों में ट्रेनिंग दी जाती है।

 ट्रेनिंग अवधि 3 साल की होती है।

 ट्रेनिंग के दौरान, उम्मीदवारों को नर्सिंग के अलग - अलग पहलुओं जैसे कि मरीजों की देखभाल, प्राथमिक चिकित्सा, ऑपरेशन थिएटर में काम करना आदि सिखाया जाता है।


Air Force में नर्स की सैलरी कितनी होती है ?

 IAF में नर्सों को वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अनुसार दिया जाता है वेतनमान ₹56,100 से  ₹1,77,500 प्रति महीना है।

  1. लेफ्टिनेंट नर्स की सैलरी - ₹56,100 - ₹1,77,500 प्रति माह होती है।
  2. फ्लाइट लेफ्टिनेंट नर्स की सैलरी -  ₹61,300 - ₹1,91,600 प्रति माह होती है।
  3. स्क्वाड्रन लीडर नर्स की सैलरी -  ₹70,000 - ₹2,07,100 प्रति माह होती है।

 वेतन के अलावा, नर्सों को कई भत्ते भी दिए जाते हैं जैसे कि चिकित्सा भत्ता, राशन भत्ता, HRA आदि।


Air Force में नर्स को कौन - कौनसे काम करने होते है ?

  •  IAF में नर्सों को अलग - अलग  मेडिकल संस्थानों जैसे कि अस्पतालों, क्लीनिकों, डिस्पेंसरी आदि में काम करना होता है।
  • वे मरीजों की देखभाल, प्राथमिक चिकित्सा, ऑपरेशन थिएटर में काम करना, दवाएं वितरित करना आदि का काम करती हैं।
  •  IAF में नर्सों को आपातकालीन स्थितियों में भी काम करना पड़ सकता है।
  • वायु सेना अस्पतालों और क्लीनिकों का मैनेजमेंट

एयर फाॅर्स में नर्स बनने के लिए अप्लाई कैसे करे ?

वायु सेना की official वेबसाइट (indianairforce.nic.in) या वायु सेना भर्ती वेबसाइट (airmenselection.cdac.in) से आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

आवेदन पत्र को ध्यान से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न करें।

आवेदन पत्र को निर्धारित तिथि से पहले निर्धारित पते पर भेजें।

यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए है।

वायु सेना में नर्सिंग के लिए अप्लाई करने से पहले, कृपया ऑफिसियल  वेबसाइटों पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।


निष्कर्ष।

इस आर्टिकल में मैंने आपको Airforce में Nurse कैसे बने इसके बारे में बताया IAF में नर्स बनना देशसेवा करने और नर्सिंग का पेशा अपनाने का एक शानदार अवसर है अगर आप देश की सेवा करने और मरीजों की देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो IAF में नर्स बनने के लिए अप्लाई  कर सकते हैं।

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Footer Post Ad

Ads Area