अगर आप ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती है तो करे यह कोर्स

अगर आपके मन में भी ब्यूटी पार्लर खोलने को विचार आया है और आप यह जानना चाहती है कि ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाली हूं।

Beauty पार्लर खोलने के लिए कौनसा कोर्स करे ?

ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?


महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर का काम एक ऐसा काम है जिन्हे महिलाएं सबसे ज्यादा पसंद करती और करे भी क्यों न क्योंकि उन्हें सुंदर दिखने का शौक होता है और इस सुंदरता को बनाए रखने के लिए महिलाएं हजारों रुपए खर्च भी कर देती है

इसलिए Beauty parlour की मांग हमेशा बनी रहती है खासकर सदियों वाले सीजन में अगर आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना चाहती हैं और अपना बिजनेस करना चाहती है तो आपको इसके लिए Beauty Parlour का कोर्स करना चाहिए 

ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आप कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स कर सकती है इस कोर्स में आपको मेकअप हेयर स्टाइलिंग, नेल आर्ट, स्किन केयर और कई अलग अलग ब्यूटी सर्विस के बारे में सिखाया जाता है।

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के लिए योग्यता ?

  • कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए आपको 12वी पास होना चाहिए 
  • इसके बाद आप कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा कर सकती है या डिप्लोमा इन ब्यूटी कोर्स कर सकती है

ब्यूटी पार्लर का कोर्स कहां से करे?

ब्यूटी पार्लर का कोर्स आप प्राइवेट या सरकारी इंस्टीट्यूट से कर सकती है इन इंस्टीट्यूट में आपको कई तरह के कोर्स मिलते है जैसे बेसिक, एडवांस, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स आप अपने बजट, योग्यता और इंटरेस्ट के अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकती है और Beauty Parlour का कोर्स कर सकती है। 

Beauty पार्लर का कोर्स कितने साल का होता है और इसकी फीस 

ब्यूटी पार्लर का कोर्स 3 महीने से लेकर 1 साल तक का हो सकता है यह डिपेंड करता है कि आप कौनसा कोर्स कर रही है 

अगर आप ब्यूटी पार्लर का बेसिक लेवल का कोर्स करती है तो यह कोर्स 3 महीने में पूरा हो जाता है
अगर आप ब्यूटी पार्लर का एडवांस डिप्लोमा कोर्स करती है तो इस कोर्स को करने में 6 महीने से 1 साल का समय लग सकता है

ब्यूटी पार्लर कोर्स की फीस की बात करे तो यह फीस कोर्स और कॉलेज के अनुसार अलग अलग हों सकती है आमतौर पर ब्यूटी पार्लर कोर्स की फीस 5000 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक हो सकती है।

भारत के टॉप ब्यूटी पार्लर कोर्स करवाने वाले इंस्टीट्यूट

  • Sir J.J. School Of Art, Mumbai
  • Institute Of Fine Arts, Varanasi
  • The Indian College Of Arts And Draftsmanship, Kolkata
  • Shahnaz Husain Beauty Academy
  • ISAS International Beauty School
  • VLCC Institute
  • Pearl Academy
  • Lakme Academy
  • Orane International
  • FAD International Academy
  • International Women Polytechnic-IWP

Beauty पार्लर कोर्स करने के क्या फायदे हैं?

  1. आपको ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिलती है
  2. ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के बाद आप अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकती है
  3. आप किसी बड़ी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकती है
  4. आप किसी बड़े ब्यूटी पार्लर में जॉब कर सकती है
  5. ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के बाद ब्यूटी इंडस्ट्री कंपनी जैसे B Blunt, Geetanjali, Monsoon, Tony and Guy, Lakme जैसी कंपनी में जॉब कर सकती हो 

निष्कर्ष ।

तो इस आर्टिकल में आपको Beauty Parlour खोलने के लिए कौनसा Course करे इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी अगर आपको इससे संबंधित अन्य जानकारी चाहिए तो मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर अपना सवाल जरूर बताएं।
अगर आप ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती है तो करे यह कोर्स अगर आप ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती है तो करे यह कोर्स Reviewed by Pintu on March 21, 2024 Rating: 5

No comments:

Apprenticeship

4/col-left/Apprentice
Powered by Blogger.