Header Ads Area

जानिए: D फार्मा के बाद जॉब और Salary पूरी जानकारी

अगर आपने भी D फार्मा की पढ़ाई पूरी की है या आप D फार्मा करने के बारे में सोच रहे है तो आपको यह भी जानना चाहिए कि इसके बाद आपको कौन सी नौकरी मिल सकती है और इस नौकरी में सैलरी कितनी होती है

D फार्मा एक ऐसा कोर्स होता है जिसमे ज्यादातर विद्यार्थी फार्मा सेक्टर में जा कर जॉब करना चाहते हैं आइए जानते हैं D Pharma के बाद जॉब और सैलरी के बारे में जानकारी 


D फार्मा के बाद जॉब और Salary


D फार्मा एक दो साल का डिप्लोमा कोर्स है जो 12वीं साइंस स्ट्रीम के बाद किया जा सकता है यह कोर्स फार्मास्युटिकल साइंस (दवाइयों के बारे में ज्ञान) की फील्ड में करियर शुरू करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है D फार्मा करने के बाद छात्रों को सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में जॉब के अवसर मिलते हैं।

D Pharma के बाद सरकारी नौकरी


D फार्मा करने के बाद छात्रों को सरकारी नौकरी के कई मौके मिलते हैं भारत सरकार के अलग अलग विभागों में जैसे कि आयुष मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, और रक्षा मंत्रालय में D फार्मा डिग्री धारकों के लिए कई पद उपलब्ध हैं इन पदों पर सैलरी आमतौर पर ₹25,000 से ₹50,000 प्रति माह के बीच होती है।

D फार्मा के बाद प्राइवेट नौकरी


D फार्मा करने के बाद छात्रों को प्राइवेट क्षेत्र में भी कई नौकरी के अवसर मिलते हैं जैसे कि दवा कंपनियों, अस्पतालों, और मेडिकल स्टोरों में D फार्मा डिग्रीधारकों की मांग हमेशा रहती है

इन पदों पर सैलरी आमतौर पर ₹25,000 से ₹40,000 प्रति माह के बीच होती है।

D फार्मा के बाद क्या बन सकते है ?

  • फार्मासिस्ट
  • फार्मास्युटिकल रिसर्चर
  • फार्मास्युटिकल मार्केटिंग
  • फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट
  • फार्मास्युटिकल क्वॉलिटी कंट्रोल

D फार्मा करने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?

आपको 12वीं साइंस स्ट्रीम से कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
आपकी उम्र कम से कम 16 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

D फार्मा करने के लिए फीस कितनी लगती है ?


D फार्मा कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है सरकारी कॉलेजों में D Pharma की फीस आमतौर पर प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में कम होती है।

सरकारी कॉलेज में D Pharma Course की 2 साल की फीस 15000 रुपए से 20000 तक हो सकती है

प्राइवेट कॉलेज में D फार्मा कोर्स की 2 साल की फीस 50000 रुपए से 1 लाख रूपए तक हो सकती है 

दोस्तों D फार्मा कोर्स की फीस आपके कॉलेज और स्थान पर डिपेंड करती है ।


निष्कर्ष।

दोस्तो D फार्मा एक अच्छा करियर ऑप्शन है यह कोर्स छात्रों को फार्मास्युटिकल साइंस के क्षेत्र में एक सफल करियर बनाने में मदद कर सकता है D फार्मा करने के बाद छात्रों को सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में नौकरी के कई अवसर मिलते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Footer Post Ad

Ads Area