Header Ads Area

Store Keeper क्या होता है जानिए: स्टोर कीपर योग्यता सैलरी और जॉब जिम्मेदारियां

हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Store Keeper Kya Hota hai और स्टोर कीपर कोर्स, स्टोर कीपर जॉब जिमेदारिया, Store Keeper की Salary के बारे में पूरी जानकारी।

स्टोर कीपर की जॉब जिम्मेदारियां
Store Keeper Job


स्टोर कीपर क्या होता है?

स्टोर कीपर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो किसी कंपनी या संगठन के स्टोर या वेयरहाउस में सामानों और सामग्रियों के स्टोर, मैनेजमेंट और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होता है।

स्टोर कीपर का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि स्टोर में रखी गई सभी सामग्री सुरक्षित, व्यवस्थित और आसानी से उपलब्ध हो।

स्टोर कीपर बनने के लिए योग्यता

स्टोर कीपर बनने के लिए किसी विशेष शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है हालांकि ज्यादातर कंपनियां न्यूनतम 10वी पास की योग्यता मांगती हैं इसके अलावा, स्टोर कीपर के लिए कुछ प्रैक्टिकल स्किल भी महत्वपूर्ण होती हैं, जैसे:

  • संगठनात्मक कौशल (organisational skills)
  • अकाउंटिंग स्किल
  • कंप्यूटर स्किल
  • कम्युनिकेशन स्किल्स


स्टोर कीपर की सैलरी कितनी होती हैं 

स्टोर कीपर की सैलरी कंपनी, organisation और experience के आधार पर अलग-अलग होती है। एक फ्रेशर स्टोर कीपर की सैलरी आमतौर पर 10,000 रुपये से 20,000 रुपये प्रति महीना के बीच होती है एक्सपीरियंस के साथ सैलरी बढ़कर 30,000 रुपये से 50,000 रुपये प्रति महीना तक हो सकती है।


स्टोर कीपर की जॉब जिम्मेदारियां

  1. स्टोर में सामानों और सामग्रियों को स्टोर करना
  2. सामानों और सामग्रियों का लेखा-जोखा रखना
  3. सामानों और सामग्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना
  4. सामानों और सामग्रियों की क्वॉलिटी की जांच करना
  5. सामानों और सामग्रियों का आवंटन (बंटवारा) और वितरण (व्यवस्था) करना
  6. स्टोर की सफाई और व्यवस्था बनाए रखना
  7. सामान और सामग्री के लिए ऑर्डर करना
  8. सामान और सामग्री के लिए बिल बनाना

स्टोर कीपर बनने के लिए क्या करें?

स्टोर कीपर बनने के लिए आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंपनी या आर्गेनाइजेशन में स्टोर कीपर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा, आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्टोर कीपिंग का कोर्स भी कर सकते हैं।

स्टोर कीपर के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?

स्टोर कीपर के लिए कोई विशेष योग्यता की आवश्यक नहीं होती है लेकिन कुछ कम्पनियों में 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी हो सकता है।

स्टोर कीपर को कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए ताकि वह सामान की रिकॉर्ड और लेखा-जोखा को ऑनलाइन रख सके।

Store Keeper को अपने काम के लिए आवश्यक सामग्री जैसे बारकोड स्कैनर, लेबल मेकर, वेटिंग मशीन, आदि का उपयोग करना आना चाहिए।

स्टोर कीपर के लिए कुछ प्रोफेशनल कोर्सेज भी उपलब्ध हैं जो उन्हें अपने काम को बेहतर तरीके से करने में मदद करते हैं।

इन course में स्टोर कीपिंग को अलग अलग side में शिक्षा दी जाती है जैसे कि सामान की खरीद, स्टोर करना, वितरण, लेखा-जोखा, इन्वेंटरी कंट्रोल, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, रिटेल मैनेजमेंट, आदि।

इन course की अवधि 6 महीने से 2 साल तक हो सकती है और इनकी फीस अलग अगल संस्थानों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

स्टोर कीपर कोर्स

  • डिप्लोमा इन पर्चेसिंग एंड स्टोर कीपिंग टेक्नीशियन कोर्स
  • डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट
  • बैचलर डिग्री इन रिटेल मैनेजमेंट
  • बैचलर डिग्री इन फैशन रिटेल मैनेजमेंट
  • एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट
  • पीजी डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट
  • पीजी डिप्लोमा इन फैशन रिटेल मैनेजमेंट
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन रिटेल स्टोर मैनेजमेंट
  • एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन रिटेल स्टोर मैनेजमेंट

क्या स्टोर कीपर बिना कोई कोर्स के भी स्टोर कीपर बन सकते हैं?

हां, स्टोर कीपर बिना कोई कोर्स के भी बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए और कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।

लेकिन स्टोर कीपर कोर्स करने से आपको अपने काम को बेहतर तरीके से करने और अपने करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।

निस्कर्ष।

दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको Store Keeper क्या होता है और स्टोर कीपर कोर्स, काम और सैलरी के बारे में जानकारी देने की कोशिश की मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा

स्टोर कीपर एक महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी वाली post है स्टोर कीपर की योग्यता और एक्सपीरिएंस के आधार पर आपको अच्छी सैलरी और करियर के अवसर मिल सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Footer Post Ad

Ads Area