Header Ads Area

Bajaj Finance में जॉब कैसे पाए और कमाए 60 हजार महीना

बजाज फाइनेंस भारत की सबसे बड़ी (NBFC) नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल  कंपनियों में से एक है इस कंपनी का मुख्यालय पुणे में है और इसकी स्थापना 1987 में हुई थी Bajaj Finance के पास 294 से ज़्यादा Customer Branches, 497 Rural Locations, 49,000+ Distribution Points और  4.92 Million Customers हैं।

यह कई प्रकार के फाइनेंसियल प्रोडक्ट्सऔर सर्विसेज की पेशकश करती है, जिसमें लोन, बीमा, इन्वेस्टमेंट और मनी मैनेजमेंट शामिल है Bajaj फाइनेंस में जॉब पाना कई युवाओं का सपना होता है अगर आप भी बजाज फाइनेंस में जॉब पाना चाहते हैं, तो यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं: Bajaj Finance Limited में 'Career Grows When Companies Grow'  की Philosophy है?

आइये जानते है पूरी जानकारी।

bajaj finance job contact number
bajaj finance career


Table of Contents (toc)


Bajaj Finance में जॉब कैसे पाए ?

बजाज फाइनेंस में कई प्रकार की जॉब्स उपलब्ध हैं सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आप किस प्रकार की जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं इसके लिए आपको अपनी योग्यताओं और अनुभव का आकलन करना होगा।

Bajaj Finance में कौनसी पोस्ट होती हैं ?

  1. ब्रांच मैनेजर - ब्रांच के संचालन और मैनेजमेंट का काम देखते हैं।
  2. लोन अधिकारी - लोन संबंधित सर्विसेज का मैनेजमेंट करते हैं।
  3. कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव - ग्राहकों की सहायता और सेवा प्रदान करते हैं।
  4. फाइनेंस एडवाइजर - फाइनेंसियल सलाह और इन्वेस्ट संबंधित गाइडेंस करते हैं।
  5. मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव - मार्केटिंग और प्रचार संबंधित काम करते हैं।

ये कुछ मुख्य पोस्ट हैं जो बजाज फाइनेंस में पाई जाती है इसके अलावा भी अन्य कई पोस्ट होती हैं जो कंपनी के अलग - अलग डिपार्टमेंट में आवश्यकता के अनुसार होती हैं।


Bajaj Finance में जॉब के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

Bajaj Finance में जॉब के लिए सबसे महत्वपूर्ण फ़ैक्टर है क्वालिफिकेशन, Bajaj Finance में जॉब Role  के हिसाब से योग्यता अलग-अलग होती है।

  • आपके पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • आपके पास ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। 
  • आपको बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
  • आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए। 
  • आपको कस्टमर सर्विस और सेल्स में इंटरेस्ट होना चाहिए।
  • कुछ जॉब रोल के लिए आपको MBA की डिग्री या रिलेवेंट एक्सपीरियंस भी होना चाहिए इसके लिए आपको Specific जॉब रोल के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना होगा Bajaj Finance की ऑफिसियल वेबसाइट पर।

Bajaj Finance में जॉब कैसे अप्लाई करे ?

सबसे पहले आपको बजाज फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट www.bajajfinserv.in पर विजिट करना होगा। 

फिर आपको बजाज फाइनेंस Careers ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

फिर आपको HR, Admin, Payments, Web Business & Marketing and FD Jobs or Other Jobs सेक्शन में Choose करना होगा।

इसके बाद आपको अपने क्वालिफिकेशन और इंटरेस्ट के हिसाब से सूटेबल जॉब रोल सेलेक्ट करना होगा।

फिर आपको अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करना होगा और अपना रिज्यूमे अपलोड करना होगा।

फिर आपको इंटरव्यू प्रोसेस क्लियर करना होगा।

इंटरव्यू प्रोसेस में आपको अपने स्किल और नॉलेज को दिखाना होगा और कंपनी के कल्चर और वैल्यूज को समझना होगा इंटरव्यू प्रोसेस जॉब रोल के हिसाब से अलग - अलग हो सकता है।

सिलेक्शन प्रोसेस

सिलेक्शन Process में आमतौर पर लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन, एचआर राउंड शामिल होता है।

लिखित परीक्षा

यह परीक्षा आपकी सामान्य ज्ञान, तर्क, और भाषा कौशल का आकलन करती है।

इंटरव्यू

यह एक पर्सनल इंटरव्यू होगा जिसमें आपको अपनी योग्यता, अनुभव, और कौशल के बारे में प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

एचआर राउंड

यह अंतिम चरण है जिसमें आपको कंपनी की पॉलिसी और नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अगर आप इन सभी स्टेप्स को pass कर लेते हैं तो आपको बजाज फाइनेंस में जॉब मिल जाएगी

Bajaj Finance की Job में सैलरी कितनी होती है ?

Bajaj Finance में जॉब करने वालों की सैलरी का औसत वार्षिक वेतन INR 6.5 लाख रूपए है यह सैलरी आपकी पोस्ट, एक्सपीरियंस, स्थान और विभाग के आधार पर अलग - अलग हो सकती है।

यहाँ कुछ मुख्य पोस्टो की सैलरी के बारे में जानकारी दी गई है 

  1. Sales Manager:- INR 4.9 लाख /year
  2. Sales Executive:- INR 2.3 लाख /year
  3. Credit Manager:- INR 5.4 लाख /year
  4. Operations Executive:- INR 2.5 लाख /year
  5. Regional Sales Manager:- INR 18.8 लाख /year

Bajaj Finance में जॉब Benefits क्या - क्या हैं ?

Bajaj Finance एक तेजी से बढ़ती कंपनी है और इसके साथ ही कई अवसर मिलते हैं Bajaj Finance अपने कर्मचारियों को प्रमोशन और आंतरिक जॉब ट्रांसफर जैसी नीतियों का लाभ देता है, जो उनके करियर की गति और पूरा करने में मदद करता है।

Mediclaim Policy

Bajaj Finance इस पॉलिसी के माध्यम से अपने कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा लाभ प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य मेडिकल प्रोसेस के दौरान फाइनेंसियल सहायता प्रदान करना है।

Term Insurance Policy

Bajaj Finance इस पॉलिसी के माध्यम से अपने कर्मचारियों को Life Insurance जैसे Benefits प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य संबंधित कर्मचारी की मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में उसके परिवार को फाइनेंसियल सहायता प्रदान करना है।

बजाज फाइनेंस में जॉब पाने के लिए कुछ टिप्स

  1. अपनी शैक्षिक योग्यता और जॉब एक्सपीरियंस के प्रमाण पत्र तैयार रखें।
  2. अपनी Resume और Cover Letter को अच्छी तरह से तैयार करें।
  3. कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करें।
  4. इंटरव्यू के लिए अच्छी तरह से तैयारी करें।
  5. आत्मविश्वास से भरे रहें और पॉजिटिव सोच रखें।

अपने Resume और Cover Letter को अपडेट करें ताकि वे बजाज फाइनेंस में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए suitable हों अपने Resume में अपनी योग्यताओं, अनुभव और skill को हाइलाइट करें Cover Letter में बताएं कि आप बजाज फाइनेंस में जॉब क्यों करना चाहते हैं और आप कंपनी के लिए क्या योगदान कर सकते हैं।


निष्कर्ष।

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Bajaj Finance में जॉब कैसे पाए,  और बजाज फाइनेंस  में सैलरी योग्यता अप्लाई करने के बारे में जानकारी दी दोस्तों बजाज फाइनेंस में जॉब पाना आसान नहीं है, लेकिन अगर आप मेहनत करते हैं और तैयारी करते हैं, तो आप सफल हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Footer Post Ad

Ads Area