IIT क्या होता है और आईआईटी कितने साल का कोर्स होता है

अगर आप इंजीनियरिंग, साइंस और टेक्नोलॉजी की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको IIT के बारे में जरूर जानना चाहिए आइए जानते हैं IIT के बारे में पूरी जानकारी।






Table of Contents (toc)

IIT क्या होता है ?

IIT का मतलब "भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान" (Indian Institute of Technology) होता है जो हमारे देश में 20 से ज्यादा हैं। यह भारत में इंजीनियरिंग, साइंस और टेक्नोलॉजी की फील्ड में उच्च शिक्षा के लिए सबसे बेस्ट संस्थानों में से एक है। यह भारत सरकार दुवारा स्थापित किये गए संस्थान हैं IITs पूरे भारत में स्थित हैं और अलग - अलग विषयों में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टर लेवल के कोर्स प्रदान करते हैं।

आईआईटी कितने साल का कोर्स होता है?

IIT में कई प्रकार के कोर्स सिलेबस उपलब्ध हैं, जिनकी अवधि अलग - अलग होती है कुछ सामान्य प्रोग्राम में शामिल हैं:

  1. B.Tech - यह इंजीनियरिंग का ग्रेजुएट लेवल का प्रोग्राम है जो 4 साल का होता है बीटेक में इंजीनियरिंग के अलग - अलग फील्ड जैसे कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग आदि शामिल हैं।
  2. M.Tech - यह इंजीनियरिंग का पोस्टग्रेजुएट लेवल का प्रोग्राम है जो 2 साल का होता है।
  3. M.Sc. - यह साइंस का पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम है जो 2 साल का होता है।
  4. PhD - पीएचडी (डॉक्टर ऑफ फिलॉसोफी) यह डॉक्टरेट प्रोग्राम है जो 3 से 5 साल का होता है।
  5. एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) - एमबीए का कोर्स 2 साल का होता है (इससे पहले आपको 3 साल का ग्रेजुएशन करना जरूरी है)
  6. एमडीएस (मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी) यह कोर्स 3 साल का होता है
  7. एमडी (मास्टर ऑफ डॉक्टर) - यह कोर्स 3 साल का होता है
  8. एमफिल (मास्टर ऑफ फिलॉसोफी) एमफिल का कोर्स 2 साल का होता है

IIT करने से कौनसी जॉब मिल सकती है?

आईआईटी के कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को अलग अलग फील्ड में हाई लेवल की जॉब मिल सकती हैं जैसे कि सरकारी सेवा, कंपनियां में इंजीनियरिंग, टीचिंग, रिसर्च या अपना बिजनेस कर सकते है।


आईआईटी करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?


आपको 12वी साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, मैथ) सब्जेक्ट से पास करनी होगी 

आईआईटी में एडमिशन के लिए आपके 75% मार्क्स होने चाहिए एसटी (ST) या एससी (SC) केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए मार्क्स में छूट दी गई है (65% मार्क्स)

इसके बाद आपको जेईई मुख्य (JEE Main) और जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) नाम की दो नेशनल लेवल के एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेना होगा जो कि आईआईटी में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती हैं।


आपको जेईई main एग्जाम में अच्छे अंकों से पास होना होगा ताकि आप जेईई एडवांस्ड एग्जाम में शामिल होने के लिए योग्य हों।

JEE Main Exam में शामिल होने वाले छात्रों में से केवल टॉप 2.5 लाख छात्र ही जेईई एडवांस्ड एग्जाम में भाग ले सकते हैं।

इसके बाद आपको जेईई एडवांस्ड एग्जाम में पास होना होगा ताकि आप आईआईटी में दाखिला पाने के लिए अपनी पसंद के ब्रांच और संस्थान को सेलेक्ट कर सकें।

जेईई एडवांस्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों में से केवल 10,000 से 15,000 छात्र ही आईआईटी में दाखिला ले पाते हैं।

IIT सिलेक्शन प्रोसेस

आईआईटी में दाखिला पाने के लिए आपको जेईई (जॉइंट इंट्रेंस एक्जाम) में भाग लेना होगा जो कि दो चरणों में होता है:

जेईई मेन (JEE Main) और जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced)

जेईई मेन में आपको फिजिक्स,  कैमिस्ट्री और मैथ के प्रश्नों का जवाब देना होगा जो कि आपकी 12वीं कक्षा के सिलेबस से आते हैं।

दोस्तो जेईई मेन में लगभग 10 लाख से अधिक उम्मीदवार हर साल भाग लेते हैं जिनमें से केवल 2.5 लाख उम्मीदवार ही जेईई एडवांस्ड के लिए योग्य होते हैं।

जेईई एडवांस्ड में आपको फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ  और आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड के प्रश्नों का जवाब देना 
होता है 

जो कि आपकी 12वीं कक्षा के सिलेबस से आते हैं।

जेईई एडवांस्ड में फिर से लगभग 1.6 लाख उम्मीदवार भाग लेते हैं जिनमें से केवल 10,000 से 15,000 तक  उम्मीदवार ही आईआईटी में दाखिला पा पाते हैं।


जेईई एडवांस्ड में पास होने के बाद आपको जोसा (जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) के माध्यम से आईआईटी में अपनी पसंद की ब्रांच और संस्थान को सेलेक्ट करना होगा जो कि आपके रैंक, कोटा और सीटों की उपलब्धता के आधार पर होता है।

कई छात्र यह सोचते है कि अगर वे जेईई मेन परीक्षा में अच्छा करके अच्छा रैंक लाते हैं लेकिन जेईई एडवांस्ड परीक्षा में वे अच्छा नहीं कर पाते या उनका रैंक अच्छा नहीं आता तो उनका क्या होगा?

मैं आपको बता दूं कि अगर आप जेईई मेन में अच्छा रैंक लाते हैं तो आपको NIT कॉलेज में पढ़ने का मौका मिलेगा।

भारत में कुल 31 एनआईटी कॉलेज हैं और 23 आईआईटी कॉलेज हैं एनआईटी कॉलेज भी बहुत अच्छे होते हैं आईआईटी के बाद, एनआईटी ही सबसे अच्छे होते हैं।


आईआईटी एग्जाम कब होता है ?

आईआईटी एग्जाम दो चरणों में होता है

  1. जेईई मेन (JEE Main) 
  2. जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced)

1. जेईई मेन एक ऑनलाइन एग्जाम है, जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है इसमें Physics, Chemistry और Math के प्रश्न पूछे जाते हैं।

इस एग्जाम का लक्ष्य आईआईटी, एनआईटी, आईआईटी, आदि में एडमिशन के लिए योग्यता प्रदान करना है।

जेईई मेन की परीक्षा हर साल जनवरी और अप्रैल महीने में होती है।

2. जेईई एडवांस्ड एक ऑफलाइन एग्जाम है जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) द्वारा आयोजित किया जाता है।

इसमें Physics, Chemistry, Math और आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड के प्रश्न पूछे जाते हैं।

इस एग्जाम का लक्ष्य आईआईटी में दाखिले के लिए रैंकिंग प्रदान करना है जेईई एडवांस्ड का एग्जाम हर साल मई महीने में होता है।


आईआईटी कोर्स की फीस कितनी होती है ?

आईआईटी के कोर्स की फीस अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग हो सकती है लेकिन आम तौर पर यह फीस 2 लाख से 10 लाख रुपये तक की हो सकती है।


आईआईटी टॉप कॉलेज कौन कौनसे है?


1. आईआईटी मद्रास - यह भारत का सबसे अच्छा इंजीनियरिंग संस्थान है जिसकी स्थापना 1959 में हुई थी इसमें कई तरह के इंजीनियरिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं।

2. आईआईटी दिल्ली - यह भारत का दूसरा सबसे अच्छा इंजीनियरिंग संस्थान है जिसकी स्थापना 1961 में हुई थी इसमें भी कई तरह के इंजीनियरिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं।

3. आईआईटी बॉम्बे - यह भारत का तीसरा सबसे अच्छा इंजीनियरिंग संस्थान है जिसकी स्थापना 1958 में हुई थी इसमें भी कई तरह के इंजीनियरिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं।

4. आईआईटी खड़गपुर - यह भारत का सबसे पुराना आईआईटी संस्थान है जिसकी स्थापना 1951 में हुई थी इसमें भी कई तरह के इंजीनियरिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं।

5. आईआईटी रुड़की - यह भारत का छठा आईआईटी संस्थान है इसमें भी कई तरह के इंजीनियरिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं।

6. आईआईटी गुवाहाटी - यह भारत का सातवां आईआईटी संस्थान है जिसकी स्थापना 1994 में हुई थी इसमें भी कई तरह के इंजीनियरिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं।

7. आईआईटी हैदराबाद - यह भारत का आठवां आईआईटी संस्थान है जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी इसमें भी कई तरह के इंजीनियरिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं।

8. आईआईटी रुपनगर - यह भारत का नौवां आईआईटी संस्थान है जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी इसमें भी कई तरह के इंजीनियरिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं।

9. आईआईटी भुवनेश्वर - यह भारत का दसवां आईआईटी संस्थान है जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी इसमें भी कई तरह के इंजीनियरिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं।

10. आईआईटी इंदौर - यह भारत का ग्यारहवां आईआईटी संस्थान है जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी इसमें भी कई तरह के इंजीनियरिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं।


IIT करने के क्या फायदे है ?

आईआईटी से आपको देश और विदेश की कंपनियों में नौकरी करने का मौका मिलता है जो आपको अच्छी सैलरी और ग्रोथ के साथ-साथ सम्मान भी देती हैं।

आईआईटी से आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार अलग अलग कोर्सेज और ब्रांचेज को सेलेक्ट करने का अवसर मिलता है जो आपके करियर को बेहतर बनाता है।

आईआईटी से आपको कई प्रकार की स्कॉलरशिप, फेलोशिप की सुविधा मिलती है जो आपकी आर्थिक सहायता करती है।

आईआईटी से आपको देश के बेहतरीन प्रोफेसरों से सीखने का मौका मिलता है जो आपको न केवल थ्योरी, बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज भी देते हैं।

आईआईटी से आपको विश्व-स्तरीय सुविधाएं मिलती हैं, जैसे कि आधुनिक लैबोरेटरी, पुस्तकालय, वर्कशॉप, खेलकूद, छात्रावास, आदि।

आईआईटी करने से आपको हाई लेवल की शिक्षा मिलती है जो आपको अलग अलग इंजीनियरिंग फील्ड में योग्यता प्रदान करती है।

IIT करने के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है ?

IIT के बाद सैलरी कई factors पर depend करती है जैसे आपकी योग्यता, काम, कंपनी और स्थान

IIT से ग्रेजुएट करने वाले छात्रों को औसतन 10 से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष की सैलरी मिल सकती है कुछ छात्रों को 20 लाख रुपये या उससे अधिक की सैलरी भी मिल सकती है।

  • कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग - 15 से 20 लाख रुपये प्रति वर्ष
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग -  10 से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 10 से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष
  • सिविल इंजीनियरिंग - 8 से 12 लाख रुपये प्रति वर्ष
  • रसायन इंजीनियरिंग - 8 से 12 लाख रुपये प्रति वर्ष
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये केवल अनुमानित सैलरी हैं वास्तविक सैलरी ऊपर बताए गए फैक्टर पर डेपेंड करेगी।


दोस्तों यह थी IIT के बारे में जानकारी इस आर्टिकल में मैंने आपको IIT क्या होता है, टॉप 10 आईआईटी कॉलेज,आईआईटी कितने साल का कोर्स होता है इसके बारे में जानकारी दी उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर आपको IIT से सम्बंधित अन्य जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.